Site icon ExamBaaz

MP PATWARI EXAM 2023: हिंदी भाषा की इस प्रैक्टिस सेट से चेक करें मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी का लेबल

Spread the love

Hindi Practice Set For MP Patwari Exam : मध्यप्रदेश पटवारी एवं ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी है। जिसके लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हिंदी भाषा पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मददगार साबित होगा।

परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं हिंदी के यह प्रश्न

1. ‘पंडित’ का विलोम शब्द क्या है? 

(a) अन्यायी

(b) निरक्षर

(c) परुष

(d) मूर्ख

Ans- d 

2. हिंदी के किस रचनाकार को प्रथम भारत-भारती सम्मान मिला?

(a) अज्ञेय

(b) रामधारी सिंह दिनकर

(c) महादेवी वर्मा 

(d) हरिवंश राय बच्चन

Ans- c

3. ‘वह परसों ही जाने की तैयारी में है। – इस वाक्य में ‘परसों’ किस प्रकार का क्रियाविशेषण है? 

(a) स्थानवाचक क्रियाविशेषण 

(b) कालवाचक क्रियाविशेषण

(c) रीतिवाचक क्रियाविशेषण

(d) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण

Ans- b

4. काम-क्रोध मद लोभ इन चारों में से कितने – स्त्रीलिंग शब्द हैं?

(a) 1

(b) 2

(c) 0

(d) 3

Ans- c

5. ‘बदनसीब’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है? 

(a) नसीब

(b) ब

(c) बदन

(d) बद

Ans- d

6. बुढ़ापे ने उनका शरीर ——- बना दिया है। रिक्त स्थान के लिए कौन-सा विशेषण सर्वाधिक उपयुक्त है?

(a) अविचल 

(b) निर्भर

(c) जर्जर

(d) शांत

Ans- c

7. ‘प्यारे देशवासियो ! आप सबको स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएँ। इस वाक्य में ‘प्यारे – देशवासियो !’ में कौन-सा कारक है?

(a) संबंध कारक

(b) अधिकरण कारक

(c) कर्म कारक

(d) संबोधन कारक

Ans- d

8. ‘चाय फीकी है।’ – इस वाक्य में ‘फीकी’ किस प्रकार का विशेषण है?

(a) परिमाणवाचक विशेषण

(b) सार्वनामिक विशेषण

(c) गुणवाचक विशेषण

(d) संख्यावाचक विशेषण

Ans- c

9. ‘धब्बा लगाना’ – मुहावरे का अर्थ क्या है?

(a) कलंकित करना

(b) डाकिया का काम करना

(c) मूर्खता दिखाना

(d) मुहर लगाना

Ans- a

10. दूसरा विश्व हिंदी सम्मेलन किस वर्ष संपन्न हुआ था?

(a) 1983

(b) 1993

(c) 1976

(d) 1975

Ans- c

11. इनमें से कौन – सा शब्द ‘अरण्य’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

(a) बाखर

(b) विपिन 

(c) कानन

(d) कांतार

Ans- a 

12. सही वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?

(a) अभिव्यंचनावद

(b) अभिव्यंजनावाद

(c) अभीव्यंजनावद

(d) अभिव्यंचनाबाद

Ans- b

13. ‘हरी घास पर क्षण भर’ के रचनाकार कौन हैं?

(a) गजानन माधव मुक्तिबोध 

(b) अज्ञेय

(c) रांगेय राघव

(d) धर्मवीर भारती

Ans- b

14. अवधी किससे संबद्ध है?

(a) बिहारी हिंदी 

(b) पश्चिमी हिंदी 

(c) पहाड़ी हिंदी

(d) पूर्वी हिंदी

Ans- d

15. 10 जनवरी को किस दिन के रूप में मनाया जाता है?

(a) विश्व हिंदी दिवस 

(b) गणतंत्र दिवस 

(c) मातृभाषा दिवस

(d) हिंदी दिवस

Ans- a

Read More:-

MP Patwari Exam 2023: मार्च में होगी मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू, पूछे जाएंगे नदियों से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, सामान्य विज्ञान के सवालों को जरूर पढ़ें


Spread the love
Exit mobile version