Site icon ExamBaaz

CTET 2021 PAPER 1 & 2: Child-Centred Education Based MCQ Test – परीक्षा मे आएंगे ये प्रश्न

CTET 2021 Child Centred Education MCQ

Child-Centred Education is a very important topic for CTET Exam, these MCQ helps the candidate to score good marks in CTET

CTET Exam 2021: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के प्राथमिक एवं माध्यमिक दोनों पेपर मे कुछ ऐसे टोपिक्स टोपिक्स है जिनसे हमेशा ही प्रश्न पूछे जाते है लिहाजा इन टोपिक्स को अच्छे से पढ़ना बेहद जरूरी हो जाता है। CTET एक कठिन परीक्षा मानी जाती है परंतु सही रणनीति से इस परीक्षा को बहुत आसानी से पास किया जा सकता है। आज हम CTET परीक्षा मे हमेशा पूछे जाने वाले टोपिक – Child Centered Education (बाल केंद्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा) पर आधारित प्रश्न शेअर कर रहे है जो दिसम्बर मे आयोजित होने वाली CTET परीक्षा के लिए बेहद खास है। आपको इन सवालो को एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: सीटीईटी परीक्षा मे इन टोपिक्स से ही पूछे जाते है अधिक प्रश्न इन्हे जरूर पढ़ लें

CTET 2021 Important Dates – सीटीईटी की जरूरी तारीख एक नजर में

EventsDates 
Release date of Official NotificationSeptember 18, 2021
Beginning date of Online ApplicationSeptember 20, 2021
End Date of Online ApplicationOctober 19, 2021 October 25, 2021
Application Correction Window28 Oct. – 03 Nov 2021
End of Payment of Application FeeOctober 20, 2021 October 25, 2021
Release of Admit CardFirst week of December 2021
CTET (July) 2021 Exam DateDecember 16, 2021-January 13, 2022

CTET 2021: Child Centered Education MCQ’s (बाल केंद्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा) आधारित प्रश्न

1. बाल केंद्रित शिक्षा शास्त्र का अर्थ है?

(A) बच्चों के अनुभवों और उनकी आवाज को प्रमुखता देना

(B) शिक्षक द्वारा बच्चों को आदेश देना कि क्या किया जाना चाहिए

(C) शिक्षक द्वारा बच्चों को आदेश देना कि क्या किया जाना चाहिए निर्धारित सूचना का अनुसरण करने में बच्चों को सक्षम बनाना

(D) कक्षा में सारी बातें सीखने के लिए शिक्षक का आगे -आगे होना

उत्तर- A

2. बाल केन्द्रित शिक्षा में मूल्यांकन का सबसे कम महत्वपूर्ण कारण है?

(A) बाल केंद्रित शिक्षा में मूल्यांकन का सबसे का महत्वपूर्ण कारण है क्योंकि और उनकी प्रगति की निगरानी करना

(B) उनके अधिगम और विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित करने में छात्रों की सक्रिय भागीदारी

(C) उनके अधिगम और विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित करने में छात्रों की सक्रिय भागीदारी किसी भी अंतराल को संबोधित करने का निर्धारण

(D) मुख्य सामग्री ज्ञान और कौशल

उत्तर- D

3. एक बालक को वस्तुओं को देखने में कुछ समस्या है उसका दाखिला  NCF – 2005 के आधार पर किस विद्यालय में होना चाहिए?

(A) नियमित विद्यालय

(B) विशिष्ट विद्यालय

(C) समावेशी विद्यालय

(D) एकीकृत विद्यालय

उत्तर- C

4. बाल केंद्रित शिक्षा के अंतर्गत क्या सम्मिलित नहीं है?

(A) गृह कार्य प्रदान करना

(B) बालक को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करना

(C) बालक के अनुभव को प्राथमिकता प्रदान करना

(D) बालक की सृजनात्मकता को बढ़ावा देना

उत्तर- A

5. प्रगतिशील शिक्षा के जनक के रूप में याद किए जाने वाले सिद्धांत कार हैं?

(A) फ्रेडरिक फ्रोबेल

(B) जॉन डीवी

(C) जीन पियाजे

(D) स्किनर 

उत्तर- B

6. कक्षा कक्ष में बैठक व्यवस्था कैसी होनी चाहिए?

(A) कक्षा कक्ष में कराई जा रही गतिविधियों के अनुरूप होनी चाहिए

(B) रोज एक जैसी होनी चाहिए

(C) एक ही लाइन में बच्चों को बैठाना चाहिए

(D) इस प्रकार से हो कि वे एक दूसरे से बातचीत ना कर सके

उत्तर- A

7. दिए गए कार्य को करते समय बच्चे स्वयं आनंद लेते हुए अनुभव प्राप्त करते हैं उसे ………..कहा जाता है?

(A) ड्रिल और अभ्यास कार्य

(B) उपभोक्ता प्रकार का कार्य

(C) समस्यात्मक प्रकार का कार्य

(D) निर्माणात्मक प्रकार का कार्य

उत्तर- B

8. निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार 2009 में अनिवार्य शब्द का अर्थ है?

(A) उचित सरकारें दाखिले उपस्थिति और प्राथमिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेंगी

(B) दंडात्मक कार्य से बचने के लिए अपने बच्चे को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावक पर अनिवार्य रूप से जोर डाला गया है

(C) अनिवार्य शिक्षा सतत परीक्षण के माध्यम से प्रदान की जाएगी

(D) केंद्र सरकार दाखिले उपस्थिति और प्राथमिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेंगी

उत्तर- A

9. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या फ्रेमवर्क 2005 में अपनी समझ……….से प्राप्त की है?

(A) मानवतावाद

(B) व्यवहारवाद

(C)रचनावाद

(D) संज्ञानात्मक सिद्धांत

उत्तर – C

10. कृतिका अक्सर घर में ज्यादा बात नहीं करती लेकिन विद्यालय में वह काफी बात करती है यह दर्शाता है कि-

(A) विद्यालय हर समय बच्चों को खूब बात करने का अवसर देता है

(B)शिक्षकों की यह मांग होती है कि बच्चे विद्यालय में खूब बात करें

(C) कृतिका को अपना घर बिल्कुल पसंद नहीं है

(D) उसके विचारों को विद्यालय में मान्यता मिलती है

उत्तर- D

CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

ये भी पढ़ें:

CTET Exam 2021 Hindi Pedagogy Comprehensive MCQ Series

CTET 2021 SST PEDAGOGY सामाजिक विज्ञान पेडागोजी के ये सवाल परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण

Exit mobile version