CSIR UGC NET 2022: यूजीसी नेट के लिए आवेदन की कल आख़री तारीख़, जल्द करें आवेदन

CSIR UGC NET Last Date Reminder: सत्र जून 2022 के लिए संयुक्त रूप से आयोजित सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कर दिनांक 17 अगस्त 2022 है। यह परीक्षा काउंसिल ऑफ साइन्टिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) तथा यूनिवरसिटि ग्रांट कमिशन (UGC) के लिए संयुक्त रूप से आयोजित कराई जाती है। परीक्षा के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें, पहले इस परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी, बाद में इस तिथि को बढ़ाकर 17 अगस्त 2022 कर दिया गया। आवेदन प्रक्रिया के पश्चात 19 अगस्त 2022 से आवेदन में सुधार की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। आवेदन में सुधार के लिए अंतिम तिथि 23 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य संबन्धित जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन चेक करें।

जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए श्रेणीवार निर्धारित आवेदन शुल्क का विवरण-

सामान्य तथा ईडबल्यूएस- 1000 रु.
ओबीसी तथा एनएलसी- 500 रु.
एससी, एसटी एवं विकलांग- 250 रु.

कब होगी परीक्षा? यहाँ जानें

नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा सीएसआईआर-यूजीसी नेट की परीक्षाएँ 16 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई जाएंगी। यह एक कम्प्युटर आधारित परीक्षा होगा। परीक्षा में अभ्यर्थियों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की कुल समयावधि 180 मिनट यानि 3 घंटे होगी।

कैसे करें आवेदन

अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएँ।
  2. अब कैंडिडैट एक्टिविटी सेक्शन के अंदर दिख रही ‘Registration for Joint CSIR UGC NET June 2022’ की लिंक पर क्लिक करें।
  3. यदि नए अभ्यर्थी हैं तो रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी जनरेट करें।(जो पहले भी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है)
  4. अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें।
  5. फॉर्म भरें, तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क जमा करें तथा सबमिट पर करें।
  7. भविष्य के लिए फॉर्म डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें-

CUET PG Exam Schedule: सीयूईटी पीजी परीक्षा का विषयवार एक्ज़ाम शैड्यूल जारी, जानें कितनी शिफ्टों में होगी परीक्षा 

Leave a Comment