Site icon ExamBaaz

CTET 2022 Sanskrit Pedagogy PYQ Series: आगामी सीटेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है विगत वर्षों में पूछे गए ‘संस्कृत पेडागोजी’ के ये सवाल

Sanskrit Pedagogy Previous Year Questions for CTET: CBSE के द्वारा वर्ष में दो बार शिक्षकों की नियुक्ति हेतु सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं इस वर्ष आयोजित CTET परीक्षा के परिणाम हाल ही में जारी कर दिए गए हैं जिसमें अनेकों अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया तथा कुछ अभ्यर्थी 1-2 नंबर से क्वालीफाई नहीं कर सके ऐसे में उन्हें अगले सीटेट नोटिफिकेशन का इंतजार है अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता अर्जित करने के लिए अभी से पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है. इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए संस्कृत पेडागोजी के कुछ विगत वर्षो में पूछे गए सवाल लाए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

संस्कृत पेडगॉजी के पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके महत्वपूर्ण सवाल—Sanskrit Pedagogy Previous Year Questions for CTET Exam 2022

1. रेखागणित-सम्बद्धः ‘पाइथोगोरस’ इति सिद्धान्त: मूलतःदृश्यते

(a) नाट्यसूत्रेषु

(b) भौतिकविज्ञानसूत्रेषु

(c) गणितसूत्रेषु

(d) शुल्बसूत्रेषु

Ans – (d)

2. विद्यार्थिनः भाषाधिगमकृते अधोलिखितेषु कतमःप्रभावीरीत्या अधिकं च समर्थयति?

(a) पुनः पुनः परीक्षायाः

(b) सहयोगपूर्णक्रियाकलापानाम्

(C) व्यक्तिगतकार्याणाम्

(d) व्यक्तिगतलेखनस्य

Ans- (b)

3. ‘अरण्य’ शब्दस्य समानार्थकशब्द नास्ति

(a) तरवः

(b) वनानि

(c) अरण्यानी

(d) पशवः

Ans (d)

4. अधस्तनेषु केन त्रिभाषासूत्रं संस्तुतम् ?

(b) चट्टोपाध्याय-आयोग

(d) हन्टर-आयोगः

(a) भारतीयशिक्षण-आयोगः

(c) कोठारी-आयोगः

Ans – (c)

5. एकः शिक्षकः चित्रेण सह गृहस्य दृश्यस्य वर्णने संलग्नः । चित्रे पता पाकशालायां पाकक्रियायां संलग्नः, माता सङ्गणकस्य साहाय्येन कार्ये संलग्ना, पुत्रः च सीवनप्रक्रियायां लग्नः । अध्यापकः चित्रद्वारा किं पष्टीकर्तुम् इच्छति?

(b) कार्यविभाजनम्

(a) कार्यस्य महत्त्वम्

(c) लिङ्ग-सम्बद्ध-पूर्वधारणानाम् उन्मूलनम्

(d) कार्यम् एव पूजा

Ans- (c)

6. परीक्षणं महत्त्वपूर्ण भवति

(a) प्रतिपुष्टिम् अधिकृत्य उपचारात्मककार्यार्थम्

(b) अग्रिमकक्षार्थं छात्रोन्नत्यर्थम्

(c) भयद्वारा छात्रान् प्रेरयितुम्

(d) कक्षायां श्रेष्ठछात्रं संज्ञातुम्

Ans -(a)

7. कीदृशाः प्रश्नाः छात्रचिन्तनकौशलं न उन्नयन्ति?

(a) तार्किकाः प्रश्नाः।

(b) व्याख्यात्मकाः प्रश्नाः ।

(c) व्यक्तिगत-चिन्तनात्मकाः प्रश्नाः।

 (d) केवलं पाठ्यवस्तु-पठनाधारिताः प्रश्नाः।

Ans- (d)

8. छत्राणां शब्दावलीज्ञानवर्धनार्थम् अधोलिखितेषु कतमा प्रभावीतमायोजना स्यात् ?

(a) प्रत्येकनवीनशब्दप्रयोगेण सह वाक्यनिर्माणम्

(b) विपरीतार्थकानां पर्यायवाचिनां च शब्दानां स्मरणम्

(c) प्रस्तुतसन्दर्भानुसारं नवीनशब्दानाम् अर्थानुमानम्

(d) प्रत्येकनवीनशब्दार्थ शब्दकोषपरामर्श

Ans- (a)

9. शुभकामना’ इत्यर्थे किं पर्यायपदमत्र प्रयुक्तम् ?

(a) शोभनम्

(b) शोभनीया

(c) शुभा 

(d) शुभाशंसा

Ans- (d)

10. प्रत्येकभाषायाः लिपिः वर्तते । इयम् उक्तिः

(a) अंशतः असत्यम्

(b) असत्यम्

(c) सत्यम्

(d) अंशतः सत्यम्

Ans- (c)

Read more:-

CTET 2022 Sanskrit Pedagogy PYQ: सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ‘संस्कृत पेडगॉजी’ के विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को, जरूर पढ़ें

CTET 2022 Sanskrit Previous Year MCQ: विगत वर्षो में पूछे जा चुके ‘संस्कृत पेडागोजी’ के इन सवालों से करें- आगामी सीटेट परीक्षा की, पक्की तैयारी

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (Sanskrit Pedagogy Previous Year Questions for CTET) पिछले वर्षो में पूछे जा चुके ‘संस्कृत पेडागोजी’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया.

CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version