Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन में NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित 'परिवार और मित्र' से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन में NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित ‘परिवार और मित्र’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

CTET EVS NCERT Family and Friend Based MCQ: सीबीएसई के द्वारा दिसंबर माह में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसकी आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक माने जाने वाली इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शिक्षक बनने की चाह लिए शामिल होते हैं परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड पर ही किया जाएगा. यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ‘पर्यावरण अध्ययन’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण और रोचक सवाल लेकर आए हैं जिनसे आपको परीक्षा में 1 से 2 सवाल देखने को मिल सकते हैं, इसलिए इन सवालों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें.

दिसंबर में होने वाली CTET परीक्षा में पूछे जाएंगे, पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत परिवार और मित्र से जुड़े, ऐसे सवाल- CTET EVS NCERT Family and Friend Based Important MCQ

1. भारत में लड़कियों व लड़कों के विवाह की न्यूनतम उम्र कानूनी रूप से कितनी होनी चाहिए ?What should be the minimum legal age of marriage for girls and boys in India?

a. 16 वर्ष से 18 वर्ष/16 years to 18 years

b. 18 वर्ष से 21 वर्ष/ 18 years to 21 years

c. 18 वर्ष एवं 18 वर्ष/18 years and 18 years

d. 21 वर्ष एवं 21 वर्ष/ 21 year & 21 Years

Ans- b 

2. बच्चे को सामाजिकरण का पहला पाठ कहाँ से प्रपट होता है/Where does the child get the first lessons of socialization?

a. धार्मिक केन्द्र से/ from religious center

b. विद्यालय से/ from school 

c. सांस्कृतिक केन्द्र से/from cultural center

d. परिवार से/from family

Ans- d

3. एकल परिवार से तात्पर्य है ?/What is meant by nuclear family?

a. 1950 के बाद बना परिवार/family formed after 1950

b. परिवार जिसमें माता-पिता एवं उनके बच्चे/  family consisting of parents and their children

c. संपूर्ण परिवार जिसमें उनके माता-पिता, दादा-दादी/Entire family including their parents, grandparents

d. केवल पति-पत्नी/only husband and wife

Ans- b

4 संयुक्त परिवार प्रथा को कौन सा कारक सर्वाधिक विघटित कर रहा है ?/Which factor is disintegrating the joint family system the most?

a. धर्म /Religion

b. जाति/Caste

c. परम्परा/Tradition

d. पश्चिमीकरण/westernization

Ans- d    

6. पति – पत्नी और उनके आश्रितों बच्चों से मिलकर बने परिवार को क्या कहते हैं? What is the name of the family consisting of  husband and wife and their dependent children?

a. संयुक्त परिवार/joint family

b. विस्तृत परिवार/extended family

c. नाभिकीय (एकाकी) परिवार/ nuclear family

d. पितृवंशीय परिवार/ patrilineal family

Ans- c  

7 किस परिवार के परिवार विश्व के सभी समाजों में पाये जाते है ? Which family’s family is found in all the societies of the world?

a. संयुक्त परिवार/ joint family

b. विस्तृत परिवार/extended family

c. नाभिकीय (एकाकी) परिवार/nuclear family

d. पितृवंशीय परिवार/patrilineal family

Ans- c

8. कौन सा कारक पारिवारिक विघटन के लिए उत्तरदायी नहीं है/ Which factor is not responsible for family disintegration?

a. जनसंख्या वृद्धी/ population growth

b. औद्योगीकरण/ industrialization

c. नगरीकरण/ urbanization

d. प्रेम विवाह/ love marriage

Ans- a

9 एकल विवाह परन्तु पुरूष परिवार की सभी विवाहित स्त्रियों के साथ यौन सम्बन्ध बनाता है ऐसा परिवार कहलाएगा। /

a.सिन्डेस्मियन परिवार/

b. यौन साभ्यवाद/

c. कामाचार/

d. B और C/

Ans- a

Q. परिवार को गैंग किसने माना है ? Who has considered the family as a gang?

a. बर्गेस ने/the bugens

b. इलियट मेरिल ने/ by Elliot Merrill 

c. लेंग ने/ lengh ne

d. डेविड कूपर ने/ by David Cooper

Ans- d

11. Where is the origin of the word family? /Family शब्द की उत्पत्ति हुयी है ?

a. Famulus

b. Famalas

c. Famalus

d. Famalaus

Ans- a

12. किस समाज शास्त्री ने परिवार को मानव स्वभाव की पोषिका (Nursery of Human Nature) कहा है।Which sociologist has called the family as the nurturer of human nature?

a. चार्ल्स कूल/charles cool

b. किग्सले/ kingsley

c. मोलिनोवस्की/molinovsky 

d. एंडरसन/anderson

Ans- a

13. कोई भी ऐसा समाज नहीं था जिसमें परिवार रूपी संस्था की अनुपस्थिति हो उपरोक्त कथन किसका है ?

a. मारडॉक

b. ऑगर्बन निम्कोफ

c. मैकाइवर पेज ने

d. मेलिनोवस्की

Ans- a

14. केन्द्रीय परिवार की संयुक्त परिवार के वर्गीकरण का आधार हैThe basis of the classification of joint family of central family is

 a. वंश/ Linage

b. सत्ता/ Power

c. दम्पत्ति संख्या/couple association

d. निवास/Residence

Ans- c

15. संयुक्त परिवार की विशेषता है ?/What is the specialty of joint family?

a. सम्पत्ति में सभी पूरा एवं समान अधिकार/all full and equal rights in property

b. एक निवास स्थल/ residence

c. सहभागिता/ participation

d. उपरोक्त सभी/ All of the above

Ans- d

Read more:

CTET 2022: सीटेट नोटिफिकेशन हुआ जारी, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें आगामी सीटेट परीक्षा की, पक्की तैयारी

CTET EXAM 2022 CDP Question Series: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों को हल करें, जाने! सीटेट में CDP से पूछे जाने वाले सवालों का लेवल

CTET सहित अन्य सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी website Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर ले साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version