Site icon ExamBaaz

CTET 2020: EVS Objective Questions with Answers in Hindi

EVS Objective Questions with Answers in Hindi

दोस्तों इस पोस्ट में हम पर्यावरण अध्ययन (Environmental studies) के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (EVS Objective Questions with Answers in Hindi) आपके साथ शेयर कर रहे हैं  यह सभी प्रश्न उत्तर आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसे- CTET, TET , UPTET, HTET, REET, RTET,UPTET,UTET and other state TET exams. हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

Environmental Science MCQ Questions and answers 

प्रश्न- पर्यावरण के प्रमुख कारकों में निम्नलिखित में से कौन-सा कारक सम्मिलित है?

(a) जलवायु

(b) भौगोलिक स्थिति

(c) वनस्पति

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

प्रश्न- चूने का पत्थर कौन-सी शैल है?

(a) परिवर्तित

(b) आग्नेय

(c) अवसादी

(d) ज्वालामुखी

Ans. (c)

प्रश्न- जिन शैलों का निर्माण पिघले पदार्थों अर्थात् लावा के जमने से होता है उन्हें कहते हैं-

(a) अवसादी शैल

(b) रूपान्तरित शैल

(c) आग्नेय शैल

(d) ग्रेनाइट

Ans. (c)

प्रश्न- स्थलमण्डल की सबसे निचली परत को क्या कहते हैं?

(a) सीमा (b) सियाल (c) निफे (d) मैण्टल

Ans. (c)

प्रश्न- वायुमण्डल की किस परत में विद्युत आवेशित कण पाए जाते हैं?

(a) समताप मण्डल

(b) आयन मण्डल

(c) बहिर्मण्डल

(d) क्षोभमण्डल

Ans. (b)

प्रश्न-  वायुमण्डल की कौन-सी गैस सूर्य की पराबैंगनी किरणों को सोखती है?

(a) ऑक्सीजन (b) ओजोन (c) नियोन (d) हाइड्रोजन

Ans. (b)

प्रश्न- वायुमण्डल में जलवाष्प कहां से पहुंचती है?

(a) नदियों-झीलों से

(b) बर्फ से

(c) पर्यावरण से

(d) स्थलमण्डल से

Ans. (a)

प्रश्न- स्कर्वी किसकी कमी से होता है?

(a) विटामिन A

(b) विटामिन B

(c) विटामिन C

(d) आयरन

Ans. (c)

प्रश्न- प्रकृति में ऊर्जा का प्रमुख त्रोत है-

(a) कोयला

(b) पेट्रोलियम

(c) सौर ऊर्जा

(d) आणविक ऊर्जा

Ans. (c)

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पौधे के विकास पर प्रभाव डालता है?

(a) मृदा में मौजूद रासायनिक पदार्थ

(b) ह्यूमस

(c) सौर ऊर्जा

(d) ये सभी

Ans. (d)

प्रश्न- पृथ्वी पर कितने कैलोरी सौर ऊर्जा प्रति वर्ग सेमी प्रति मिनट प्राप्त होती है?

(a) 1.94 ग्राम

(b) 1.49 ग्राम

(c) 2.94 ग्राम

(d) 9.14 ग्राम

Ans. (a)

प्रश्न- जून 1972 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ था?

(a) जिनेवा

(b) रियो-डि-जेनेरो

(c) स्टॉकहोम

(d) लन्दन

Ans. (c)

प्रश्न- ‘पर्यावरण अध्ययन’ की विषयवस्तु में सम्मिलित नहीं है-

(a) राजनीतिक संरक्षण

(b) मृदा संरक्षण

(c) जल संरक्षण

(d) वन संरक्षण

Ans. (a)

प्रश्न- स्टार्च एक प्रकार का ……… है।

(a) कार्बोहाइडेट

(b) वसा

(c) प्रोटीन

(d) विटामिन

Ans. (a)

प्रश्न- टांसले एक जाने माने ……… हैं।

(a) पारिस्थितिकीविद्

(b) भू-विज्ञानी

(c) जेव भूगोलवेत्ता

(d) प्राणी वैज्ञानिक

Ans. (a)

प्रश्न- पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति है

(a) एकल अनुशासनिक

(b) द्वि-अनुशासनिक

(c) संकुचित

(d) बहु-अनुशासनिक

Ans. (d)

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन जीवमण्डल में शामिल है?

(a) पेड़-पौधे

(b) जीव-जन्तु

(c) मानव

(d) ये सभी

Ans. (d)

प्रश्न- हम चारों ओर जिन दशाओं से घिरे हुए हैं, उनका योग ……. कहलाता है।

(a) जीव मण्डल

(b) आकाश

(c) पृथ्वी

(d) पर्यावरण

Ans. (d)

प्रश्न- पर्यावरण का जैविक कारक कौन-सा है?

(a) मृदा (b) वनस्पति

(c) वायु (d) प्रवाहित जल

Ans. (b)

प्रश्न- प्रभावकारी दशाओं का यह सम्पूर्ण योग जिसमें जीव रहते हैं, कहलाता है :

(a) वायुमण्डल

(b) जैवमण्डल

(c) पर्यावरण

(d) जलमण्डल

Ans. (c)

प्रश्न- विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 1 अप्रैल को

(b) 1 दिसम्बर को

(c) 1 मई को

(d) 1 जनवरी को

Ans. (b)

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से संबंधित है?

(a) कुपोषण

(b) कुपोषण और अल्प खुराक

(c) अति खुराक

(d) अल्प खुराक

Ans. (d)

प्रश्न-. प्रकाश संश्लेषी पौधे कहलाते हैं?

(a) परपोषी

(b) मांसाहारी

(c) स्वपोषी

(d) शाकाहारी

Ans. (c)

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन-सा जैवीय घटक नहीं है-

(a) मृदा

(b) उपभोक्ता

(c) कीट

(d) हरे पौधे

Ans. (a)

प्रश्न- पतझड़ वन पाए जाते हैं-

(a) उच्चतापी क्षेत्र में

(b) निम्नतापी क्षेत्र में

(c) मध्यतापी क्षेत्र में

(d) हैकिस्टोर्थम क्षेत्र में

Ans. (c)

प्रश्न- पारिस्थतिकी (Ecology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया था?

(a) हैन्स रीटर

(b) ई. जे. कोमाण्डी

(c) र्अन्स्ट हैकेल

(d) चार्ल्स एल्टन

Ans. (c)

प्रश्न-  पारिस्थितिकी प्रकृति की संरचना व कार्य का अध्ययन है।” यह कथन निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक का है?

(a) ई. पी. ओडम (b) चार्ल्स एल्टन

(c) ई. वार्मिंग (d) अन्सर्ट हैकेल

Ans. (a)

प्रश्न- पृथ्वी का कितने प्रतिशत भाग जल से घिरा है?

(a) 29% (b) 71% (c) 69% (d) 50%

Ans. (b)

प्रश्न- वायुमण्डल की वह परत जहां तापमान प्रायः एकसमान रहता है, कहते हैं-

(a) क्षोभमण्डल

(b) समताप मण्डल

(c) आयन मण्डल

(d) क्षोभ सीमा

Ans. (b)

प्रश्न- समताप मण्डल की मोटाई कितनी है?

(a) 50-55 किमी

(b) 40-45 किमी

(c) 30-35 किमी

(d) 25-30 किमी

Ans. (c)

[To Get latest Study Notes  &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Related articles :

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) top 50 oneliner

शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत: ( Download pdf)

अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांत: Important question for संविदा शाला शिक्षक, CTET, UPTET, HTET

Exit mobile version