CTET 2021 Noam Chomsky Theory MCQ’s: सीटेट परीक्षा की सभी शिफ्टों में पूछे जा रहे हैं ‘नोआम चॉम्स्की’ सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें सम्भावित प्रश्न

CTET Exam 2021 (Noam Chomsky Theory MCQ): केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है। यह देश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षा में से एक है, वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित होते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं , तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।

हमारे द्वारा सीटेट परीक्षा के लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट के साथ-साथ अब तक आयोजित हो चुकी शिफ्टो में पूछे जा रहे प्रश्नों को शेयर किया जा रहा है। इसी क्रम में आज हम “नोआम चॉम्स्की” (Noam Nhomsky) के अंतर्गत पूछे जा रहे प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं ,यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ ले।

CTET परीक्षा के लिए पढ़िए नोआम चॉम्स्की के सभी संभावित सवाल—Questions Based on “Noam Chomsky Theory” for CTET Exam 2021

Q.निम्नलिखित में से कौन सा Chomsky innatist परिप्रेक्ष्य के बारे में नहीं है?

(a) बच्चों की जन्मजात सीखने की क्षमता और पर्यावरण के बीच परस्पर क्रिया पर ध्यान दें

(b) बच्चों को जैविक रूप से भाषा के लिए प्रोग्राम किया जाता है

(c) सभी बच्चों को सफलतापूर्वक अपनी मूल भाषा प्राप्त

(d) बच्चों को भाषा के विशिष्ट सहज क्षमता अंतर्निहित नियम के साथ पैदा होते हैं

Ans:- (b)

Q.भाषा अधिग्रहण के लिए खड़ा (stands) है?

(a) बिना सोचे समझे या सचेत प्रयास करने वाली भाषा सीखना

(b) एक सोची-समझी और सचेत प्रयास के साथ एक भाषा सीखना

(c) किसी की मातृभाषा का सहारा लेकर भाषा सीखना

(d) कुछ विशिष्ट भाषा पद्धति के माध्यम से एक भाषा सीखना

Ans:- (a)

Q.प्रत्येक बच्चे में भाषा सीखने की क्षमता जन्मजात होती है इसका क्या अर्थ है?

(a) बच्चों के मस्तिष्क में भाषा अर्जन युक्ति उपस्थित रहती है

(b) बच्चा रट्टा लगाता है

(c) बच्चा नकल करके सीखता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q.नोआम चॉम्स्की का सिद्धांत किस पर आधारित है?

(a) NATIVIST सिद्धांत पर

(b) IRRATIONAL सिद्धांत पर

(c) RATIONALसिद्धांत पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q.जेनरेटिव व्याकरण है?

(a) जन्मजात बोली

(b) जन्मजात भाषा

(c) जन्मजात व्याकरणिक संरचना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q.आधुनिक भाषा विज्ञान के जनक है?

(a) वाइगोत्सकी

(b) नोआम चॉम्स्की

(c) स्किनर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q. चॉम्स्की भाषा के कितने स्तर बताए हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

Ans:- (b)

Q.निम्नलिखित में से किसी व्यवहारवाद की तीखी आलोचनाओं के लिए नोट किया गया है?

(a) नोआम चॉम्स्की

(b) एफ स्किनर

(c) एडवर्ड थार्नडाइक

(d) कोहलबर्ग

Ans:- (a)

Q.नोआम चॉम्स्की के अनुसार कौन सा कथन सही है?

(a) बच्चों को व्याकरण सिखाना जरूरी है

(b) बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता है बहुत सीमित होती है

(c) बच्चों में भाषा सीखने की जन्मजात क्षमता नहीं होती है

(d) बच्चों में भाषा सीखने की जन्मजात क्षमता होती है

Ans:- (d)

ये भी पढ़ें…

CTET Exam Analysis: [30 Dec. Shift 1] आज पहली शिफ़्ट की परीक्षा के बाद, परीक्षार्थियों ने दिया यह फ़ीड्बैक, देखें पूछे गए सवाल

CTET 2021 Maths Pedagogy: सीटेट परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, मैथ्स पेडगॉजी के ऐसे प्रश्न डालें एक नजर!

यहाँ हमने CTET में शामिल होने जा रहे अभ्यार्थियों के लिए (Noam Chomsky Theory MCQ) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किये। CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment