Site icon ExamBaaz

CTET Exam 2022: खुल चुकी है शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो, ऐसे करें सुधार

CTET 2022 Application Correction

CTET 2022 Application Correction details

CTET 2022 Application Correction: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा दिसंबर (2022) -जनवरी (2023) में आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब सीबीएसई द्वारा 28 नवंबर से एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर करेक्शन विंडो लिंक एक्टिव कर दी गई है। ऐसे में, जिन अभ्यर्थियों ने यह फॉर्म भरा है वह अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। बता दें कि करेक्शन विंडो 3 दिसंबर 2022 तक खुली रहेगी। 

सीटेट फॉर्म में करेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। यहां हम जानेंगे कि सीटेट  एप्लीकेशन फॉर्म में किन चीजों में सुधार किया जा सकता है तथा किन में सुधार नहीं किया जा सकता, अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

आवेदन फॉर्म में कर सकते हैं ये सुधार (Correction in CTET Application)

सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म को सफलतापूर्वक भरने वाले अभ्यर्थी  28 नवंबर से 3 दिसंबर 2022 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म में नीचे दिए गए करेक्शन कर सकते हैं।

Note: अभ्यर्थी को बता दें कि सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में परीक्षा शहर को बदल नहीं सकते हैं हालांकि चुने गए परीक्षा शहरों में प्राथमिकता में बदलाव कर सकते हैं-

ऐसे कर सकते हैं आवेदन फॉर्म में करेक्शन (CTET Application Correction Process)

Step-1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

Step-2  अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे सीटेट 2022 एप्लीकेशन करेक्शन लिंक पर क्लिक करें

Step-3 लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा,  उम्मीदवार को अपना लॉगिन विवरण दर्ज कर  लॉगइन करना होगा

Step-4  इसके पश्चात आवेदक  एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी संशोधन कर सकते हैं

Step-5 सभी जरूरी संशोधन करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें.  इसके पश्चात आपके परिवर्तन स्वीकार किए जाएंगे

Step-6 ध्यान रखें ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के बाद इसका पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें

Read More:

CTET December Hindi Pedagogy: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘हिंदी भाषा शिक्षण’ से सबसे ज्यादा पूछे सवाल, यहां पढ़िए!

CTET 2022 EXAM: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत ‘जीव-जंतु और जानवरों’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Exit mobile version