CTET 2022 EVS NCERT Previous Year Question: सीटेट 2021 में पूछे गए एनसीआरटी पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

CTET EVS NCERT Previous Year Question: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा टीचिंग को अपना जॉब प्रोफेशन मानने वाले अभ्यर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है, सीबीएसई के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है जिसमें देश की विभिन्न राज्यों से लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं वर्ष 2021 में इस परीक्षा का आयोजन पहली बार ऑनलाइन मोड पर कई Shift में किया गया इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन में एनसीआरटी पर आधारित ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो पिछली CTET परीक्षा यानी वर्ष 2021 में पूछे जा चुके हैं इन सवालों को हल करके आप आगामी सीटेट परीक्षा की तैयारी और बेहतर तरीके से कर सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

पिछली सीटेट परीक्षा में EVS से पूछे गए सवाल—EVS NCERT Previous Year Questions for CTET 2022

Q. A place which has experienced prolonged floods will cause………of people.

वह स्थान जो की दीर्घ काल से बाढ़ से प्रभावित होता है, स्थानीय लोगों में ….का कारण होगा

1. Resettlement / पुनर्वास

2. Displacement / स्थानान्तरण

3. Repatriation / देश प्रत्यावर्तन

4. Rehabilitation / पुन: स्थापन

Ans- 2

Q. During the pandemic doctors are advising to consume vitamin-C rich food. Select the group rich in Vitamin-C./ महामारी के दौर में चिकित्सकों ने विटामिन सी से भरपूर करने परामर्श दिया | उस समूह को चुनी जिसमें विटामिन सी प्रचुर है 

1. Broccoli, soyabeans. peppers / ब्रोकोली, सोयाबीन, काली मिर्च

2. Strawberries, orange, soyabeans. / स्ट्रोबेरी, संतरा, सोयाबीन 

3. Milk, strawberries, lemon. / दूध, स्ट्रोबेरी, नींबू

4. Broccoli, strawberries, lemon. / ब्रोकोली, स्ट्रोबेरी, नींबू

Ans- 4

Q. Which state has a common practice of ‘Jhum cultivation’./ किस राज्य में झम खेती’ की प्रथा सामान्य है

1. Odisha/ उडीसा

2. Mizoram / मिजोरम

3. Bihar / बिहार

4. Uttarakhand / उत्तराखंड

Ans- 2

Q. Select the group of harvest festivals celebrated is south india :

दक्षिणी भारत में मनाए जाने वाले फसल काटने वाले पर्व हैं:

1. Pongal, Ugadi, Bihu and Lohri / पोंगल, उगादी, और लोहडी

2. Onam, Pongal, Bihu and Vishu / ओणम, पोंगल, बीह और लोहड़ी

3. Onam, Pongal, Ugadi and Vishu / ओणम, पोंगल, उगादी और वीशू

4. Onam, Bihu, Ugadi and Vishu / ओणम, बीहू, उगादी और वीशू

Ans- 3

Q. Warli Tribe is well known for Warli Art which is made by using:

वर्ली जनजाति, वर्ली आर्ट (कला) के लिए सुप्रसिद्ध है जो की बनती है

1. Grass & stones / घास और पत्थरों से

2. Bamboo sticks & stones / बाँस और पत्थरों से

3. Cowdung & earth / गाय के गोबर और मिट्टी से

4. Earth & stones / मिट्टी और पत्थरों से

Ans- 3

Q. From which of the following group of states in India. tropic of cancer passes :

भारत के किन राज्यों के समूह से कर्क रेखा गुजरती है

1. Uttar Pradesh, Chattisgarh, Odisha / उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा

2. Chhattisgarh, Gujarat, Jharkhand / छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड

3. Uttar Pradesh, Chattisgarh, Jharkhand / उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड

4. Odisha, Andhra Pradesh, Jharkhand / ओड़िसा, आंध्र प्रदेश, झारखंड

Ans- 2

Q. Ajay is in Bhopal and he wants to attend conferences in Gangtok and Puducherry. What is the position of Gangtok and Puducherry from where Ajay is: अजय भोपाल में है और उसे गैंगटोक और पुडूचेरी के सम्मलेन में उपस्थित होना है | जहां पर अजय है वहां से गैंगटोक और पुडुचेरी की क्या स्थिति है

1. North west and South west / उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम 

2. North west and South east / उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्व 

3. North east and South east / उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व 

4. North East and South west / उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम

Ans- 3

Q. Which is the smallest migratory bird to travel from Arctic region to India : निम्नलिखित में से कौन सा सबसे प्रवासी पक्षी है जो उत्तरध्रुवीय क्षेत्र से भारत आता है :

1. Pintail Duck / सीखपर बत्तख (पिनटेल डक) 

2. Little Osprey / छोटी मतस्यकुररी (ऑस्प्रे) 

3. Flamingo / हंसावर (फ्लेमिंगो)

4. Little Stint / छोटी जलरंक (स्टिटं)

Ans – 4.

Q. Roni plans to travel from Italy to India. His friends asked him to bring the special Italian cheese. What technique would be the best way to preserve the cheese and bring it to India:

रौनी ने इटली से भारत की यात्रा की योजना बनाई। उसके मित्रों ने उसे वहाँ से इटालियन चीज (पनीर) लाने के लिए कहा | कौन सी तकनीक चीज को सुरक्षित रखने और भारत में लाने के लिए उत्तम है :

1. Canning / डिव्वा बंद

2. Dehydrating / निर्जलीकरण

3. Salting / लवणन (साल्टिंग)

4. Vaccum packing / निर्वात पैकिंग

Ans- 4

Q. खेजड़ी के पेड़ के बारे में कौन सा सच है? Which is/are true about Khejri Tree ?

1. पेड़ की छाल दवा के काम आती है/ Tree bark is used in medication

2. ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती/Don’t need a lot water to grow

3. रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाता है / Found in desert areas

4. उपरोक्त सभी/All of the Above

Ans -D.

Read more:-

CTET 2022 CDP Previous Year Question Series: ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों को हल कर, जाने! सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का, लेबल

CTET Exam: जनवरी 2022 तक की सभी सीटीईटी परीक्षा के पेपर, ऐसे करें डाउनलोड

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (CTET EVS NCERT Previous Year Question) पिछले वर्षो में पूछे जा चुके ‘EVS’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment