UGC NET 2022: एनटीए नें नेट परीक्षा के एक्ज़ाम सिटि की इन्फॉर्मेशन की जारी, जानें कब जारी हो सकते  हैं एड्मिट कार्ड

Spread the love

UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA द्वारा यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) की परीक्षाएँ 8 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होंगी। चूंकि परीक्षा के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं, अभ्यर्थी अपनी परीक्षा सिटी से संबन्धित इन्फॉर्मेशन जानने के लिए उत्सुक होंगे। बता दें, एनटीए द्वारा एक्ज़ाम सिटी इन्फॉर्मेशन से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थी ये इन्फॉर्मेशन आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in

पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- UGC NET 2022: क्या है यूजीसी नेट परीक्षा का एक्ज़ाम पैटर्न, कौन-कौन से टोपिक पढ़ना है जरूरी

एनटीए द्वारा नेट के दिसंबर 2021 व जून 2022 के संयुक्त सत्र की परीक्षा 8 जुलाई 2022 से कराई जाएंगी। ये परीक्षाएँ 8 जुलाई, 9 जुलाई, 11 जुलाई व 12 जुलाई तथा 12 अगस्त, 13 अगस्त व 14 अगस्त को आयोजित कराई जाएंगी। किस अभ्यर्थी को किस जिले में परीक्षा केंद्र अलॉट हुआ है, इसकी जानकारी एनटीए नें आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 

आइए जानते हैं आखिर क्या है नेट परीक्षा 

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानि यूजीसी नेट (UGC NET) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिये विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में ‘जूनियर रिसर्च फेलौशिप और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर’ तथा ‘असिस्टेंट प्रोफ़ेसर’ के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की पात्रता तय की जाती है। यूजीसी द्वारा प्रतिवर्ष यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित कराई जाती है। 

डेट एंड सब्जेक्ट वाइज़ शैड्यूल भी जारी 

एक्ज़ाम सिटि इन्फॉर्मेशन स्लिप के अतिरिक्त एनटीए द्वारा नेट परीक्षा के लिए डेट ओर सब्जेक्ट वाइज़ शैड्यूल भी जारी कर दिया गया है, अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये एक्ज़ाम सिटी इन्फॉर्मेशन के साथ ही साथ डेट एंड सब्जेक्ट वाइज़ शैड्यूल भी चेक कर सकते हैं। बता दें, कि जल्द ही एनटीए द्वारा इस परीक्षा के लिए एड्मिट कार्ड भी जारी कर दिये जाएंगे। 

कैसे करें एक्ज़ाम सिटी इन्फॉर्मेशन चेक 

अभ्यर्थी एक्ज़ाम सिटी से जुड़ी इन्फॉर्मेशन इस प्रक्रिया के माध्यम से चेक करें- 

1. सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही “Advance City Intimation for UGC NET December 2021 & July 2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. एक नया पेज खुलेगा, यहाँ एप्लिकेशन नं., जन्मतिथि तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। 

4. एक्ज़ाम सिटि इन्फॉर्मेशन की स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

UGC NET 2021 Teaching Aptitude Paper 1: एग्जाम पैटर्न पर आधारित, इन प्रश्नो से चेक करे अपनी तैयारी


Spread the love

Leave a Comment