Site icon ExamBaaz

CTET 2022 EVS Previous Year Question: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में ‘पर्यावरण अध्ययन’ से विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

EVS Previous Year Questions for CTET 2022: देश के ऐसे युवा जो केंद्रीय विद्यालयों जैसे केवीएस, एनवीएस आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक बनने की चाह रखते हैं उन्हें अब CTET परीक्षा के अगले नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है सीबीएसई के द्वारा जुलाई में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए अभी कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने के लिए इस परीक्षा में देशभर से लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं इसी संदर्भ में हम आगामी सीटेट (EVS Previous Year Questions for CTET 2022) परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विगत वर्षों में पूछे जा चुके पर्यावरण अध्ययन के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें हल कर आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का पैटर्न समझ सकते हैं

विगत वर्षों में पूछे गए EVS के इन सवालों को हल कर, जाने! परीक्षा के सवालों का पैटर्न—EVS Previous Year Question Paper for CTET Exam 2022

Q. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक संख्या में ट्यूब वेल्स पाई गई हैं ? / Which of the following countries has the highest number of tube wells?

(A) भारत

(b) सऊदी अरब

(c) अमेरिका

(d) चीन

Ans- a

Q. भारत का “दैनिक मौसम मानचित्र” कहाँ छापा (प्रिंट) जाता है ?/ Where does the “daily weather map” of India go to print ?

(a) कोलकाता

(b) मुंबई

(c) नई दिल्ली

(d) पुणे

Ans- d

Q. दक्षिण गंगोत्री क्या है ?/ What is South Gangotri ?

(a) आंध्र प्रदेश में नदी घाटी/ River valley in Andhra Pradesh

(b) अन्टार्कटिका में स्थित स्वचालित स्टेशन/Automatic station located in Antarctica

(c) गंगा नदी का दूसरा स्त्रोत/ Second source of river Ganges

(d) भारतीय समुन्द्र में स्थित द्वीप/ Islands located in the Indian sea

Ans- b

Q. नीचे दिए गए विकल्पों में से भारत का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित हवाई अड्डा है ?/Which is the highest altitude airport in India?

(a) धर्मशाला हवाई अड्डा

(b) पिथोरागढ़ हवाई अड्डा

(c) लेह हवाई अड्डा

(d) देहरादून हवाई अड्डा

Ans- c

Q. नीचे दिए विकल्पों में से भारत का सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह कौन-सा है ? / Which of the following options is India’s busiest international port?

(a) मुम्बई

(b) कोलकाता

(e) कोची

(d) टूटीकोरीन

Ans- a

Q. इनमें से कौनसी भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग है?/  Which isthe longest rail tunnel in India?

(a) कर्बुदे

(b) नाथूवाड़ी

(c) पीर पंजाल

(d) टाइक

Ans- c

Q. कुछ पक्षी हमारी तुलना में चार गुनी दूरी तक देख सकते हैं ये पक्षी /Some birds can see up to four times as far as we can 

(a) कौआ, चील, बुलबुल / crow, eagle, bulbul 

(b) बाज, कबूतर, तोता / hawk, pigeon, parrot 

(c) चील, बाज, गिद्ध / eagle, hawk, vulture 

(d) फाखता, कौआ, मोर/ Fakhta, Crow, Peacock

Ans- c

Q.  टैडपोल किसके जीवन की प्रारंभिक अवस्था है ? / The tadpole is an early stage of whose life?

(a) मेंढक

(b) मछली

(c) टारपिड़ो

(d) ध्रुवीय भालू

Ans-a

Q. कुछ जानवर रात में जागते हैं। ये जानवर हर चीज को जिन रंगों में ये देखते हैं, वे हैं/ Some animals are awake at night. The colors in which these animals see everything are

(a) बैंगनी और नीला/ purple and blue

(b) हरा और पिला/ green and yellow

(c) काला और सफेद/ black and white

(d) लाल और संतरी/ red and orange 

Ans- c 

Q. निम्न में से प्रक्रियाओं का कौन-सा युग्म पौधों को जंतुओं से अलग करता है ?/ Which of the following pair of processes separates plants from animals?

(a) श्वसन तथा प्रजनन/ respiration and reproduction

(b) माईट्रोकोंड्रिया तथा सेंट्रोसोम/ mitochondria and centrosome

(c) क्लोरोफिल तथा रसधानी/ chlorophyll and vacuole

(d) केन्द्रक तथा कोशिका कला/ nucleus and cell art 

Ans – c

Q. पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते हैं , इसका कारण है की/ Birds shake their necks a lot. the reason is that

 (a) उनके कान पंखों से ढके होते हैं/ their ears are covered with feathers

 (b) उड़ सकते हैं/can fly

(c) पक्षियों की आँखों की पुतली घूम नहीं सकती /the pupil of a bird’s eye cannot rotate

(d) पक्षियों की आँख छोटी होती है/birds have small eyes

Ans- c

Q. चमगादड़ स्तनधारी है, क्योंकि वह/ bat is a mammal because it

(a) उड़ता है/ Flies

(b) रात्रिचर है/ is nocturnal

(c) शाकाहारी है/ is vegetarian

(d) बच्चे देता है/ the child gives

Ans- d

Q रात में जागने वाले जानवर हर चीज को/animals awake at night

(a) केवल लाल रंग में देख सकते है/can only see in red

(b) हर रंग में देख सकते हैं/can see in all colors

(c) केवल काली और सफेद ही देखते हैं/see only black and white

(d) केवल हरे रंग में देख सकते हैं।/Can see only in green.

Ans-c

Q. जीवों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है/ the study of the behavior of organisms

(2) इटियोलॉजी/ Etiology

(b) नियोलॉजी/ Neology

(c) इथोलॉजी/ Ethology

(d) डेमोलॉजी /demology

Ans – a

Q. साँपों के अन्दर्भ में सही कथन चुनिए / Choose the correct statement in snakes 

1. हमारे देश में केवल चार तरह के जहरीले साँप पाए जाते हैं /There are only four types of poisonous snakes found in our country. 

2. जाग (कोबरा) जहरीले साँपों का एक प्रकार है / Nag (Cobra) is a type of poisonous snake.

3. जहरीले सांप के चार खोखले दांत होते हैं जब साँप किसी व्यक्ति क काटता हैं तो जहर इन खोखले दांतों से उसके शरीर में चला जाता है / Venomous snakes have four hollow teeth. When a snake bites a person, the poison goes into his body through these hollow teeth.

4. साँप के कै की दवाई साँप के जहर से ही बनाई जाती है ।

(a) 3, 4 और 1

(b) 2, 1 और 3

(c) 1, 2 और 4

Ans- c 

Q निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए / Consider the following statements

1. जिराफ की गर्दन लम्बी होती है। / Giraffe’s neck is long. 

2. जिराफ की गर्दन ऊँचे पड़ों से पत्तियाँ खाने के लिए अनुकूलित हो जाती है / The neck of the giraffe is adapted to eat leaves from high altitudes.

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/ हैं ?

कूट

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 तथा 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

Ans- c

Read more:-

CTET 2022 EVS Pedagogy Previous Year MCQ: पिछली सीटेट परीक्षा में ‘पर्यावरण पेडगॉजी’ से पूछे गए इन सवालों से करें, आगामी परीक्षा की बेहतर तैयारी

CTET 2022 EVS NCERT Previous Year Question: सीटेट 2021 में पूछे गए एनसीआरटी पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (EVS Previous Year Questions for CTET 2022) पिछले वर्षो में पूछे जा चुके ‘EVS’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version