Site icon ExamBaaz

CTET 2022-23: सामाजिकरण से हमेशा पूछे जाने वाले चुनिंदा सवालों से, आगामी सीटेट परीक्षा में अपने 1 से 2 अंक के करें

CTET Important Question on Socialization: सीटेट एक बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाती है जिसका आयोजन सीबीएसई बोर्ड के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है इस वर्ष दिसंबर 2022 से ऑनलाइन सीबीटी मोड पर यह परीक्षाएं आयोजित होंगे जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 24 नवंबर तक चलने वाली है यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हमारे द्वारा भी जारी जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज के आर्टिकल में हमने ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले बेहद ही महत्वपूर्ण टॉपिक ‘सामाजिकरण’ से जुड़े कुछ प्रश्नों (CTET Important Question on Socialization) को आपके साथ सांझा किया है, जिन्हें आपको बेहतर परिणाम पाने के लिए एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत ‘सामाजिकरण’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए—question on socialization for CTET exam 2022

Q1. Which of the following are secondary agents of socialization ?/निम्नलिखित में से कौन-से समाजीकरण के गौण वाहक हो सकते है ?

A. School and immediate family members/विद्यालय और निकटतम परिवार के सदस्य

B. Family and relatives/ परिवार और रिश्तेदार

C. Family and neighbourhood/परिवार और पास-पड़ोस

D. School and neighbourhood/विद्यालय और पास-पड़ोस

Ans- D 

Q2. Socialization is a process of:/समाजीकरण एक प्रक्रिया है.

A. Acquiring values, beliefs and expectations/मूल्यों, विश्वासों तथा अपेक्षाओं को अर्जित करने की

B. Assimilation and accommodation/घुलने-मिलने तथा समायोजन की

C. Learning to critique the culture of a society/एक समाज की संस्कृति की आलोचना करना सीखने की

D. Socializing with friends/मित्रों के साथ सामाजिक बनने की

Ans- A 

Q3. Which of the following is a passive agency of socialization?/निम्न में से कौन-सा समाजीकरण की निष्क्रिय एजेंसी है ?

A. Health club/स्वास्थ्य क्लब

B. Family/परिवार

C. Eco club/ईको क्लब

D. Public library/सार्वजनिक पुस्तकालय

Ans- D

Q4. Which of the following social learning?/निम्नलिखित में से कौन सामाजिक सीखने को प्रोत्साहित करता है ?

A. Collaborative learning/सहयोगात्मक अधिगम

B. Summative assessments/योगात्मक आकलन

C. Brainstorming/ब्रेनस्ट्रोमिंग (मस्तिष्क आलोइन)

D. Formative assessments/रूपात्मक आकलन

Ans- A 

Q5. Socialization is / समाजीकरण है

A. Process of modernization of society / समाज के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया

B. Adaptation of social norms / समाज के मानदंडो के साथ अनुकूलन

C. Change in social norms / सामाजिक मानदंडो में परिवर्तन

D. Rapport between teacher and taught / शिक्षक एवं पढ़ाए गए के बीच संबंध

Ans- B

Q6. Socialization includes cultural transmission and / समाजीकरण में सम्मिलित है – सांस्कृतिक और ………..  है।

A. Provides emotional support / संवेगात्मक समर्थन उपलब्ध करना

B. discourages rebellion / विद्रोहियों को निरूत्साहित करना

C. development of individual personality / वैयक्तिक व्यक्तिव विकास

D. fits children into labels / बच्चों को लेबलों में समायोजित करना

Ans- C 

Q7. Which one of these does not play a role in socialization of children / बच्चों के समाजीकरण में निम्नलिखित में से किसकी भूमिका नहीं है ?

A. School / विद्यालय

B. Family / परिवार

C. Physical Infrastructure / भौतिक आधारभूत संरचना

D. Media / मीडिया

Ans- C

Q8. Which one of the following is correctly matched / निम्न में से किसका मिलान उचित है।

A. Emotional Development – Maturation / संवेगात्मक विकास – परिपक्वता

B. Physical Development – Environment / शारीरिक विकास – वातावरण

C. Cognitive Development – Maturation / संज्ञानात्मक – परिपक्वता

D. Social Development – Environment / सामाजिक विकास – वातावरण

Ans- D

Q9. Which one of the following is the primary agent of socialization / निम्नलिखित में से कौन सा समाजीकरण का एक प्रमुख कारक है ?

