Site icon ExamBaaz

CTET / Bihar TET 2022 EVS NCERT Question: एनसीआरटी पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ऐसे सवाल जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें

CTET/ Bihar TET 2022: (EVS Questions Based on NCERT) टीचिंग एक बेहतर कैरियर विकल्प के रूप में माना जाता है इसलिए हर वर्ष लाखों युवा अलग-अलग राज्यों में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं, दिसंबर 2021 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस वर्ष लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए के साथी यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन भी किया गया इसी प्रकार वर्ष 2022 में भी सीटेट और बिहार टेट दो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं जिसने आवेदन करने की इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके इस आर्टिकल में हम परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) के कुछ सवाल लेकर आए हैं जो आपको आगामी परीक्षा में सहायक होंगे.

NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित EVS के इन सवालों को हल कर, जाने अपना स्कोर—EVS Questions Based on NCERT for CTET/ Bihar TET Exam 2022

Q. कौन सा सांप घोंसला बनाकर रहता है?

उत्तर – किंग कोबरा

Q. बाघ अंधेरे में मनुष्य की तुलना में कितना गुना अधिक देख सकता है ?

उत्तर – 6 गुना

Q.भारत में सर्वाधिक शेर किस राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं ?

उत्तर –गिर राष्ट्रीय उद्यान

Q.मकड़ी किस संघ का जीव है ?

उत्तर- आर्थोपोडा

Q.पृथ्वी की आंतरिक भाग से ऊष्मा से उत्पन्न ऊर्जा को क्या कहा जाता है ?

उत्तर –भूतापीय ऊर्जा

Q. BOD  का पूर्ण रूप क्या है ?

उत्तर -Biological Oxygen Demand

Q.घाना राष्ट्रीय उद्यान स्थित है ?

उत्तर –राजस्थान

Q.आमतौर पर टेंट हाउस देखे जा सकते हैं ?

उत्तर –रेगिस्तानी इलाके में

Q.कौन सी जनजाति अपने तंबू को रेबो नाम से बुलाती है ?

उत्तर -लद्दाख की चांपगा जनजाति

Q. डोंगा घर किस झील में पाया जाता है ?

उत्तर – डल झील

Q.मिट्टी से घरों के निर्माण का मुख्य लाभ क्या है ?

उत्तर – यह गर्मी से सुरक्षा प्रदान करते हैं

Q.मनाली में किस प्रकार के घर पाए जाते हैं ?

उत्तर – लकड़ी के बने घर

Q.कली का प्रमुख भाग जो छोटी पट्टी की भांति दिखाई देता है वह कहलाता है

उत्तर – बाहादल

Q.अमरबेल उदाहरण है –

उत्तर -परजीवी जड का

Q.पत्तियों पर शिराओं द्वारा बनाए गए डिजाइन को किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर – शिरा विन्यास

Q.विश्व ओजोन परत दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर -16 सितंबर

Q. एगमार्क का संबंध है –

उत्तर -गुणवत्ता से

Q.भारत की सर्वाधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार है ?

उत्तर –जलोढ़ मिट्टी

Q.कार्यकीय रूप से शुष्क मिट्टी की क्या विशेषता है इसको कैसे पहचानेंगे ?

उत्तर -मिट्टी मैन्लावन सांद्रता अधिक होगी

Q .पीलिया पोलियो आंत ज्वर रोग कैसे फैलते हैं ?

उत्तर –दूषित जल और भोजन से

Q. टैपिओका कहां पाया जाता है ?

उत्तर – केरल

यह भी पढ़ें:-

CTET/ Bihar TET Exam 2022: NCERT पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें

CTET 2021: NCERT Based EVS- परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version