Site icon ExamBaaz

CTET 2021: सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी सैंपले पेपर, इस बार पूछे जाएंगे ऐसे प्रश्न

CTET 2021 Official sample paper

CBSE Release a official sample paper for ctet 2021 exam

CTET 2021 Official Sample Paper Download: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस साल के अंत मे याने कि दिसम्बर माह मे CTET परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। इस बार सीबीएसई ने CTET परीक्षा पैटर्न मे कुछ बदलाव किया है साथ ही, इस बार सीबीएसई द्वारा CTET परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड मे आयोजित की जाएगी। इसीके तहत सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नए एग्जाम पैटर्न पर आधारित सीटेट प्रश्नपत्र का नमूना जारी किया है। ऐसे में यदि आप सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आप सीटेट सैंपल पेपर का अभ्यास कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- CTET 2021 News Update सीटीईटी परीक्षा से जुड़े सभी नए अपडेट, देखे यहाँ

आपको बता दें कि सीबीएसई 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक सीटेट परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड में लेने जा रहा है इसीलिए उम्मीदवारों को नए परीक्षा पैटर्न से परिचित कराने के लिए बोर्ड ने यह मॉडल सैंपल पेपर जारी किया है। इसके साथ ही ऐसे आवेदक जिन्होंने पहले कभी ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है उन्हें कंप्यूटर आधारित सीबीटी परीक्षा से परिचित कराने के लिए सीबीएसई द्वारा फ्री मॉक टेस्ट ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है अधिक जानकारी के लिए यहा पढ़ें (CTET Official Mock test)

यहां से डाउनलोड करें- CTET 2021 Official Sample Paper Download

Step-1 CTET sample paper डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
Step-2 होम पेज पर दिए गए CTET Sample Paper link पर क्लिक करें
Step-3 CTET sample paper पीडीएफ फाइल मैं डाउनलोड होगी

pic. of CTET Sample paper 2021

यहां से करें डाउनलोड- CTET sample paper

CTET Exam: वर्ष 2011 से ली जा रही है सीटीईटी परीक्षा

केन्द्रीय शिक्षक भर्ती परीक्षा या CTET परीक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् (सीबीएसई) द्वारा आयोजित की जाती है| इस परीक्षा का आयोजन एक वर्ष में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित किया जाता है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा वर्ष 2011 से किया जा रहा है| वर्ष 2011 से सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी प्राप्त करनें के लिए CTET अनिवार्य हो गया है।

सीटेट (Central Teacher Eligibility Test) परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं पेपर 1 और पेपर 2, CTET 2021 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, कक्षा 1-5 के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर 1 देने की आवश्यकता होती है, जबकि पेपर 2 उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनना चाहते हैं। सभी कक्षाओं के छात्रों को, अर्थात 1-8 को पढ़ाने के लिए, पेपर 1 और 2 दोनों के लिए पास करना होता है

सीटीईटी सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूक्मार्क जरूर कर लेवे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

ये भी पढ़ें:

Exit mobile version