A. Family / परिवार

B. Computer / कंम्प्यूटर

C. Heredity / आनुवंशिकता

D. Political parties / राजनीतिक दल

Ans- A

Q10. ———- is a process through which a human infant begins to acquire the necessary skills to perform as a functioning member of the society / ———— एक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से मानव शिशु समाज के सक्रीय सदस्य के रूप में निष्पादन करने के लिए आवश्यक कौशलों का अर्जन करना प्रारंभ करता है।

A. Development / विकास

B. Socialization / समाजीकरण

C. Learning / सीखना

D. Maturation / परिपक्वता

Ans- B

Q11. School an institution of socialization of children where / स्कूल बच्चों के समीकरण की एक ऐसी संस्था है जहाँ :

A. School routines occupy the central position / प्रमुख स्थान स्कूल की दिनचर्या का होता है

B. school activities occupy the central position / प्रमुख स्थान स्कूल की गतिविधियों को होता है

C. schoolteachers occupy the central position / प्रमुख स्थान स्कूल के शिक्षकों का होता है

D. schoolchildren occupy the central position / प्रमुख स्थान स्कूल के बच्चों का होता है

Ans- D

Q12. Teachers are advised to involve their learners in group activities because, besides facilitating learning, they also help in / शिक्षकों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने शिक्षार्थियों को सामूहिक गतिविधियों में शामिल करें क्योंकि सीखने को सुगम बनाने के अतिरिक्त, ये ————— में भी सहायकता करता हैं।

A. Value conflicts / मूल्य द्वंद

B. Aggression / आक्रामकता

C. Anxiety / दुश्चिंता

D. Socialization / समाजीकरण

Ans- D

Q13. Play has a significant role in development of young children for the following reasons, except / ———– के अलावा, निम्नलिखित कारणों से खेल युवा बच्चों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है :

A. it stimulates their senses / यह उनकी इंद्रियों को उत्तेजित करता है

B. it is just a pleasant way to spend time / यह समय बिताने का एक सुखद तरीका है 

C. they acquire new skills and learn when to use them / वे नए कौशल हासिल करते है और सीखते है। कि उन्हें कब उपयोग किया जाए

D. they gain mastery over their body / वे अपने शरीर पर निपुणता प्राप्त करते है

Ans- B

Q14. A teacher engages her learners in a number of group activities such as group discussions, group projects, role plays, etc. The  learning dimension it highlights is / एक शिक्षिका अपने शिक्षार्थियों को अनेक तरह की सामूहिक गतिविधियों में व्यस्त रखती है, जैसे – समूह चर्चा, समूह-परियोजनाएँ, भूमिका निर्वाह आदि यह सीखने के किस आयाम को उजाकर करता है ? 

A. language-guided learning / भाषा-निर्देशित अधिगम

B. competition-based learning / प्रतियोगिता-आधारित अधिगम

C. learning as a social activity / सामाजिक गतिविधि के रूप में अधिगम

D. learning thorough recreation / मनोरंजन द्वारा अधिगम

Ans- C

Q15. Research suggests that in a diverse classroom, a teacher’s expectations from her students ————- their learning / अनुसंधान सुझाते है कि एक विविध कक्षा में अपने विद्यार्थियों से शिक्षिका की अपेक्षाएं विद्यार्थियों के अधिगम :

A. should not be correlated with / के साथ संबंधित नहीं मानी जानी चाहिए

B. do not have any effect on / पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ती

C. have a significant impact on / पर महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ती है।

D. are the sole determinant of / का एकमात्र निर्धारक होती है।

Ans. C

Read More:

CTET 2022: कोहलवर्ग ‘नैतिक विकास के सिद्धांत’ से जुड़े ऐसे सवाल जो, सीटेट में सबसे अधिक पूछे जाते हैं

CTET 2022: परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं इन 5 वैज्ञानिकों के सिद्धांतों पर आधारित प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ लें

Exit mobile version