Site icon ExamBaaz

CTET Exam Analysis [28 Dec. 2022]: सीटेट परीक्षा का आज पहला दिन, परीक्षा देकर आये अभ्यर्थियों ने दिया यह फ़ीडबैक, देखें पूछे गये प्रश्न 

TODAY CTET EXAM Asked Questions and Exam Analysis Based on Candidate feed back

CBSE Started CTET Exam on 28 Dec. 2022, here check exam analysis and candidate feedback

Spread the love

Today CTET Exam Analysis 28 Dec 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन आज 28 दिसंबर से शुरू किया जा चुका है। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:00 तक सफलतापूर्वक आयोजित की गई तथा दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:00 तक होगी, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है उनके लिए यहां आज हम परीक्षा में पूछे गए सवाल तथा अभ्यर्थियों द्वारा  दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण  शेयर कर रहे हैं।

आज पहली शिफ्ट की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का फीडबैक: 

सीटेट पेपर वन का आयोजन सुबह 9:30 से 12:00 तक किया गया परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा हॉल से बाहर आए परीक्षार्थियों के मिले-जुले फीडबैक देखने को मिले, अधिकांश अभ्यर्थियों ने परीक्षा के स्तर को मॉडरेट लेवल का बताया हालांकि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा सीटेट पेपर का लेवल विगत वर्ष से कठिन बताया गया। 

सीटेट 2022 की पहली शिफ्ट में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार सीडीपी यानी बाल विकास और शिक्षाशास्त्र विषय से  जीन पियाजे, वाइगोत्सकी, कोहलवर्ग और चोम्स्की जैसे मनोवैज्ञानिकों से संबंधित प्रश्न पूछे गए. इसके साथ ही ncf-2005, नई शिक्षा नीति 2020, प्रोग्रेसिव एजुकेशन, किशोरावस्था आदि से संबंधित प्रश्न शामिल है. इसके अलावा पर्यावरण अध्ययन में स्लॉथ, मधुमक्खी, हाथी, उल्लू और सौर मंडल से संबंधित प्रश्न पूछे गए. वही गणित से पूछे जाने वाले सवालों का लेबल मॉडरेट था जिसमें वेन हिले, एनसीएफ 200,5 आकलन, पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पेडगॉजी में पूछे गए जबकि कंटेंट से  LCM, प्राकृतिक संख्याओं का योग, के प्रश्न पूछे गए, जो कि काफी आसान लेबल के थे. वहीं इंग्लिश में पूछे जाने वाली पेडगॉजी का लेबल मॉडरेट लेवल का था।

Today CTET PAPER 1 Exam Analysis 28 December 2022- आज सीटेट पेपर वन में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल

आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए पेपर वन के परीक्षार्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सभी महत्वपूर्ण सवाल नीचे शेयर किए गए हैं.

CDP बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र – Moderate

Hindi Language –Moderate

English language – Moderate to Difficult

EVS पर्यावरण अध्ययन– Easy to Moderate

Mathematics गणित– Moderate

Read More:

CTET 2022 Exam Day Guidelines: आज से शुरू हो गई है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, जाने क्या है जरूरी दिशा निर्देश?

यदि आप भी आज सीटेट परीक्षा में शामिल हुए हैं तो आप परीक्षा में पूछे गये स्मृति आधारित सवाल हमें ईमेल (Exambaaz@gmail.com) अथवा हमारे सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भेज सकते हैं आपके द्वारा शेयर किए गए प्रश्न जल्द ही इस पेज पर अपडेट कर दिए जाएंगे.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love
Exit mobile version