CTET Exam: हर साल लाखों उम्मीदवारो में CTET पास होते है सिर्फ़ इतने अभ्यर्थी, जानें इस बार के पार्सिंग मार्क 

Spread the love

CTET Exam 2022: यदि आप टीचिंग फील्ड में दिलचस्पी रखते हैं तथा सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको सीटेट परीक्षा देनी होगी। सीबीएसई द्वारा हर वर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट)  आयोजित की जाती है, जिसमें देश भर के लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं परंतु बहुत कम ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं। इस बार यह परीक्षा दिसंबर (2022) तथा जनवरी (2023) में आयोजित की जा रही है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 24 नवंबर 2022 तक चलेगी। यदि आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो पार्सिंग मार्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में शेयर की गई है।

टीचर बनने के लिए जरूरी है सीटेट सर्टिफिकेट

नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन यानी एनसीटीई द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में सिर्फ सीटेट सर्टिफिकेट पास अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं। ऐसे में यदि आप केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS), आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको सीटेट परीक्षा पास करना जरूरी है। आपको बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों द्वारा राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए स्टेट TET आयोजित की जाती है इसके साथ ही कई राज्य सीटेट सर्टिफिकेट को स्टेट TET के समकक्ष मान्यता देते है।

सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं ऐसे व्यक्ति जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें paper-1 पास करना होता है, जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को पेपर दो पास करना होता है। दोनों पेपर 150-150 अंकों के होते हैं जितने 5 सेक्शन 30-30 अंकों के होते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है परीक्षा का  विस्तृत सिलेबस जानने के लिए यहां पढ़ें- CTET 2022 Syllabus In Hindi PDF

सीटेट परीक्षा कट ऑफ: CTET 2022 CUT OFF Marks

CategoryQualifying PercentageQualifying Mark
General60%90 out of 150
OBC/SC/ST55%82 out of 150

विगत 2 वर्षों में सीटेट परीक्षा पास में इतने अभ्यर्थी Cancdidte Apeare in CTET in Last 2 Years 

EXAM YEARCandidates Appeared in CTETCandidate Pass in CTET ExamCTET Passing Percentage
Jan 2021PAPER-112,47,2174,14,79833.25%
Jan 2021PAPER-211,04,4542,39,50121.68%
Dec 2019PAPER-114,13,3902,47,38617.50%
Dec 2019PAPER-29,91,7552,94,89929.73%

CTET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment