Site icon ExamBaaz

UPTET EXAM 2023: बाल विकास शिक्षा शास्त्र के बेहद जरूरी सवाल जो, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

Child Development Question For UPTET 2023: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से लंबित यूपीटीईटी परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार अभ्यर्थियों को लंबे समय से है इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत शुरू कर देना चाहिए. इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को सांझा करने जा रहे हैं जिन्हें हल कर आप अपनी तैयारी के स्तर को चेक कर सकते हैं.

जल्द होगी यूपी टीईटी परीक्षा, पूछे जाएंगे CDP के यह सवाल—UPTET 2023 child development and pedagogy question

1. मानसिक विकास के तत्व है-

(a) संवेदना

(b) प्रत्यक्षीकरण

(c) स्मरण

(d) उपरोक्त सभी

Ans- d

2. भाषा का वातावरणीय सिद्धान्त का तत्व नहीं है- 

(a) स्मृति 

(b) अनुकरण

(c) साहचर्य

(d) सरलीकरण

Ans- a

3. पियोजे के अनुसार भाषा के प्रकार है-

(a) अहमकेन्द्रित भाषा

(b) सामाजिक भाषा

(c) a और b दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

4. किसने कहा है कि बुद्धि एक विलक्षण क्षमता है- 

(a) गोलमैन

(b) स्टर्नबर्ग

(c) हावर्ड गार्डनर

(d) रेमण्ड कैरल

Ans- c

5. दुनिया का पहला मान्य बुद्धि परिक्षण किसने बनाया-

(a) बिने-साइमन

(b) स्टर्न

(c) टर्म

(d) डेविड वैश्लर

Ans- a

6. पदानुक्रमित आवश्यकता का सिद्धान्त देन है-

(a)  हल 

(b) स्किनर

(c) अब्राहम मैस्लो

(d) गुथरी

Ans- c

7. अल्बर्ट बण्डूरा के सिद्धान्त में मॉडलिंग क्या है-

(a) अधिगम के लिए उचित व्यक्ति का चयन

(b) अधिगम की तैयारी

(c) अधिगम का वक्र

(d) अधिगम की रूपरेखा तैयार करना

Ans- a

8. सामूहिक अचेतन का सिद्धान्त सम्बन्धित है- 

(a) विलियम जेम्स 

(b) जेरोम ब्रूनर

(c) सिगमण्ड फ्रायड 

(d) युंग

Ans- d 

9. विकासात्मक मनोविज्ञान के जनक है-

(a) जेराम ब्रूनर 

(b) एरिक एरिक्सन

(c) जीन पियाजे

(d) रूडोल्फ गोइकिल

Ans- c

10. वायगोत्स्की के सिद्धान्त का मूल तत्व है-

(a) आकलन द्वारा वीखना

(b) खोज द्वारा सीखना

(c) परस्पर अतः क्रिया द्वारा सीखना

(d) अनभव द्वारा सीखना

Ans- c

11. आनुवंशिकी के अध्ययन के जनक है-

(a) ग्रेगर जॉन मेण्डल 

(b) फ्रांसिस गाल्टन

(c) लैमार्क

(d) डार्विन

Ans- a

12. परोपकारिता

(a) किसी को माफ करना 

(b) स्वहित के बिना किसी की मदद करना 

(c) व्यवहार प्रतिशोध से व्यक्ति की विज्ञप्ति 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

13. एन0सी0एफ0 2005 गृहकार्य का विरोध करता है तथा इसके लिए कौन-सा मानक निर्धारित नहीं करता है-

(a) कक्षा 2 तक सप्ताह में 1 घण्टे –

(b) कक्षा 3 से 5 तक सप्ताह में 2 घण्टे

(c) कक्षा 6 से 8 तक सप्ताह में 6 से 8 घण्टे –

(d) ऊपर की कक्षाओं में सप्ताह में 10 से 12 घण्टे

Ans- a 

14. निम्नलिखित में से पाठ्यचर्या निर्माण का सिद्धान्त है – 

(a) विविधता एवं लचीलेपन का सिद्धान्त 

(b) अनुभव की पूर्णता का सिद्धान्त

(c) सह-सम्बन्ध का सिद्धान्त 

(d) उपरोक्त सभी

Ans- d

15. किसी के ऑपरेशन या प्रक्रिया का मैनुअल लिखना एक विशिष्ट कार्य के लिए एक मशीन डिजाइन करना / एक समस्या के हल के लिए स्त्रोतों से प्राप्त प्रशिक्षण को एकीकृत करता है। नतीजे की बेहतरी के लिए प्रक्रिया में संशोधन करता है-

(a) मूल्यांकन

(b) विश्लेषण

(c) ज्ञान

(d) संश्लेषण

Ans- d

Read More:

UPTET 2023: अभ्यर्थियों को है यूपीटेट नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार, परीक्षा में पूछे जाते हैं पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल

CTET Exam: हर साल लाखों उम्मीदवारो में CTET पास होते है सिर्फ़ इतने अभ्यर्थी, जानें इस बार के पार्सिंग मार्क 

Exit mobile version