Site icon ExamBaaz

CTET 2022: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से EVS में पूछे जाने वाले कुछ बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2022 NCERT Question and Answer: देश के विभिन्न राज्यों में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा के आयोजन हेतु आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही है, जो कि 24 नवंबर तक चलेगी. जिसमें योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं यह परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के पास केवल 1 माह का समय शेष है बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल करने हेतु एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है आज हम यहां पर्यावरण अध्ययन में एनसीईआरटी से जुड़े सवालों (CTET 2022 NCERT Question and Answer) का अभ्यास करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.

NCERT के बेहद रोचक सवाल, जो आने वाली सीटेट परीक्षा में आपको बेहतर अंक दिलाएंगे—CTET 2022 NCERT based important practice question and answer

1. Select the correct statement about friendship. / दोस्ती के बारे में सही कथन का चयन कीजिये ।

(1) we should only make friends with rich people / हमें सिर्फ अमीर लोगों से ही दोस्ती करनी चाहिए। 

2) we should help our friends / हमें अपने दोस्तों की मदद करनी चाहिए। 

3) animals do not understand friendship / जानवर दोस्ती नहीं समझते। 

4) we should remember our friends only in difficult situations / हमें अपने दोस्तों को मुश्किल परिस्थितियों में ही याद रखना चाहिए।

Ans- 2 

2. Socio-cultural issues related to Water Theme can be effectively learnt through /जल थीम से संबंधित सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से सीखा जा सकता है?

A. Role-play/भूमिका निर्वाह द्वारा 

B. Real dialogue among students/विद्यार्थियों के बीच वास्तविक संवाद के द्वारा

C. Field trip/क्षेत्र भ्रमण द्वारा

D. and home work/प्रदर्शन और गृह कार्य द्वारा

1) A, B and C / A, B और C 

2) C and D / C और D

3) D only / D केवल 

4) C only / C केवल

Ans- 1 

3. We take food and digestion takes place. The useful substances from digested food are absorbed/ हम खाना खाते हैं और पाचन क्रिया होती है। तो पचे हुए भोजन से उपयोगी पदार्थ निम्न में से किसके द्वारा अवशोषित किये जाते हैं?

1) by wall of stomach / आमाशय की सतह द्वारा 

2) by wall of small intestine / छोटी आंत की सतह द्वारा

3) by wall of large intestine / बड़ी आंत की सतह द्वारा 

4) in the liver / यकृत में

Ans- 2 

4. By bottling, canning, and packaging food, the ingredients that spoil the food are greatly reduced. / खाद्य पदार्थों को बोतलबंद डिब्बाबंद और पैकेजिंग करने से उस खाद्य पदार्थ को बिगाड़ने वाले किस घटक को बहुत कम कर दिया जाता है।

1) Availability of organic food / जैविक खाद्य की उपलब्धता 

2) Availability of suitable temperature / उपयुक्त तापक्रम की उपलब्धता

3) Air availability / वायु की उपलब्धता

4) Availability of suitable pH / उपयुक्त pH की उपलब्धता

Ans- 3 

5. यदि आशिमा एक पर्यावरण अध्ययन की शिक्षका हैं तथा वह विषय ‘खाद्य’ पर शिक्षण दे रही हैं, तो इस संदर्भ मैं व्यापक मूल्यांकन मैं निम्नलिखित में से किसको शामिल कर सकते हैं?

l. जानवरों द्वारा खाए जाने वाले भोजन पर समूह चर्चा । 

II. केवल स्पर्श करके फलों और सब्जियों की पहचान करना। 

III. केवल स्पर्श द्वारा आनंदित खाद्य पदार्थों की सूची बनाना । 

IV. अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों द्वारा आनंदित खाद्य पदार्थों की सूची बनाना ।

1) केवल ।

2) ।, ॥ तथा ll

3) ॥ तथा ll

4) केवल ॥

Ans- 2 

6. A teacher has to teach grade 4 students related to ‘quick snack’ in her classroom. Which dish will be prepared quickly? / एक अध्यापिका को कक्षा 4 के बच्चों को शीघ्रता से बनने वाले नाश्ते के संबंध में कक्षा में पढ़ाना है। शीघ्रता से कौन सा व्यंजन तैयार हो जाएगा।

1) Egg sandwich / अंडे का सैंडविच

2) Custard / कस्टर्ड 

3) Dosa / डोसा 

4) Bhelpuri / भेलपुरी 

Ans- 4 

7. नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए: 

