Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व 'बाल विकास और शिक्षाशास्त्र' के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

Child Development and Pedagogy Model MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले माह जुलाई में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित की जाएगी जिसमें शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के उद्देश्य से लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश की प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषय से संबंधित प्रैक्टिस सेट करवा रहे हैं आज के आर्टिकल में हम ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के बेहद महत्वपूर्ण सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—Child Development and Pedagogy MCQ REET Exam 2022 level 1 and 2

प्रश्न – बिग व हंट…..की विशेषताओ को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है ‘ परिवर्तन ‘परिवर्तन शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक होता है ?

(1) शैशवावस्था

(2) बाल्यावस्था

(3) किशोरावस्था

(4) प्रौढ़ावस्था

Ans- 3

प्रश्न- वंशक्रम का प्रचलित नियम है ?

(1) विभिन्नता का नियम

(2) समानता का नियम

(3) प्रत्यागमन का नियम

(4) सभी

Ans- 4

प्रश्न- जैसे माता पिता होंगे, वैसी ही उनकी सन्तान होती है, यह किस नियम पर आधारित है ?

(1) विभिन्नता का नियम

(2) समानता का नियम

(3) प्रत्यगमन का नियम

(4) अर्जित गुणों के संक्रमण का नियम

Ans- 2

प्रश्न- प्रत्यागमन सिद्धान्त के अनुसार – ?

(1) प्रतिभाशाली माता पिता की संतान प्रतिभाशाली होती है

(2) प्रतिभाशाली माता पिता की संतान बहिर्मुखी होती है 

(3) प्रतिभाशाली माता पिता की संतान मन्द बुद्धि होती है

(4) इनमे से कोई नही

Ans- 3

प्रश्न- शैशवावस्था की मुख्य विशेषता क्या नही है ?

(1) सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता

(2) जिज्ञासा की प्रव्रत्ति

(3) अनुकरण द्वारा सीखने की प्रव्रत्ति

(4) चिन्तन प्रक्रिया की प्रव्रत्ति

Ans- 4

प्रश्न- विकास शुरू होता है ?

(1) उत्तर बाल्यावस्था से

(2) प्रसव पूर्व अवस्था से

(3) शैशवावस्था से

(4) पूर्व बाल्यावस्था से

Ans- 2

प्रश्न -बाल्यावस्था में बालक का व्यक्तित्व होता है ?

(1) अंतर्मुखी

(2) बहिर्मुखी

(3) उभयमुखी

(4) शर्मिला

Ans- 2

प्रश्न-परिपक्वता का सम्बन्ध है ?

(1) विकास

(2) बुद्धि

(3) सृजनात्मक

(4) रुचि

Ans- 1

प्रश्न-अभिवृद्धि एवं विकास एक दूसरे के ?

(1) समान है 

(2) विरोधी है

(3) पूरक है

(4) इनमे से कोई नही

Ans- 3

प्रश्न- शेर का बच्चा शेर, और मनुष्य का बच्चा मनुष्य ही होता है, विकास का कौनसा सिद्धान्त है ?

(1) समरूपता का सिद्धान्त

(2) समानता का सिद्धान्त

(3) समान प्रतिमान का सिद्धान्त

(4) व्यक्तित्व समानता का सिद्धान्त

Ans- 3

प्रश्न- मानव विकास के संदर्भ में सही कथन है ?

(1) बालक का विकास परिधि से केंद्र की ओर होता है

(2) बालक का विकास स्नायुमण्डल से सिर से पैर की ओर होता है।

(3) मानव का विकास सिर से पैर की ओर होता है

(4) बालक के विकास को दिशा सिफेलोकोडल नही है

Ans- 3

प्रश्न- शैशवावस्था जन्म से 2 सप्ताह चलती है, किसका कथन है ?

(1) वेलेंटाइन

(2) हरलॉक

(3) विलियम मेकडुगल

(4) फ्रॉड

Ans- 2

प्रश्न- स्वर्णिम काल किस अवस्था को कहा जाता है ?

(1) शैशवावस्था

(2) बाल्यावस्था

(3) किशोरावस्था

(4) प्रौढ़ावस्था

Ans- 2

प्रश्न- निम्नाकिंत में से किस अवस्था को गिरोह अवस्था (gang age) कहा गया है ?

(1) प्रारंभिक बाल्यवस्था

(2) प्रारंभिक किशोरावस्था

(3) उत्तर बाल्यावस्था

(4) तरुणावस्था

Ans- 1

प्रश्न- निम्नांकित में से कौनसी किशोरावस्था की विशेषता नही है ?

(1) परिवर्ती अवस्था

(2) स्पष्ट वैयक्तिक स्थिति

(3) विशिष्टता की खोज 

(4) अवास्तविकताओ का समय

Ans- 2

Read more:

REET 2022: रीट परीक्षा में विकास की अवस्था से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल, जाने और अपना स्कोर!

REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए बाल विकास (Child Development and Pedagogy Model MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version