MP Patwari Exam 2023: मार्च में होगी मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू, पूछे जाएंगे नदियों से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

River of MP Important Question And Answer: मध्यप्रदेश में लंबे समय अंतराल के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है सूत्रों के मुताबिक हजारों पदों के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने अपने पंजीकरण करवाए हैं. ऐसे में इस परीक्षा में एक कड़ा मुकाबला हमें देखने को मिलेगा बेहतर परिणाम पाने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस प्रारंभ कर देना चाहिए. इस आर्टिकल में हम मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ चुनिंदा सवालों को शेयर करने जा रहे हैं जो कि मध्य प्रदेश की नदियों (River of MP Important Question And Answer) पर आधारित है जहां से 1 से 2 सवाल आपको परीक्षा में जरूर देखने को मिल सकते हैं, इसलिए उन्हें ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें.

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो, बेहद काम आएंगे MP GK के यह सवाल—river of MP GK question for MP patwari exam 2023

1. निम्नलिखित में से उत्तरी प्रवाहित नदियां कौन सी है। 

Which of the following are the north flowing rivers? 

(a) चम्बल, बेतवा, सिंध / Chambal, Betwa, Sindh 

(b) सोन, जोहिला, महान / Son, Johila, Mahan 

(c) वैनगंगा, र्वधा, पेंच/ Wainganga, Vardha, Pench 

(d) नर्मदा, ताप्ती, माही/ Narmada, Tapti, Mahi

Ans- a

2. मध्यप्रदेश के किस जिले से चंबल नदी प्रवाहित नहीं होती है। 

From which district of Madhya Pradesh Chambal river does not flow. 

(a) इंदौर / Indore

(b) मंदसौर / Mandsaur

(c) नीमच / Neemuch

(d) श्योपुर / Sheopur

Ans-  c

3. मध्यप्रदेश की चौथी सबसे बड़ी नदी कौन सी है।

Which is the fourth river of Madhya Pradesh?

(a) चंबल / Chambal

(b) सोन / Son

(c) ताप्ती / Tapti 

(d) बेतवा / Betwa

Ans- c

4. बेतवा नदी की लम्बाई कितने किलोमीटर है।

 What is the length of Betwa river?

(a) 965

(b) 780

(c) 724

(d) 590

Ans- d

5. असत्य कथन का चयन कीजिए।

Choose the incorrect statement.

(a) हमीरपुर में बेतवा नदी का अवसान होता है। / Betwa river ends at Hamirpur.

(b) बुदेलखंड की जीवन रेखा कहा जाता है। / It is called the lifeline of Bundelkhand.

(c) बेतवा नदी का आइसलैण्ड मुरैना को कहा जाता है।/ Muraina is called the island of Betwa river.

(d) बेद्रवती, शिव की पुत्री, बेस आदि नाम से जाने जाता है। / Bedravati, daughter of Shiva, known as Bes etc.

Ans- c

6. केन नदी का उद्गम स्थल कटनी जिले की कौन सी तहसील है।

Which tehsil of Katni district is the origin of Ken river?

(a) देवसर / Devsar

(b) चितरगी / Chitragi

(c) सिंगरौली / Singrauli 

(d) रीढ़ी / Reethi

Ans- d

7. असत्य कथन बताये।

State the false statement.

(a) केन नदी की कुल लम्बाई 427 km है। / The total length of Ken river is 427 km

(b) शुक्तिमती, दिर्णावती, कर्णवती, सिंध नदी के अन्य नाम है। / Shuktimati, Dirnavati, Karnavati are other names of Sindh river.

(c) सिंध नदी पर पाण्डव जलप्रपात, जल प्रपात है। / Pandava Falls is a water fall on the Sindh River.

(d) बादां उत्तर प्रदेश में केन नदी का अवसान होता है। / Ken river ends in Bada Uttar Pradesh.

Ans- c

8. सोन नदी का उत्तर-पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुई ————– में मिल जाती है

Flowing north-east of Son river, it joins ————– 

(a) बिहार (गंगा) / Bihar (Ganga)

(b) प्रयागराज (गंगा) / Prayagraj ( Ganga)

(c) इटावा (यमुना) / Etawah (Yamuna)

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- a

9. पेंच नदी का उदगम स्थल है ।

It is the source of the river Pench. 

(a) इंदौर/ Indore

(b) छिंदवाड़ा/ Chhindwara

(c) बैतूल / Betul

(d) सिवनी / Seoni

Ans- b

10. टोंस नदी का उदगम स्थल निम्न में से कौन सा गांव है ? 

Which of the following village is the origin of Tons river?

(a) जुलेरी / Jewelery

(b) सेमरी /Semri

(c) बसौरा/ Basaura

(d) पटौदा / Patoda

Ans-  a

11. सिंध नदी का मुहाना होता है।

The mouth of Sindh river is

(a) जालौन (यमुना) / Jalaun (Yamuna)

(b) इटावा (यमुना) / Etawah (Yamuna)

(c) प्रयागराज (गंगा) / PrayagRaj (Ganga)

(d) बिहार (गंगा) / Bihar (Ganga)

Ans- b

12. बैनगंगा नदी के संदर्भ में तथ्य है ?

What is the fact regarding river Bainganga?

(a) बैनगंगा नदी का उदगम मुंडारा गांव जिला सिवनी है। / The origin of river Bainganga is village Mundara, district Seoni.

(b) बैनगंगा नदी का मुहाना प्राणहिता गोदावारी नदी है। / The mouth of the Bainganga River is the Pranahita Godavari River.

(c) बालाघाट बैनगंगा नदी के किनारे स्थित है / Balaghat is situated on the bank of river Bainganga.

(d) उपरोक्त सभी / All of the above

Ans- d

13. मध्यप्रदेश के किस (वाटर फाल) जल प्रपात को श्रेष्ठ हॉलीडे अवार्ड 2017 से नवाजा गया

Which water fall of Madhya Pradesh was awarded the Best Holiday Award 2017? VERS

(a) चचाई जलप्रपात / Chachai Falls

(b) कपिल धारा जलप्रपात / Kapli Dhara Falls

(c) स्नेह जलप्रपात / Raneh Water Falls

(d) धुआधार जलप्रपात / Dhuandhar Falls

Ans- c 

14. माही नदी निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है।

 Mahi river does not pass through which of the following states?

(a) मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh

(b) गुजरात / Gujarat

(c) राजस्थान / Rajasthan

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra

Ans- d

15. मध्यप्रदेश का पशुपति नाथ मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है

Pashupati Nath Temple of Madhya Pradesh is situated on the bank of which river?

(a) पार्वती/Parvati

(b) चम्बल / Chambal Chambal 

(c) क्षिप्रा / Kshipra

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- d

Read More:

MPPEB Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, जरूर पढ़ें GK के यह 15 सवाल

MP Patwari 2023: एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित ‘सामान्य प्रबंधन’ से पूछे जाने वाले 15 चुनिंदा प्रश्न, यहां देखें


Spread the love

Leave a Comment