Site icon ExamBaaz

CTET 2021 Science Pedagogy प्रैक्टिस सेट 1: साइंस पेडगॉजी के 15 महत्वपूर्ण सवाल, अभी देखें

CTET 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड (Admit card ) दिसंबर के पहले सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे। 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा के अंतिम दिनों में सभी महत्वपूर्ण टॉपिक का रिवीजन करना बेहद आवश्यक है इसके अलावा मॉक टेस्ट/ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास अभ्यर्थी को परीक्षा में की जाने वाली गलतियों से बचा सकता है। इस आर्टिकल में हम सीटेट पेपर 2 हेतु साइंस पेडगॉजी के कुछ महत्वपूर्ण परीक्षा संभावित सवाल लेकर आए हैं (CTET Science Pedagogy MCQ) इसीलिए यदि आप परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें। 

गौरतलब है कि इस बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने का अनुभव नहीं है वह सीबीएसई द्वारा जारी फ्री मॉक टेस्ट का अभ्यास करके ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न से रूबरू हो सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें….

CTET परीक्षा मे पूछे जा सकते है ये सवाल— CTET 2021 Science Pedagogy प्रैक्टिस सेट 1

1. जैव विज्ञानो में पाठ योजना …..को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से निर्देशित होनी चाहिए ?

a) पाठ्य चर्चा के लक्ष्यो और अधिगम परिणामों

b) बच्चों को कार्य उपलब्ध कराने

c) कक्षा के औसत बच्चे की आवश्यकताओं को पूरा करने

d) अभिभावकों को संतुष्ट करने

Ans-(a)

2. शिक्षण अधिगम सामग्री के चयन का सबसे अच्छा आधार क्या होना चाहिए ?

a) सादगी

b) शिक्षाप्रद

c) अनुभवात्मक अधिगम प्रदान करने के लिए सबसे उपयुक्त

d) दिलचस्प

Ans- (c)

3. विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करने के लिए शिक्षक निर्देशन का आयोजन करता है लेकिन निदर्शन का अपेक्षित परिणाम नहीं आ पाता शिक्षक के लिए सर्वश्रेष्ठ सलाह है –

a) विद्यार्थियों के साथ मिलकर निदर्शन की असफलता का कारण पता लगाना व उसे समझना ।

b) विज्ञापन समन्वयक के पास नोट भेजना जिसमें उन्हें कक्ष में आने के लिए कहा गया है ।

c) निदर्शन को रोकना और उसे दोबारा करना ।

d) कक्षा को बताना कि निर्देशन असफल हो गया और उसने कारण निर्धारित करने /सहायता करने के लिए कहना ।

Ans-(c)

4. प्रकृति से लिए गए विज्ञान की मान्यता है

a) संभावना

b) वास्तविकता

c) अंतरिम

d) अनिश्चय

Ans- (a)

5. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा विज्ञान की प्रकृति का सबसे अच्छा वर्णन करता है ?

a) वैज्ञानिक अपने कार्य में पूर्ण रूप से निष्पक्ष होते हैं।

b) वैज्ञानिक विधि अनुसंधान के संचालन के लिए एकमात्र मार्गदर्शिका है।

c) विज्ञान विश्वासों की एक प्रणाली है।

d) विज्ञान प्रकृति में सामाजिक है।

Ans-(a)

6. निम्नलिखित में से क्या एक विज्ञान की प्रकृति के संदर्भ में नहीं है

a) विज्ञान हमेशा अस्थाई हैं

b) विज्ञान संदेहवाद को बढ़ावा देता है

c) विज्ञान की रचना की प्रक्रिया

d) विज्ञान की प्रकृति स्थिर है

Ans- (d)

7. नीचे दिए गए प्रश्नों में से कौन सा मुक्त अंत वाला प्रश्न है

a) केले के छिलके पर हम क्यों फिसल जाते हैं ?

b) यदि घर्षण बल ना हो, तो क्या होगा ?

c) किसी पीपे को समतल पृष्ठ पर सरकाने की तुलना में उसे लुड़काना आसान क्यों हो जाता है ?

d) डालू वक्र सड़कों पर फिसलने से किस प्रकार रोकते हैं

Ans- (b)

8. ऊपरी प्राथमिक स्तर पर निम्नलिखित में से क्या विज्ञान सीखने के सिद्धांतों से संबंधित नहीं है?

a) हाथों से काम करना

b) गतिविधियों और सर्वेक्षणों के माध्यम से

c) वैज्ञानिक अवधारणा हालांकि प्रयोग और गतिविधियों के लिए आ रहे हैं

d) अवधारणाओं का विस्तृत विवरण

Ans-(d)

9. निम्न में से कौन सा शिक्षण सहायक कार्य नहीं है ?

a) वह बच्चों की जान को विचलित करता है ।

b) वह जो छात्रों की रुचि में वृद्धि करता है ।

c) वह जो सुंदर एवं आकर्षक होता है ।

d) a और b दोनों

Ans-(a)

10. सूर्य मंडल के ग्रहों के नाम बताइए यह किस प्रकार के प्रश्न से संबंधित है ?

a) विस्तृत उत्तरीय प्रश्न

b) वस्तुनिष्ठ प्रश्न

c) कठिन प्रश्न

d) लघु उत्तरीय प्रश्न

Ans- (d)

11. निम्न में से कौन सी विज्ञान में रचनात्मक मूल्यांकन की मुख्य विशेषता है ?

a) यह प्रकृति में नैदानिक है

b) इसका उद्देश्य प्रयोगात्मक कौशल को बढ़ाना है

c) इसे वर्ष के अंत में आयोजित किया जाता है

d) इसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक प्रकृति को विकसित करना है

Ans-(a)

12. निम्नलिखित में से कौन सा ऑडियो वीजुअल सहायता का लाभ नहीं है ?

a) यह शिक्षक के शिक्षण कौशल को कम करता है ।

b) यह विषय में छात्रों की रुचि को बढ़ाता है

c) यह पाठ को सरल एवं रुचिकर बनाता है

d) a और b दोनो

Ans-(a)

13. प्रभावी विज्ञान शिक्षण के लिए कौन सा दृष्टिकोण होना चाहिए :

a) पाठ्य पुस्तक अभ्यास में सभी प्रश्नों का उत्तर देना

b) वैज्ञानिक शब्दों की गहराई से व्याख्या में

c) सीखने को बढ़ाने के लिए कठिन प्रश्न तैयार करें

d) छात्रों को सक्रिय सीखने के अनुभव प्रदान करना

Ans- (d)

14. कंप्यूटर सहायक निर्देश( CAI) किस रूप में कार्य करता है?

a) शिक्षण का अग्रिम रूप

b) निर्देश की विधि

c) छात्र और कंप्यूटर के बीच पारस्परिक क्रिया

d) उपरोक्त सभी

Ans-(d)

15. प्रक्रिया उन्मुख दृष्टिकोण – – – – – द्वारा कार्यान्वित किया जाता है?

a) विश्लेषण

b) संवाद और समालोचना

c) विचार करना

d) प्रतिशोध लेना

Ans-(b)

ये भी पढ़ें…

Science Pedagogy Notes विज्ञान का अर्थ, प्रकृति एवं परिभाषाएं

CTET 2021 Science Pedagogy Revision Series

यहाँ हमने CTET पेपर 2 के लिए Science Pedagogy के महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट शेअर किया है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version