Site icon ExamBaaz

CTET 2022 Notification Delay: सीटेट परीक्षा के नोटिफ़िकेशन में आखिर क्यूँ हो रही है देरी, क्या ऑफलाइन होगी परीक्षा?

CTET 2022 Notification Delay: लाखों शिक्षक अभ्यर्थी काफी लंबे समय से सीटेट परीक्षा के नोटिफ़िकेशन के जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस वर्ष सीटेट परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित कराई जानी है। इस बात की जानकारी सीबीएसई द्वारा एक शॉर्ट नोटिस के जरिये दी गई थी। अब तक इस परीक्षा का विस्तृत नोटिफ़िकेशन जारी नहीं किया गया है। चूंकि परीक्षा दिसंबर माह में होनी है, अतः अब तक नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया जाना था, लेकिन अब तक यह जारी नहीं किया गया है। आइए जानें, आखिर परीक्षा के नोटिफ़िकेशन में देरी का कारण क्या है। 

सीटीईटी परीक्षा में देरी की मुख्य वजह

आपको बता दें, सीबीएसई, एसएससी तथा ऐसी ही कई अन्य बड़ी संस्थाओं की परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा किया जाता है। एनटीए इन प्रसिद्ध संस्थाओं को परीक्षा के आयोजन के लिए टेंडर उपलब्ध कराने का कार्य करता है। सीबीएसई द्वारा प्रतिवर्ष सीटेट की परीक्षा आयोजित कराई जाती है, जिसके लिए अक्सर टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानि टीसीएस कंपनी को टेंडर दिया जाता है। इस वर्ष यह परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित कराई जानी है। 

मामला है, कि दिसंबर माह में टीसीएस द्वारा कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) की परीक्षाओं का आयोजन कराया जाना है। चूंकि दिसंबर माह में ही सीटेट तथा एसएससी सीजीएल दोनों परीक्षाओं का आयोजन होना है एवं टीसीएस एसएससी सीजीएल के आयोजन में व्यस्त है, अतः समान समय पर सीटेट परीक्षा का आयोजन कराया जाना कठिन है। एक ही समय पर एसएससी सीजीएल परीक्षा के आयोजन के कारण इस समय सीटेट परीक्षा के आयोजन के लिए कोई परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं हैं।

ऑफलाइन परीक्षा का है विकल्प

उपर्युक्त कारणों से फिलहाल सीबीएसई द्वारा परीक्षा के आयोजन को लेकर विचार किया जा रहा है। यदि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सीबीएसई परीक्षा को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराने का विचार कर रही है। इसके अतिरिक्त यह संभावनाएं भी हैं, कि परीक्षा एक ही दिन में आयोजित करा दी जाए। परीक्षा को सुचारु रूप से आयोजित कराने के लिए परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित भी किया जा सकता है। सीबीएसई द्वारा परीक्षा को लेकर क्या अंतिम निर्णय लिया जाता है, इसके आधार पर ही परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा। 

बता दें, यदि सीबीएसई सीटेट परीक्षा को किसी अन्य कंपनी के साथ दिसंबर में भी आयोजित कराने का फैसला करती है, तो हमें कुछ ही दिनों में सीटेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन यदि सीबीएसई द्वारा परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया जाता है, तो यह नोटिफ़िकेशन परीक्षा की नयी तिथि के अनुरूप जारी किया जाएगा। परीक्षा से संबन्धित अन्य किसी भी नयी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 Hindi Pedagogy: सीटेट एग्जाम नोटिफिकेशन जल्द होने वाला है जारी, हिंदी पेडगॉजी के इन महत्वपूर्ण सवालों से करे परीक्षा की, पक्की तैयारी

Exit mobile version