Site icon ExamBaaz

CTET Bal Vikas Practice MCQ: बाल विकास से जुड़े बेहद बाल विकास के जरूरी सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी

CTET Bal Vikas Question Answer: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा माने जाने वाली सीटेट परीक्षा मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 4 दिन का समय शेष बचा हुआ है, ऐसे मे उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र ही अधिकारी वेबसाइट पर जाकर करवा ले। यदि आप भी शिक्षक बनने की इच्छा रखते हो, तो आपके लिए जरूरी है कि अपनी तैयारी  निश्चित रूप से कठोर नीति के अनुसार करें क्योंकि सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा दिसंबर से आयोजित कराई जाने वाली है। यहां हमने उम्मीदवारों की अंतिम तैयारी को बेस्ट बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के संभावित प्रश्नों (CTET Bal Vikas Question Answer) को शेयर किया है, जिन्हें अभ्यर्थियों के एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए। 

सीटेट परीक्षा प्रारंभ होने में कुछ ही दिन का समय शेष, बाल विकास के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी—CTET exam 2022 Bal Vikas important question answer

1. दूसरे वर्ष में अंत तक शिशु का शब्द भण्डार हो जाता है –

 By the end of the second year, the baby’s words are stored

(a) 100 शब्द /100 words

(b) 60 शब्द / 60 words

(c) 50 शब्द/ 50 words

(d) 10 शब्द / 10 words

Ans- a 

2. गर्भ धारण से शिशु के जन्म की अवधि को कहते हैं? 

The period from conception to birth of a child is called?

(a) किशोरावस्था / Adolescence

(b) शैशव (शिशु) अवस्था / Infancy stage

(c) प्रसव पूर्व काल / Prenatal period 

(d) वयस्कता / Adulthood

Ans- c 

3. मनुष्यों में विकास की सबसे तीव्र गति होती है? 

Humans have the fastest rate of development

(a) बाल अवस्था में / In childhood

(b) किशोरावस्था में / In adolescence 

(c) पौवन अवस्था में / in puberty

(d) उपर्युक्त सभी में / All of the above

Ans- b 

4. शर्म और गर्व की भावना  ————— अवस्था में विकसित होती है।  

The feeling of shame and pride develops in —————- stage.

(a) शैशवावस्था / Infancy

(b) बाल्यावस्था / Childhood

(c) किशोरावस्था / Adolescence

(d) वृद्धावस्था / Old age

Ans- b 

5. गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते हैं?

 How many days does it take for a child to develop in the womb?

(a) 150

(b) 280

(c) 390

(d) 460

Ans- b 

6. हिन्दी अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते हैं? 

At what age do children start recognizing Hindi letters?

(a) 3 वर्ष की आयु में / At the age of 3 years

(b) 4 वर्ष की आयु में / At the age of 4 years 

(c) 5 वर्ष की आयु में / At the age of 5 years 

(d) 6 वर्ष की आयु में / At the age of 6 years

Ans- c 

7. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, ‘विकास एक सतत् और धीमी धीमी प्रक्रिया है ?

According to which psychologist, ‘Development is a continuous and slow process’?

(a) कोलसेनिक / Kolesnik 

(b) पियाजे / Piaget

(c) स्किनर / Skinner 

(d) हरलॉक / Hurlock

Ans- c 

8. नवजात शिशु का भार होता है –

The weight of a newborn baby is-

(a) 6 पाउण्ड  / 6 pounds

(b) 7 पाउण्ड / 7 pounds

(c) 10 पाउण्ड / 10 pounds

(d) 11 पाउण्ड / 11 pounds

Ans- b 

9. अधिकांश बालक अपनी मातृभाषा सीख लेते हैं –

Most children learn their mother tongue

(a) एक वर्ष की आयु में / At the age of one year

(b) चार वर्ष की आयु में / At the age of four year

(c) छ: वर्ष की आयु में / At the age of six year

(d) दो वर्ष की आयु में / At the age of two year

Ans- c 

10. शिशु के प्रति सहानुभूति एवं प्यार-दुलार से किस संवेग की उत्पत्ति होती है  ?

Which emotion is developed by sympathy and loving-kindness towards the child?

(a) क्रोध / Anger

(b) भय / Fear

(c) अनुराग / Love

(d) आक्रामकता / Aggression

Ans- c 

11. शैशवावस्था मानव विकास की —————– अवस्था है –

 Infancy is the ————– stage of human development.

(a) प्रथम / First

(b) द्वितीय / Second

(c) तृतीय / Third

(d) चतुर्थ / Fourth

Ans- a 

12. 1.6-11 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों की आवश्यकता है –

 Students in the age group of 6-11 years need –

(a) कक्षा-कक्ष में प्रजातांत्रिक वातावरण की / Democratic atmosphere in the classroom

(b) सीखने में स्वायत्तता की / Autonomy in  learning

(c) क्रिया आधारित अन्तक्रियात्मक अधिगम की / Action based interactive learning

(d) उपरोक्त सभी / All of the above

Ans- d 

13. वृद्धि के बारे में सही नहीं है?

 Which is not true about growth?

(a) वृद्धि शारीरिक होती है। / Growth is physical.

(b) वृद्धि मात्रात्मक होती है। / Growth is quantitative.

(c) वृद्धि मापनीय होती है । / Growth is measurable.

(d) वृद्धि जीवनपर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है। / Growth is a lifelong process.

Ans- d

14. बच्चे का सामाजिक विकास वास्तव में प्रारम्भ होता है –

Social development of the child actually begins in

(a) विद्यालय अवस्था में / School stage

(b) शैशवावस्था में / Infancy

(c) पूर्व बाल्यावस्था में / Early childhood

(d) उत्तर बाल्यावस्था में / Later childhood

Ans- d 

15. एक बच्चा ईर्ष्या का प्रदर्शन करता है –

A child exhibits jealousy by-

(a) 6 माह की आयु में  / At the age of 6 months

(b) 12 माह की आयु में  / At the age of 12 months 

(c) 18 माह की आयु में / At the age of 18 months

(d) 24 माह की आयु में / At the age of 24 months

Ans- d 

Read More:

CTET 2022: संज्ञान और संवेग सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2022: टीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए आख़री 5 दिन बचे, शिक्षक बनने के लिए ऐसे करें आवेदन

CTET 2022: स्मृति और चिंतन पर आधारित बेहद जरूरी सवाल जो, सीटेट 2022 में आपके अंको बढ़ाएंगे

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version