A. गुजरात में लोग दाल के साथ चपाती खाते हैं और दाल में शक्कर डालते हैं। 

B. केरल में अधिकतर लोग किसी भी करी के साथ टैपिओका खाते हैं। 

C. कश्मीर में लोग नारियल के तेल में बनी समुन्दर की मछली खाते हैं। 

D. गोआ के लोग सरसों के तेल में बनी मछली खाते हैं। 

सही कथन है: 

1) A and B only / A और B 

2) B and C only / केवल B और C

3) C and D only / केवल C और D

4) A, B and D / A, B और D

Ans- 1 

8. The reason for spoilage of food is/भोजन के खराब होने का कारण ————– है।

(A) hot temperature/गर्म तापमान 

(B) bacteria/जीवाणु

(C) fungus/फफूंद

(D) bacteria/जीवाणु

1) A B C D

2) A B C

3) B C D

4) A C D

Ans- 1 

9. Match the following/ निम्नलिखित का मिलान कीजिए

   स्तम्भ ।                                                          स्तम्भ ॥

(i) छोले-भठूरे                                                    A. गोवा

(ii) नारियन डली करी के साथ उबला टैपिओका       B. केरल

(iii) सरसों के तेल में बनी (पकी) मछली                  C. उत्तराखण्ड

(iv) नारियल के तेल में बनी पकी मछली                  D. कश्मीर

                                                                       E. पजाब

1) (i) – E, (ii) – D, (iii) – B, (iv) – A

2) (i) – C, (ii) – B, (iii) -D, (iv) – A 

3) (i) – E, (ii) – A, (iii) -B, (iv) – D

4) (i) – E, (ii) – B, (iii) -D, (iv) – A

Ans- 4

10. Test for the presence of starch with dilute lodine solution gives which of the following colour/ मांड की उपस्थिति को जाँचने के लिए आयोडीन के हल्के घोल से परीक्षण करने पर निम्न में से कौन-सा रंग आता है?

1) Blue-black / नीला-काला

2) Blue-violet / नीला – बैंगनी

3) Blue-orange / नीला- नारंगी 

4) Blue-green / नीला-हरा

Ans- 1 

11. Select from the following a match which does not provide the correct way of preservation of the corresponding food item. /नीचे दिए गए उस मिलान को चुनिए जो तदनुरूपी खाद्य वस्तु के संरक्षण के सही ढंग को प्रदान नहीं करता है?

1) Apple Jam / सेब – मुरब्बा

2) Milk – Paneer / दूध-पनीर 

3) Raw Mango Pickle / कच्चा आम अचार

4) Dal Papad / दाल- पापड़

Ans- 2 

12. A group of spices whose every member is grown in Kerala is मसालों का वह समूह जिसके प्रत्येक सदस्य को केरल में उगाया जाता है, कौन सा है?

1) Black pepper, turmeric, tejpatta / काली मिर्च, हल्दी, तेजपत्ता

2) Tejpatta, black pepper, cardamom / तेजपत्ता, काली मिर्च, इलायची 

3) Zeera (cumin seed), red chilli, tejpatta / जीरा, लाल मिर्च, तेजपत्ता

4) Zeera (cumin seed), black pepper, cardamom / जीरा, काली मिर्च, इलायची

Ans- 2 

13. ———— is a method of heating fruits and vegetables in boiling water or steam for some time./ ————— फलों और सब्जियों को उबलते जल या भाप में कुछ देर गर्म करने की विधि है ।

1) bottling / बॉटलिंग 

2) covering / कवरिंग 

3) blanching / ब्लैचिंग 

4) freezing /  फ्रीजिंग 

Ans- 3 

14. By which method the food cooked is nutritious and digestible?/ किस विधि से पकाया गया भोजन पौष्टिक व सुपाच्य होता है?

1) by roasting / भूनने से 

2) by frying / तलने से

3 ) by steam / वाष्प द्वारा

4) all of these / ये सभी

Ans- 3 

15. Pasteurization is a method of preservation of -/ पाश्चरीकरण किसके संरक्षण की विधि है?

1) Paneer /पनीर 

2) Beverage / पेय पदार्थ 

3) Vegetables / सब्जी 

4) Milk / दुग्ध

Ans- 4 

Read more:

CTET 2022 Environment MCQ: पर्यावरण अध्ययन में पक्षियों के घोंसले से बार बार पूछे जाने वाले 10 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

CTET EVS NCERT Question: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण और बेहद रोचक सवाल, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version