CTET EVS NCERT Question: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण और बेहद रोचक सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

EVS NCERT Based Important Question: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से कई सवाल पूछे जाते हैं ऐसे ही कुछ सवाल आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में सहायक होंगे. बता दे कि सीबीएसई के द्वारा इस वर्ष दिसंबर माह में सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए देश के लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष तैयारी करते हैं यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दिए गए पर्यावरण अध्ययन (EVS) के एनसीआरटी पर आधारित सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले.

एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, अभी देखें—CTET 2022-23 EVS NCERT based question mock test

1. यह पानी में रहती है परन्तु स्तनधारी है इसकी औसत आयु 90 वर्ष होती है –

(a) डॉल्फिन

(b) सार्क

(c) हवेल

(d) मगरमच्छ

Ans- c 

2. किस वर्णक की उपस्थिती के कारण पौधे हरे होते है –

(a) एन्थोसायनिन

(b) कैरोटीनायड

(c) लाइकोपीन

(d) क्लोरोफिल

Ans- d 

3. निम्नलिखित में से वह कौन-सा जीव है जिसके सुनने की क्षमता मनुष्य की तुलना में चार गुना ज्यादा होती है –

(a) शेर

(b) बाघ

(c) हाथी

(d) बाज

Ans- d 

4. भारत में सर्वाधिक हाथी किस राज्य में पाये जाते है –

(a) मध्य प्रदेश

(b) केरल

(c) कर्नाटक

(d) उत्तराखण्ड

Ans- c 

5. भारत में सात टापुओं का शहर किसे कहा जाता है –

(a) बैग्लोर

(b) विशाखपत्तनम

(c) राँची

(d) मुम्बई

Ans- d 

6. किसके आश्रय का नाम बरो है –

(a) सुअर

(b) बकरी

(c) मधुमक्खी

(d) साँप

Ans- d 

7. यह कश्मीर में पाया जाने वाला नक्काशी रहित घर है –

(a) डोंगा

(b) हाउसबोट

(c) लकड़ी के घर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

8. यदि माता का रक्त समूह A है और पिता का रक्त समूह B है तो हाने वाले बच्चे में B रक्त समूह  होने की संभावना है –

(a) 25 प्रतिशत

(b) 33 प्रतिशत

(c) 50 प्रतिशत

(d) 75 प्रतिशत

Ans- a

9. एक पुरूष जिसका रक्त समूह O है एक A रक्त समूह वाली लड़की से विवाह करता है होने वाले बच्चे में O रक्त समुह होने की संभावना है

(a) 50 प्रतिशत

(b) 100 प्रतिशत

(c) 25 प्रतिशत

(d) 75 प्रतिशत

Ans- a 

10. बदहजमी का घरेलू उपचार है –

(a) सौंफ

(b) अदरक एवं गुण 

(c) धनिया के बीज

(d) खीरा

Ans- a

11. किसकी कमी से हमारी हड्डियाँ और दांत कमजोर हो जाते है –

(a) लौह

(b) आयोडिन

(c) कैल्शियम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

12. कहवा किस राज्य के लोगो का प्रसिद्ध भोजन है –

(a) गुजरात

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) महाराष्ट्र

(d) नागालैण्ड

Ans- b 

13. पाश्चुरीकृत दूध 30 मिनट तक किस तापमान  पर गर्म किया जाता है –

(a) 50° सेल्सियस

(b) 62.8° सेल्सियस 

(c) 71.7° सेल्सियस

(d) 100° सेल्सियस

Ans- b

14. पायरिया होता है –

(a) जिवाणु

(b) विषाणु

(c) कवक

(d) प्रोटोजोआ

Ans- d 

15. ओलिवीकल्चर का सम्बन्ध किससे है

(a) मछलीपालन 

(b) केंचुआ पालन 

(c) फलों का उत्पादन 

(d) जैतुन की कृषि

Ans- d 

Read more:

CTET EVS MCQ Test 2022: सीटेट परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से हर बार पूछे जाने वाले कुछ 15 महत्वपूर्ण सवाल यहां पढ़िए

CTET 2022 EVS प्रैक्टिस Set 10: CTET एग्जाम में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों के जवाब, क्या आप जानते हैं ?

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment