Site icon ExamBaaz

CTET 2022 CDP PYQ: पिछले वर्ष सीडीपी से पूछे गए इन सवालों को हल कर, समझे! परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का पैटर्न

CDP Previous Year Question Paper of CTET: देश के विभिन्न राज्यों में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अनिवार्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में जाना है जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. यदि आप भी इस परीक्षा में आवेदन करने की इच्छुक हैं तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं सीबीएसई के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है ऐसे में हमें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी लिहाजा अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति बनाकर शुरू कर देनी चाहिए, जिसके लिए उन्हें विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के साथ मॉक टेस्ट का अभ्यास भी करना जरूरी है.

विगत वर्षों में पूछे गए CDP के महत्वपूर्ण सवाल—CDP previous year question for CTET paper 1 & Paper 2

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक संवेग है ?

(A) उत्तेजना 

(B) स्मृति

(C) डर

(D) ध्यान

Ans- C

Q. प्राथमिक विद्यालय शिक्षक को अपने शिक्षार्थियों को अभिप्रेरित करने के लिए निम्नलिखित में से किस रणनीति को अपनाना चाहिए ?

(A) प्रत्येक गतिविधि के प्रेरक के रूप में प्रोत्साहन पुरस्कार और दंड का उपयोग करना

(B) बच्चों को उनकी रुचियों के अनुसार अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें पाने के उद्यम में सहायता करना

(C) पूरी कक्षा के लिए मानक लक्ष्य निर्धारित करना और उनकी उपलब्धि के आकलन के लिए कठोर मानदंड निर्धारित करना

(D) प्रत्येक शिक्षार्थी में अंक लाने के लिए स्पर्धा को प्रोत्साहित करना

Ans- B

Q. बच्चे ———— को छोड़कर अन्य सभी के द्वारा लिंग भूमिकाएँ ग्रहण करते हैं

(A) ट्यूशन

(B) मीडिया

(C) समाजीकरण

(D) संस्कृति

Ans- A 

Q. शिक्षार्थियों (अधिगमकर्ता) की वैयक्तिक विभिन्नताओं के संदर्भ में शिक्षिका को चाहिए:

(A) निगमनात्मक पद्धति के आधार पर समस्याओं का समाधान करना 

(B) कलनविधि ( एल्गोरिथ्म ) का अधिकतर प्रयोग करना

(C) याद करने के लिए शिक्षार्थियों को तथ्य उपलब्ध कराना

(D) विविध प्रकार की अधिगम परिस्थितियों को उपलब्ध कराना

Ans- D

Q. प्रकृति पोषण विवाद में प्रकृति से क्या अभिप्राय है?

(A) जैविकीय विशिष्टताएँ या वंशानुक्रम सूचनाएँ

(B) एक व्यक्ति की मूल वृत्ति

(C) भौतिक और सामाजिक संसार की जटिल शक्तियाँ

(D) हमारे आस पास का वातावरण

Ans- A

Q. एक तीन साल का बच्चा बताता है कि दूध बूथ पर एक मशीन द्वारा दूध का उत्पादन होता है। निम्नलिखित में से कौन सा बच्चे की समझ का सबसे अच्छा स्पष्टीकरण प्रदान करता है?

(A) बच्चे का परिवार बच्चे को प्रेरक वातावरण प्रदान नहीं करता।

(B) बच्चे को दुनिया का बहुत सीमित अनावरण / ज्ञान है।

(C) बच्चे का जवाब दूध बूथ से दूध खरीदने के अपने अनुभव पर आधारित है।

(D) बच्चे ने गायों को कभी नहीं देखा है।

Ans- C

Q. निम्नलिखित में से कौन सा आकलन करने का सर्वाधिक उपयुक्त तरीका है?

(A) आकलन शिक्षण अधिगम में अंतर्निहित प्रक्रिया है

(B) आकलन एक शैक्षणिक सत्र में दो बार करना चाहिए शुरू में और अंत में

(C) आकलन शिक्षक द्वारा नहीं बल्कि किसी बाह्य एजेन्सी के द्वारा कराना चाहिए

(D) आकलन सत्र की समाप्ति पर करना चाहिए

Ans- A

Q. “ जन – संचार माध्यम समाजीकरण का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम बनता जा रहा है। “

नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा सबसे उपयुक्त कथन है ?

(A) समाजीकरण केवल माता- पिता और परिवार के द्वारा किया जाता है।

(B) जनसंचार माध्यमों की पहुँच बढ़ रही है और जन संचार माध्यम अभिवृतियाँ, मूल्यों और विश्वासों को प्रभावित करता है।

(C) बच्चे संचार माध्यमों के साथ प्रत्यक्ष रूप से अंतः क्रिया नहीं कर सकते हैं 

(D) संचार माध्यम पदार्थों के विज्ञापन और विक्रय के लिए एक अच्छा माध्यम है

Ans- B

Q. बच्चों में ज्ञान की रचना करने और अर्थ का निर्माण करने की क्षमता होती है इस परिप्रेक्ष्य में एक शिक्षक की भूमिका है :

(A) संप्रेषक और व्याख्याता की

(B) सुगमकर्ता की

(C) निर्देशक की

(D) तालमेल बैठाने वाले की

Ans- B

Q. निम्नलिखित में से कौन सा सृजनात्मकता से सम्बन्धित है ?

(A) अभिसारी चिन्तन

(B) सांवेगिक चिन्तन

(C) अहंवादी चिन्तन

(D) अपसारी चिन्तन

Ans- D

Q. मानकीकृत परीक्षणों की आलोचनाओं में से एक यह है कि –

(A) ये बच्चे की क्षमता की स्पष्ट तस्वीर नहीं देते हैं।

(B) ये मुख्य रूप से मुख्यधारा की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए पक्षपाती हैं

(C) उनकी भाषा को समझना मुश्किल है

(D) परीक्षण बड़ी आबादी पर लागू नहीं किये जा सकते हैं।

Ans- B

Read more:

CTET CDP GENDER Based MCQ: दिसंबर में होने वाली सीटेट में पूछे जाएंगे ‘जेंडर’ पर आधारित सीडीपी के कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा में “वाइगोत्सकी सिद्धांत” से हर बार पूछे जाते है ये सवाल, अभी पढ़ें

Exit mobile version