REET Child Pevelopment and Pedagogy MCQ: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से रीट 2022 परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई, 2022 को किया जाना प्रस्तावित है। रीट लेवल 1 और लेवल 2 दोनों की ही परीक्षा दो पाली में राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 और दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान शिक्षा पात्रता परीक्षा (REET 2022) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और महत्वपूर्ण नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (REET Child Pevelopment and Pedagogy MCQ) लेकर आए हैं जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना प्रबल है इसलिए इन सवालों को परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है CDP के यह संभावित सवाल—Child Development Pedagogy MCQ for REET Exam 2022
प्रश्न- सहयोगी अधिगम में अधिक उम्र के प्रवीण विद्याथी, छोटे और कम निपुण विद्यार्थियों की मदद करते है। इससे
(A) गहन प्रतियोगिता होता है
(B) उच्च नैतिक विकास होता है
(C) समूहों में द्वन्द्व होता है
(D) उच्च उपलब्धि और आत्म सम्मान विकसित होता है
Ans- D
प्रश्न- जब पूर्व अधिगम नई स्थितियों के सीखने को विल्कुल प्रभावित नहीं करता, तो यह ….. कहलाता है।
(A) अधिगम का शून्य स्थानान्तरण
(B) अधिगम का निरपेक्ष स्थानान्तरण
(C) अधिगम का सकारात्मक स्थानान्तरण
(D) अधिगम का नकारात्मक स्थानान्तरण
Ans- A
प्रश्न- चिन्तन अनिवार्य रूप से है एक–
(A) संज्ञानात्मक गतिविधि
(B) मनोगतिक प्रक्रिया
(C) मनोवैज्ञानिक परिघटना
(D) भावात्मक व्यवहार
Ans- A
प्रश्न- एक विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में दाखिल होने के लिए कठिन परिश्रम करता है ताकि वह प्रवेश परीक्षा में उत्तर्ण हो सके। यह विद्यार्थी रूप से अभिप्रेरित है।
(A) वैयक्तिक
(B) आनुभविक
(C) आन्तरिक
(D) वाह्य
Ans- D
प्रश्न- व्यवहार का करना पक्ष में आता है।
(A) सीखने के गतिक क्षेत्र
(B) सीखने के मनोवैज्ञानिक क्षेत्र
(C) सीखने के संज्ञानात्मक क्षेत्र
(D) सीखने के भावात्मक क्षेत्र
Ans – A
प्रश्न- विज्ञान एवं कला प्रदर्शनियाँ, संगीत एवं नृतय प्रस्तुतियाँ तथा विद्यालय – पत्रिका निकालना, के लिए है।
(A) शिक्षार्थियों को सृजनात्मक मार्ग उपलब्ध कराने
(B) विभिन्न व्यवसायों के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने
(C) विद्यालय का नाम रोशन करने
(D) अभिभावकों को सन्तुष्ट करने
Ans – A
प्रश्न- एक शिक्षिका अपने शिक्षार्थियों को अनेक तरह की सामूहिक गतिविधियों में व्यस्त रखती है, जैसे समूह चर्चा, समूह परियोजनाएँ, भूमिका निर्वाह, आदि। यह सीखने के किस आयाम को उजागर करता है?
(A) मनोरंजन द्वारा अधिगम
(B) भाषा निर्देशित अधिगम
(C) सामाजिक गतिविधि के रूप में अधिगम
(D) प्रतियोगिता – आधारित अधिगम
Ans- A
प्रश्न- प्राय: बालकों की बुद्धि का मापन निम्नांकित में से किसके द्वारा किया जाता है –
(A) अ-वाचिक समूह बुद्धि परीक्षणों के द्वारा
(B) वाचिक समूह बुद्धि परीक्षणों के द्वारा
(C) अ-वाचिक व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षणों के द्वारा
(D) वाचिक व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षणों के द्वारा
Ans- A
प्रश्न- नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प बुद्धि परीक्षणों के दुरुपयोग की ओर इशारा करता है
(A) उन्नति के लिये मापन में सहायक
(B) बुद्धि लब्धि का लेबल बालकों पर लगा कर अध्यापक अपनी अकुशलता को छिपाते हैं
(C) बालकों को वर्गीकृत करने में
(D) अधिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिये
Ans- B
प्रश्न- नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सी एक विशेषता पिछड़े हुए बालक की नहीं हो सकती
(A) अपनी प्रकृति प्रदत्त योग्यताओं से कम स्तर की शैक्षिक उपलब्धि का प्रदर्शन करते है।
(B) सामान्य विद्यालयी कार्य के साथ वे गति नही रख पाते
(C) अपनी वायु के चालकों से काफी पिछड़ जाते है
(D) कम बुद्धि रखते है
Ans-D
प्रश्न- प्रत्यक्ष समायोजन का निम्नलिखित में से कौन सा एक तरीका है.
(A) प्रक्षेपण
(B) दमन
(C) प्रतिगमन
(D) लक्ष्यों का प्रतिस्थापन
Ans- D
प्रश्न- शैक्षिक समस्याओं से ग्रस्त बालोको को किस समस्या का सामना करना पड़ता है
(A) कान व उससे जुड़ी नसों का सही प्रकार से काम नही करना
(B) भाषा के बोलन में असामान्यता का होना
(C) मानसिक सक्रियता का कम होना
(D) व्यावहारिक एवं सामाजिक बुद्धि मे कमी का होना
Ans. – B
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े (REET Child Pevelopment and Pedagogy MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.