CTET Cutoff 2023: जानें इस बार कितना रहेगा कटऑफ़, कैसे मिलेगी शिक्षक की नौकरी?

Spread the love

CTET 2023 Expected Cutoff Marks: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट परीक्षा के 17वें संस्करण का आयोजन 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन पेन पेपर मोड में किया जा चुका है. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी अब प्रोविजनल आंसर-की तथा कट-ऑफ अंक जानने का इंतजार कर रहे हैं. इस आर्टिकल में हम इस वर्ष के संभावित कट ऑफ तथा पिछली परीक्षा के कटऑफ की जानकारी शेयर कर रहे हैं.

सीटेट परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को मिलेगा सर्टिफिकेट

आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा के दो पेपर आयोजित किए गए थे ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं वे पेपर वन में शामिल हुए थे, जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी paper-2 में शामिल हुए थे.

बता दें कि इन दोनों ही पेपर में निर्धारित कटऑफ अंक समान है, अभ्यर्थी को परीक्षा में सफलता पाने के लिए कम से कम 60% अंक ( 55% रिजर्व कैटिगरी) लाने होंगे. कट ऑफ अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को सीबीएसई द्वारा सीटेट सर्टिफिकेट दिया जाएगा.जिसे कैंडिडेट Digilocker एप्लीकेशन के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे.

CTET 2023 Exam Expected Cut-off Marks Category-wise

20 अगस्त को आयोजित हुई CTET परीक्षा के संभावित cut-off अंक नीचे टेबल में दिये गये है.

CategoryExpected Cutoff 2023 (Out of 150 Marks)
General90 to 92
OBC82 to 87
SC82 to 85
ST82 to 85

पिछली परीक्षाओं के Cutoff अंक:

सीबीएसई द्वारा आयोजित की गई विगत सीटेट परीक्षाओं के कटाव अंक नीचे टेबल में दिए गए हैं.

CategoryCTET Cut-off 2022CTET Cut-Off 2021CTET Cut-off 2019 DecemberCTET Cut-off 2019 July
OBC90858790
SC82.5808582.5
General82.5878082.5
ST82.5808082.5

सीटेट परीक्षा पास करने के बाद क्या करें? कैसे मिलेगी सरकारी शिक्षक की नौकरी 

ऐसे अभ्यर्थी जो सीटेट परीक्षा पास कर लेते हैं उनके मन में यह सवाल आता है कि वह परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद आगे क्या करें?  तो आपको बता दें कि सीटेट एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसे पास करने के बाद सीधे सरकारी स्कूल शिक्षक की नौकरी नहीं मिलती है. सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय,  नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल  आदि शैक्षणिक संस्थाओं में  निकलने वाली शिक्षक भर्तियों में आवेदन करने की पात्र होते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट  गेस्ट इन शैक्षणिक संस्थाओं में निकलने वाले गेस्ट टीचर की पदों की भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें… (Career After CTET 2023: सीटेट पास करने के बाद कैसे क्या करें? कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी)

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Best Career Options After B.Sc: बीएससी के बाद ये 5 करियर ऑप्शन है बेस्ट, मिलेगी सफलता की गारंटी!

UPSSSC PET 2023: 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली यूपीएसएसएससी PET परीक्षा में पूछे जाएंगे GK/GS के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े


Spread the love

Leave a Comment