CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा में “वाइगोत्सकी सिद्धांत” से हर बार पूछे जाते है ये सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

CTET 2022 Lev Vygotsky Theory Based Questions: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी 24 नवंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी टीचिंग फील्ड में दिलचस्पी रखते हैं तथा शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर व जनवरी माह में ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा। इस परीक्षा में लोखो अभ्यर्थी शामिल होंगे चूकी परीक्षा शुरू होने में अब लगभग 40 दिन का समय शेष है, ऐसे में अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा की तैयारीयाँ जोरो से शुरू कर दी गई है।

सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए परीक्षार्थीयो को कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए, जहां से हर बार सवाल पूछे जाते हैं। इन्ही में से एक टॉपिक है वाइगोत्सकी का सिद्धांत जहां से हर बार परीक्षा में 1 से 2 सवाल देखने को मिलते हैं।  इस आर्टिकल में हम “लेव वाइगोत्सकी सिद्धांत” पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं जो आपको सीटेट परीक्षा 2022 में अच्छे अंक हासिल करने में मदद कर सकते हैं।

परीक्षा में हर बार पूछे जाते है लैब वाइगोत्सकी (Lev Vygotsky) के सिद्धांत पर सवाल

लिव वाइगोत्सकी एक रूसी वैज्ञानिक थे जिनका जन्म 1896 मैं हुआ था  उन्होंने मनोविज्ञान के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दिया था उन्होंने सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत (Vygotsky Socio-cultural Theory) प्रतिपादित किया था जिसे निकट विकास का क्षेत्र (Zone of Proximal Devlopment) ZPD के नाम से भी जाना जाता है. अधिक जानकरी के लिए यहाँ पढ़ें…( लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत पर आधारित नोट्स)

जन्म - 19 नवंबर 1896
स्थान - रूस
मृत्यु - 11 जून 1934 (उम्र 37 वर्ष) मास्को सोवियत संघ
क्षेत्र - मनोविज्ञान
शिक्षा - मास्को विश्वविद्यालय
लेव वाइगोत्सकी सोवियत संघ के मनोवैज्ञानिक थे तथा वाइगोत्सकी मंडल के नेता थे उन्होंने मानव की सांस्कृतिक तथा सामाजिक विकास का सिद्धांत दिया।जिसे सांस्कृतिक ऐतिहासिक मनोविज्ञान कहा जाता है

परीक्षा में पूछे जाएँगे ये सवाल- Lev Vygotsky Theory Based Questions for CTET Paper 1 and 2

1. लेव वाइगोत्सकी के अनुसार संज्ञानात्मक विकास का | मूल कारण है –

(a) संतुलन

(b) सामाजिक अन्योन्यक्रिया 

(c) मानसिक प्रारूपों का समायोजन 

(d) उद्दीपक-अनुक्रिया युग्मन

Ans- b 

2. बच्चो को संकेत देना या आवश्यकता पड़ने पर सहयोग प्रदान करना किसका उदाहरण है ?

(a) मॉडलिंग

(b) ढांचा (Scoffolding)

(c) प्रबलन

(d) अनुबंधन

Ans- b 

3. निम्नलिखित में कौन सा कथन भाषा और विचार के बारे में | पियाजे और वाइगोत्सकी के दृष्टिकोण का सही वर्णन करता है ?

(a) दोनों भाषा को बच्चे के विचारों से जन्म लेती हुई मानते है । 

(b) वाइगोत्सकी के अनुसार पहले विचार जन्म लेता है और पियाजे के अनुसार भाषा का विचार पर भारी प्रभाव पड़ता है। 

(c) पियाजे के अनुसार पहले विचार जन्म लेता है और वाइगोत्सकी के अनुसार भाषा का विचार पर भारी प्रभाव पड़ता है। | 

(d) दोनों मानते है की बच्चे की भाषा से विचार जन्म लेते है

Ans- c 

4. जोन ऑफ़ प्रोक्सिमल डेवलपमेंट [ZPD] का प्रत्यय किसने दिया ?

(a) पियाजे

(b) स्किनर

(c) वाइगोत्सकी ने 

(d) सिंग्मण्ड फ्रायड ने

Ans- c 

5. लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत में विकास के निम्नलिखित में कौन से पहलू की उपेक्षा होती है ?

(a) सांस्कृतिक

(b) जैविक

(c) भाषायी

(d) सामाजिक

Ans- b 

6. भाषा के विकास में आंतरिक भाषण की अवधारणा | किसके द्वारा आरम्भ की गयी ?

(a) पियाजे

(b) वाइगोत्सकी

(c) चोमस्की

(d) स्किनर

Ans- b 

7. वाइगोत्सकी ने बाल विकास के बारे में क्या कहा है ? 

(a) यह संस्कारों की आनुवंशिकी के कारण होता है। 

(b) यह सामाजिक अन्तर्क्रियाओं का उत्पाद होता है। 

(c) औपचारिक शिक्षा का उत्पाद होता है। 

(d) यह समावेशन और समायोजन का परिणाम होता है।

Ans- b 

8. वाइगोत्सकी के अनुसार बच्चे स्वयं से बात क्यों करते है ?

(a) बच्चे अपने प्रति वयस्कों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बोलते है 

b) बच्चे स्वभाव से बहुत बातूनी होते है ।

(c) बच्चे अहंकेंद्रित होते है

(d) बच्चे अपने कार्य को दिशा देने के लिए बोलते है

Ans- d 

9. मौखिक संवाद जो बच्चे अपने आप से करते है, उन्हें | लेव वाइगोत्सकी क्या कहते है ?

(a) व्यक्तिगत वार्ता

(b) भ्रांत वार्ता 

(c) समस्यात्मक वार्ता

(d) अहंकेंद्रित वार्ता

Ans- a

Q.10 लेव वायगोट्स्की के अनुसार आधारभूत मानसिक क्षमताओं को मुख्य रूप से किसके द्वारा उच्चतर संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं में बदला जाता है

A) सामाजिक पारस्परिक क्रिया

B) उद्दीपन अनुक्रिया संबंध

C) अनुकूलन एवं संघटन

D) पुरस्कार एवं दंड

Ans- A

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2022: हिंदी भाषा शिक्षण के इन सवालों को हल कर चेक करें, अपनी तैयारी का लेबल
CTET 2022: सीटेट एग्जाम हॉल में बेहद काम आएंगे ‘गणित शिक्षण’ के लिए जरूरी सवाल, अभी पढ़े
CTET NCF 2005 MCQ Test: राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 के ऐसे सवाल जो CTET परीक्षा में आपको 1 से 2 अंक, दिलाने में सहायक होंगे

Spread the love

Leave a Comment