CTET 2021: NCERT Based EVS- परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

Spread the love

CTET 2021: (NCERT Based EVS for CTET) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) शुरू हो चुकी है 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक चलने वाली इस परीक्षा में देश भर के लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे सीबीएसई द्वारा इस बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जा रही है जोकि अलग-अलग दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है

यहां हम सीटें पेपर-1 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए NCERT पर बेस्ट पर्यावरण अध्ययन के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए आपको इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं जिन अभ्यर्थियों को कक्षा 1 से 5 तक का शिक्षक बनना है उन्हें पेपर -1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 पास करना आवश्यक है सीटेट सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक के पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं

परीक्षा पैटर्न पर आधारित NCERT पर बेस्ड़ पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को जरूर पढ़ लें- CTET 2021 NCERT Based EVS Questions for paper 1

Q1. डोंगा पानी में स्थित घर होते हैं , और यह पाए जा सकते हैं?

(a) उत्तर भारत की नदियों में

(b) केरल के बैकवाटर

(c) समुद्र में

(d) कश्मीर की डल झील

Ans:- (d)

Q2.निम्न में से कौन सा पक्षी कैकटस के कांटो से अपना घोंसला बनाता है?

(a) वीबर पक्षी

(b) इंडियन रोबिन

(c) बार्बेट

(d) फाखता

Ans:- (d)

Q3.इनमें से कौन सा पक्षी एक पेड़ के तने में रहता है?

(a) कौआ

(b) सूर्य-पक्षी

(c) डव

(d) बारबेट

Ans:- (d)

Q4.निम्न में से कौन सा पक्षी अपने रहने वाले या आस पास के रहने वाले क्षेत्रो में अपना घोंसला बनाता है?

(a) सनबर्ड

(b) कॉपर स्मिथ

(c) बारबेट

(d) कबूतर

Ans:- (d)

Q5.मुर्गी का आवास है?

(a) पिंजडा

(b) बिल

(c) अस्तबल

(d) शुकरशाला

Ans:- (a)

Q6.निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति अपने तम्बू को रेबो नाम से बुलाती हैं?

(a) कश्मीर की बकरवाला जनजाति

(b) उत्तराखंड की भोटिया जनजाति

(c) उत्तर प्रदेश की खरवार जनजाति

(d) लद्दाख की चांगपा जनजाति

Ans:- (d)

Q7._______बस्तियों का गठन तब होता है , जब कई सड़कों का अभिसरण होता है?

(a) स्टार आकार

(b) वृत्त आकार

(c) Y आकार

(d) T आकार

Ans:- (a)

Q8. चूहे, सांप , चींटी , खरगोश , केंचुआ , बिच्छू रहते हैं?

(a) पेड की डाली में

(b) भूमि में

(c) बिल में

(d) इनमें से कोई नही

Ans:- (c)

Q9.उस पक्षी की पहचान करें जो घास के साथ पेड़ के शीर्ष पर अपना घोंसला बनाता है , और पत्थरों के बीच अपने अंडे देता है?

(a) बारबेट

(b) कबूतर

(c) वीवर पक्षी

(d) भारतीय रॉबिन

Ans:- (d)

Q10. किन बस्तियों में नदी घाटियों के साथ एक दूसरे के बहुत करीब बने घरो की बड़ी संख्या?

(a) T – आकार

(b) Y- आकार

(c) केन्द्र (Nucleated)

(d) फैली हुई (Dispersed)

Ans:- (c)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021 SST Pedagogy Final Recap: परीक्षा से पहले जरूर पढे, सोशल साइंस पेडागोजी के 15 महत्वपूर्ण सवाल

CTET 2021 English Pedagogy Learning and Acquisition MCQ: सीटेट में इंग्लिश पेडगॉजी के इस टॉपिक से पूछे जा रहे हैं सवाल, अभी पढ़े

यहाँ हमने CTET 2021 के लिए NCERT पर आधारित पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रश्न (NCERT Based EVS for CTET) शेअर किए है जो आपको सीटीईटी परीक्षा को आसानी से पास करने मे मद्दद करेंगे। CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment