CTET 2022: संज्ञान और संवेग सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

Cognition and Emotion Based Question for CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार जल्दी समाप्त होने वाला है क्योंकि आगामी दिसंबर माह में सीबीएसई के द्वारा केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अनिवार्य सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा  प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शिक्षक बनने कि चाहे लिए लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा  का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. यहां हम सीटेट के बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘संज्ञान और संवेग’ से जुड़े प्रश्नों (Cognition and Emotion Based Question for CTET

) को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य करना चाहिए.

Read More: CTET 2022: टीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए आख़री 5 दिन बचे, शिक्षक बनने के लिए ऐसे करें आवेदन

जाने! क्या है? संज्ञान और संवेग

संज्ञान- जिसका का अर्थ होता है सूचनाओं का ग्रहण करना यानी मनुष्य जिस पर्यावरण में रहता है उसमें वस्तुओं व्यक्तियों घटनाओं आदि के प्रति जो अवधारणा बना लेता है उसे ही संज्ञान कहते हैं संज्ञान के अंदर बहुत सी मानसिक प्रक्रिया आती हैं जैसे- कल्पना, चिंतन, तर्क आदि। 

संवेग- यह वह स्थिति होती है, जिसमें व्यक्ति उत्तेजित हो जाता है इसे अलग-अलग शारीरिक परिवर्तनों द्वारा पहचाना जा सकता है। 

संज्ञान और संवेग पर आधारित इन सवालों से, सीटेट 2022 में अपने 1 से 2 अंक पक्के करें—question on cognition and emotion for CTET exam 2022 paper 1 & 2

1. नीचे लिखी हुई स्थित किस सिद्धांत को दर्शाती है?” जो विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं वह महसूस करते हैं कि यह पर्याप्त रूप से अच्छे नहीं हैं और हतोत्साहित महसूस करते हैं तब उन्हें बिना प्रयास के कार्य को आसानी से छोड़ देने की संभावना है। 

(A) संज्ञान एवं संवेग अलग नहीं है।

(B) संज्ञान एवं संवेग संबंधित नहीं है।

(C) अनुवांशिकता एवं पर्यावरण अलग नहीं है।

(D) अनुवांशिकता एवं पर्यावरण संबंधित नहीं है

Ans- A 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संवेग है?

(A) स्मृति

(B) डर

(C) ध्यान

(D) उत्तेजना

Ans- B

3. संवेग एवं संज्ञान एक दूसरे से …………. है ? 

(A) पूर्णतया अलग

(B) स्वतंत्र

(C) सन्निहित

(D) संबंधित नहीं

Ans- C

4. संज्ञान एवं संवेग के बीच किस प्रकार संबंध होता है ?

(A) एक दूसरे से स्वतंत्र है

(B) एक दिशीय – संवेग संज्ञान को प्रभावित करते हैं

(C) एक दिशीय – संज्ञान संवेगों को प्रभावित करता है

(D) द्विदिशीय – दोनों के बीच एक गतिशील पारस्परिक क्रिया होती है

Ans- D 

5. संज्ञान और संवेग के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ?

(A) संज्ञान और संवेग परस्पर जुड़े हैं और एक दूसरे को प्रभावित करते हैं।

(B) संज्ञान और संवेग एक दूसरे से स्वतंत्र प्रक्रियाएँ हैं ।

(C) संज्ञान संवर्गी को प्रभावित करता है किंतु संवेग संज्ञान को प्रभावित नहीं करता । (

(D) संवेग संज्ञान को प्रभावित करते हैं किंतु संज्ञान संवेगों को प्रभावित नहीं करता ।

Ans- A

6. जब बच्चे की दादी उसे उसकी माँ की गोद से लेती है, तो बच्चा रोने लगता है । बच्चा ……………. के कारण रोता है-

(A) वियोग दुचिता

(B) सामाजिक दुश्चिता

(C) संवेगात्मक दुश्चिता

(D) अजनबी दुश्चिता

Ans- C

7. संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है- यह कथन निम्नांकित में से किसका है ?

(A) पियाजे

(B) वुडवर्थ 

(C) वैलेटाइन

(D) रॉस

Ans- B

8. संज्ञानात्मक विकास का अर्थ है –

(A) अभियोग्यता का विकास

(B) बच्चे का विकास 

(C) शारीरिक कौशल का विकास 

(D) व्यक्तिगत विकास

Ans- A

9. निम्न में से कौन सा कौशल संवेगात्मक बुद्धि से संबंधित है ?

(A) याद करना

(B) गतिक प्रक्रमण

(C) विचार करना

(D) सहानुभूति देना

Ans- D

10. निम्नलिखित में से कौन सा बच्चों के संवेगात्मक विकास के सर्वाधिक उपयुक्त है ? 

(A) कक्षा कक्ष का प्रजातांत्रिक परिवेश |

(B) अध्यापकों की कोई भी सहभागिता नहीं, क्योंकि यह माता पिता का कार्य है

(C) कक्षा कक्ष का नियंत्रित परिवेश ।

(D) कक्षा कक्ष का अधिकारवादी परिवेश ।

Ans- A 

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2022: सीटेट परीक्षा शुरू होने में कुछ दिन का समय बाकी, हिंदी भाषा कौशल के इन सवालों से करे परीक्षा की बेहतर तैयारी
CTET 2022 Exam: हावर्ड गार्डनर की बहु बुद्धि सिद्धांत से जुड़े यह सवाल दिलाएंगे CTET 2022 में अच्छे अंको से सफलता, अभी पढ़े
CTET 2022: शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 पर आधारित ऐसे सवाल, जो CTET 2022 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (Cognition and Emotion Based Question for CTET) ‘संज्ञान और संवेग’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया. CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

Follow Facebook – Click Here

Spread the love

Leave a Comment