CTET NCERT Important MCQ Test 2022: सीबीएसई बोर्ड के द्वारा 28 दिसंबर से शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है जो पिछले वर्ष की तरह ऑनलाइन माध्यम से 2 Shift में ली जा रहे हैं जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों में द्वार शामिल हो रहे हैं अभी तक आयोजित शब्दों में पूछे गए सवालों का लेवल इजी से मोड रेड लेबल रहा है ऐसे में यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां हम आपके लिए बेहद उपयोगी परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से जुड़े पर्यावरण अध्ययन (CTET NCERT Important MCQ Test 2022) के महत्वपूर्ण प्रश्नों को सांझा करने जा रहे हैं, जिन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.
मधुमक्खी, हाथी और चींटी से पूछे जाने वाले कुछ आसान स्तर के सवाल, क्या आप जानते हैं इनके सही जवाब?—CTET NCERT based MCQ Test For Paper 1
1. कौन सी चीटी बिल का ध्यान रखती है?
A सिपाही चीटी
B रानी चीटी
C मजदूर चीटी
D इनमें से कोई नहीं
Ans- A
2. कौन सी चीटी अंडे देने का काम करती है।
A सिपाही चीटी
B रानी चीटी
C मजदूर चीटी
D इनमें से कोई नहीं
Ans- B
3. निम्न में से कौन सा कथन सही है
A चीटिंया अपने वजन का 20 गुना भार उठा सकती है
B मजूदर चीटी भोजन खोज कर लाती है।
C चीटियों के पास कान नहीं होता
D चीटियों के पास फेफड़े नहीं होते
E सभी
Ans- E
4. चीटियों की प्रजातियां पृथ्वी पर कितनी है
A 10000
B 12000
C 14000
D 24000
Ans- B
5. निम्न में से कौन सा जीव समूह में नहीं रहता
A चीटी
B दीमक
C मकड़ी
D ततैया
Ans- C
6. मधुमक्खियों को कौन सा फूल ज्यादा पसन्द आता है
A गुलाब
B गेंदा
C लीची
D सूरजमुखी
Ans- C
7. कौन से समय में मधुमक्खियां अंडे देने का काम करती है
A सितम्बर से अक्टूबर
B जनवरी से मार्च
C अप्रैल से जुलाई
D अक्टूबर से दिसम्बर
Ans- D
8. मधुमक्खी में कितनी रानी मधुमक्खी होना अनिवार्य है
A एक
B दो
C तीन
D चार
Ans- A
9. निम्न में से कौन छत्ते के लिए ज्यादा काम करती है
A नर मधुमक्खी
B मादा मधुमक्खी
C दोनों
D इनमें से कोई नहीं
Ans- B
10. निम्न में से कौन सा कथन गलत है।
A मादा मधुमक्खी ज्यादा काम करती है।
B लीची के फूल जनवरी में खिलते है
C नर और मादा दो प्रकार की मधुमक्खियां होती है
D जब मधुमक्खी को रस मिल जाता है तो वो नाचती है ताकि दूसरों को भी पता चल जाए कि रस कहां है
Ans- B
11. शहद मीठा किसके कारण होता है।
A ग्लूकोज
B मालटोज और ग्लूकोज
C फैक्टोज
D ग्लूकोज और फैक्टोज
Ans- D
12. हाथी एक दिन में कितने ग्राम पत्ते खा सकता है
A 100
B 1000
C 100000
D 10000
Ans- C
13. हाथी एक दिन में कितना सोना पंसद करते है
A 3 से 4 घटें
B 4 से 5 घंटें
C 2 से 4 घंटे
D 6 से 8 घंटे
Ans- C
14. निम्न से हाथियों के विषय में कौन सा विषय सही नहीं है
A झुंड की सबसे बुजुर्ग हाथिनी ही नेता होती है
B हाथियों के झुड़ में केवल हाथिनियां ही होती है
C हाथी बहुत ज्यादा सोना पसंद करते है
D हाथी कीचड़ में खेलना पसंद करते है
Ans- C
15. हाथी एक साथ कितने सालों तक झुड़ में रहना पसंद करते है
A 10 से 12 साल
B 12 से 14 साल
C 14 से 16 साल
D 14 से 15 साल
Ans- D
Read More:
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |