Crack CTET 2021: सीटेट परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) विषय के अंतर्गत कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिनसे परीक्षा में सवाल हमेशा पूछे ही जाते हैं और उन्हीं टॉपिक में से एक “अधिगम अक्षमता” या “Learning Disabilities” है जिससे तीन से चार प्रश्न परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं। वैसे तो यह टॉपिक इंक्लूसिव एजुकेशन या समावेशी शिक्षा के अंतर्गत आता है परंतु हिंदी पेडागोजी, इंग्लिश पेडगॉजी मे भी यहां से प्रश्न बनते हैं इसके अलावा मैथ्स पेडगॉजी में कई बार डिस्लेक्सिया से संबंधित सवाल पूछ लिए जाते हैं। यहां हमने Learning Disabilities (अधिगम अक्षमता) कि कुछ सवाल लेकर आए हैं जो सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं आपको इन सवालों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।
एग्जाम के नए पैटर्न पर आधारित अधिगम अक्षमता से संबंधित सवाल- CDP Learning Disabilities Based Quiz Test for CTET Paper 1 & 2
1. वह बच्चा जो ‘saw ‘ को ‘was ‘तथा nuclear और unclear में अंतर नहीं कर सकता है ,वह …………. से ग्रसित है?
a. डिस्मोरफ़िया
b. डिसलेक्सिया
c. शब्द जंबलिंग विकार
d. डिस्लेक्सिमिया
2. अति संवेदनशील बच्चों को सीखने में मदद करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा तरीका उपयुक्त तरीका नहीं है ?
a. एक कार्य को छोटे प्रबंधनीय खंडों में तोड़ना ।
b. अधिगम के वैकल्पिक तरीकों की पेशकश ।
c. उनके दैनिक कार्यक्रम में शारीरिक गतिविधि का समावेश ।
d. बेचैन होने पर अक्सर उन्हें फटकार लगाना ।
3. शब्दों में अक्षरों के क्रम को पढ़ने में कठिनाई का अनुभव करना और अक्सर चाक्षुषस्मृति का हास ___ से संबंधित है?
a. डिस्लेक्सिया
b. डिस्केलकुलिया
c. डिसग्राफिया
d. डिस्प्राक्सिया
4. अधिगम अशक्तता वाले –
a. बच्चों का मानसिक विकास मंद होता है
b. बच्चे निम्न बुद्धि लब्धि वाले होते हैं
c. बच्चों को एक समान दिखाई देने वाले अक्षरों और वर्णों में भ्रम होता है
d. बच्चे दृश्य शब्दों को आसानी से पहचानते और समझते हैं
5. ऐसी बालक जो मौखिक रूप से सीखने में अक्षम होते हैं वह ग्रस्त हैं?
a. एलेक्सिया
b. अग्रेफिया से
c. अफेज्या से
d. डिसग्राफिया से
6. छोटे विद्यार्थियों में निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण पठन – कठिनाई का नहीं है?
a. शब्दों और विचारों को समझने में कठिनाई ।
b. सुसंगत वर्तनी में कठिनाई ।
c. वर्ण और शब्द पहचानने में कठिनाई ।
d. पठन गति और प्रवाह में घटनाएं ।
7. अपने आपको दूसरों से सुंदर लंबा ताकतवर समझने की समस्या कहलाती है?
a.बुलिमिया
b. प्रोजेरिया
c. डिस्मोरफ़िया
d.डिमेंशिया
8. गतिक कौशल में अक्षमता होती है?
a. बुलिमिया
b. प्रोजेरिया
c. प्रेक्सिया
d. डिस्प्रेक्सिया
9. इनमें से कौन सी अधिगम अशक्तता वाले बच्चों की एक विशेषता है?
a.धारा प्रवाह रूप से पढ़ने तथा शब्दों पर पलटे जाने में कठिनाई
b. 50 से नीचे की बुद्धि लब्धि
c. एक ही प्रकार की गत्यात्मक क्रिया को बार-बार दोहराना
d.अन्य बच्चों को धमकाना तथा आक्रमक कार्यों में लगे रहना
10. निम्नलिखित में से कौन सा व्यवहार बच्चे की अधिगम निर्योग्यता की पहचान करता है?
a.अपमानजनक व्यवहार
b. b को d , 21 को 12, was को saw लिखना।
c. कम अवधान विस्तार और उच्च शारीरिक गतिविधि
d. मनोभाव का जल्दी-जल्दी बदलना
11. एक बच्चे की कॉपी में लिखने में विपरीत छवियां , दर्पण छवि , आदि जैसी गलतियां मिलती है ‘ इस प्रकार का बच्चा लक्षण प्रदर्शित कर रहा है?
a. अधिगम में असुविधा के
b. अधिगम में अशक्तता के
c. अधिगम में कठिनाई के
d. अधिगम में समस्या के
12. विचार व्यक्त ना कर पाना अक्षमता होती है?
a. डिसग्राफिया
b. अफेसिया
c. प्रोजेरिया
d. प्रक्सिया
13. डिस्लेक्सिया के लिए सर्वप्रथम परीक्षण का विकास कहां हुआ?
a. जर्मन में
b. अमेरिका में
c. ब्रिटेन में
d. भारत में
14. सामाजिकता का अभाव किसमें पाया जाता है?
a. ऑटिज्म
b. मिथोमेनिया
c. डिस्थीमियां
d. बुलिमिया
15. गणित संबंधी समस्या को कहते हैं?
a. डिस्केलकुलिया
b. डिप्थीरिया
c. अफेज्या
d. डिस्प्रेक्सिया
Answer key – CDP Learning Disabilities Quiz Test
1(b), 2(d), 3(a), 4(c), 5(c), 6(a), 7(c), 8(d), 9(a), 10(b), 11(b), 12(b), 13(b), 14(a), 15(a)
CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |
ये भी पढ़ें: