Site icon ExamBaaz

CTET 2021: सीटेट परीक्षा मे पूछे जा रहे है मधुबनी, पिथौरा चित्रकलाओ से संबंधित सवाल, यहाँ पढ़ें सभी संभावित प्रश्न

CTET 2021 (EVS NCERT Questions for CTET): देश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षाओ मे से एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन CBSE द्वारा 16 दिसंबर से शुरू हो चुका है, जो कि 13 जनवरी 2022 तक अलग-अलग दिनों में 2 शिफ्टों में किया जाएगा। यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अनेकों अभ्यर्थी शामिल होते हैं यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है।

सीटेट परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रीवियस ईयर क्वेश्चन / रिवीजन क्वेश्चन / प्रैक्टिस सेट करते रहते हैं , उसी क्रम में आज हम आपके लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पूछे जाने वाले NCERT पैर्टन पर आधारित मधुबनी, पिथौरा,कलमकारी आदि चित्रकलाओ से (EVS NCERT Questions for CTET) संबधित प्रश्न जो CTET परीक्षा की सभी शिफ्टो में पूछे जा रहे हैं,इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आप इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ लेवें।

यह NCERT पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले मधुबनी पेंटिंग के संभावित सवाल —CTET 2021 EVS Madhubani Painting Based Expected Questions

Q 1. मधुबनी चित्रकला का मुख्य केंद्र कहां पर है?

Ans:- मधुबनी जिले के जितवारपुर गांव मे

Q 2.मधुबनी चित्रकला को किसके द्वारा शुरू किया गया था?

Ans:- मिथिला की औरतों द्वारा

Q 3. मधुबनी चित्रकला कहां की है?

Ans:- बिहार के दरभंगा

Q 4. मधुबनी चित्रकला किस पर बनाई जाती है?

Ans:- कपड़ों , दीवारों एवं कागज पर

Q 5. पट्टचित्र कला कहां की चित्रकला है?

Ans:- ओडिशा की पारंपरिक चित्रकला

Q 6. पट्टचित्र कला मे किसके जीवन से संबंधित दृश्यों को दर्शाया जाता है ?

Ans:- सुभद्रा , बलराम , भगवान जगन्नाथ दशावतार और कृष्ण के जीवन

Q 7. पट्टचित्र कला में ‘पट्ट ‘ का अर्थ क्या होता है?

Ans:- कपड़ा

Q 8. पिथोरा चित्रकला कहां प्रसिद्ध चित्रकला है ? 

Ans:- गुजरात 

Q 9.कलमकारी चित्रकला कहां पर प्रचलित है?

Ans:- आंध्र प्रदेश राज्य के कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम एवं ईरान क्षेत्र में प्रचलित है

Q10.कालीघाट चित्रकला कहां की प्रसिद्ध चित्रकला है?

Ans:- कोलकाता

Q 11. किस चित्रकला में भगवान बुद्ध के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर आधारित चित्रकला की जाती है?

Ans:- थांका चित्रकला मे

Q 12. वर्ली चित्रकला का संबंध है ?

Ans:- महाराष्ट्र के जनजातीय प्रदेश में रहने वाले एक छोटे से जनजातीय वर्ग से

Q 13. पट चित्रकला को बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र में किस नाम से जाना जाता है?

Ans:- बिहार – अरिपाना

ये भी पढ़ें…

CTET 2021: सीटेट परीक्षा में 16 से 24 दिसंबेर तक पूछे गए CDP के सवाल, इन्हें पढ़ बनाए आगे की रणनीति

CTET 2021: Progressive Education Based MCQ सीटेट की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं ‘प्रगतिशील शिक्षा’ के यह सवाल, अभी पढ़े

यहाँ हमने CTET में शामिल होने जा रहे अभ्यार्थियों के लिए (EVS NCERT Questions for CTET) पर्यावरण अध्ययन NCERT पर आधारित चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किये। CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version