Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> CTET Hindi Mock Test: हिंदी भाषा शिक्षण के बेहद महत्वपूर्ण सवाल, जो आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

CTET Hindi Mock Test: हिंदी भाषा शिक्षण के बेहद महत्वपूर्ण सवाल, जो आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

CTET EXAM Hindi Important Questions: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अंतर्गत देश के केंद्रीय विद्यालय जैसे केवीएस, एनवीएस, आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों पात्रता जांच की जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित कराई जाएगी। यदि आप भी केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के इच्छुक हैं तो परीक्षा के लिए बचे हुए समय का उचित लाभ लेते हुए एक निश्चित रणनीति के साथ अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है। 

इसी संदर्भ मे हमने परीक्षा के सिलेबस की दृष्टि से ‘हिन्दी विषय’ के महत्वपूर्ण प्रश्न साझा किए है, अतः अभ्यर्थी को इन प्रश्नों को आगामी दिसंबर मे होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए अवश्य पढ़ना चाहिए। 

हिन्दी के यह सवाल परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है अवश्य पढे- Hindi Important Questions For CTET Exam 2022

1. कविता शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य है –

(A) शब्दार्थबोध

(B) भावानुभावन

(C) मनोरंजन

(D) मापन क्षमता

Ans- B

2. प्रयोगशाला में कार्य करते समय विद्यार्थी किस विधि का अनुसरण करता है –

(A) आगमन विधि

(B) निगमन विधि

(C) प्रदर्शन विधि

(D) प्रोजेक्ट विधि

Ans- A 

3. बालक को शिक्षा देने का माध्यम होन चाहिए ?

(A) राष्ट्रभाषा

(B) मातृभाषा

(C) द्वितीय भाषा

(D) प्रादेशिक भाषा

Ans- B 

4. निम्न में से कौन सहायक सामग्री का प्रकार नहीं है –

(A) श्रव्य सामग्री 

(B) दृश्य सामग्री

(C) दृश्य-श्रव्य सामग्री

(D) भाषा सामग्री

Ans- D

5. कविता शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य है –

(A) शब्दार्थबोध

(B) भावानुभावन

(C) मनोरंजन

(D) मापन क्षमता

Ans- B

6. प्रयोगशाला में कार्य करते समय विद्यार्थी किस विधि का अनुसरण करता है –

(A) आगमन विधि

(B) निगमन विधि

(C) प्रदर्शन विधि

(D) प्रोजेक्ट विधि

Ans- A 

7. विकृत लिखावट के साथ लिखने की क्षमता में कमी निम्न में से किसका लक्षण है –

(A) डिस्प्रैक्सिया

(B) डिसर्कलकुलिया 

(C) डिसलेक्सिया

(D) डिसग्राफिया

Ans- D

8. निम्न में से कौन सहायक सामग्री का प्रकार नहीं है –

(A) श्रव्य सामग्री 

(B) दृश्य सामग्री

(C) दृश्य-श्रव्य सामग्री

(D) भाषा सामग्री

Ans- D

9. मूल्यांकन का उद्देश्य नहीं है –

(A) वर्तमान परीक्षा प्रणाली में सुधार करना

(B) नवीन परीक्षा प्रणालियों की समुचित व्याख्या करना

(C) विद्यार्थियों को एक कक्षा से दूसरी कक्षा में प्रोन्नत करना 

(D) विद्यार्थियों की कार्यपद्धति की जाँच करना

Ans- C 

10. प्राथमिक स्तर पर कविता शिक्षण की उपयुक्त प्रणाली है।

(A) व्याख्या प्रणाली

(B) व्यास प्रणाली

(C) तुलना प्रणाली 

(D) गीत व अभिनय प्रणाली

Ans- D

11. विकृत लिखावट के साथ लिखने की क्षमता में कमी निम्न में से किसका लक्षण है –

(A) डिस्प्रैक्सिया

(B) डिसर्कलकुलिया 

(C) डिसलेक्सिया

(D) डिसग्राफिया

Ans- D

12. निम्न में लेखन का सबसे कम उपयोगी प्रकार है –

(A) सुलेख

(B) अनुलेखा 

(C) प्रश्नोत्तर लेख

(D) श्रुतलेख

Ans- C

13. भाषा की पाठ्यपुस्तक में सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है –

(A) आकर्षक चित्र

(B) पाठों का उद्देश्यपूर्ण चयन

(C) अभ्यास की बहुलता 

(D) कागज की गुणवत्ता

Ans- B

14 आजकल इस बात पर अधिक जोर पर दिया जाता है कि छात्रों में विषय-वस्तु को रटने की प्रवृत्ति को कम करने के लिए प्रश्नों का निर्माण किया जायेगा। किस प्रकार के प्रश्नों से बालकों में रटने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है ?

(A) निबन्धात्मक प्रश्न 

(B) वैकल्पिक प्रश्न

(C) अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

(D) वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Ans- A 

15. कहानियाँ बच्चों के भाषा विकास में किस प्रकार सहायक है –

(A) ये भाषिक नियम ही सिखाती है

(B) ये बच्चों के खाली समय का सदुप्रयोग करने में मदद करती है

(C) ये पाठ्यपुस्तक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है

(D) ये बच्चों की कल्पनाशक्ति सृजनात्मकता और चिन्तन को बढ़ावा देती है

Ans- D

16. बाल साहित्य कैसा होना चाहिए ?

(A) केवल अच्छे रचनाकारों की रचना होनी चाहिए

(B) ज्ञानवर्धक होना चाहिए

(C) सिर्फ कविताएँ होनी चाहिए 

(D) सिर्फ कहानियाँ होनी चाहिए

Ans- B

17. बालक को शिक्षा देने के लिए माध्यम होना चाहिए ?

(A) राष्ट्रभाषा

(B) मातृभाषा

(C) द्वितीय भाषा 

(D) उपर्युक्त तीनों

Ans- B 

18. मातृभाषा की प्रमुख शिक्षण विधि है –

(A) आगमन विधि

(B) निगमन विधि

(C) अनुकरण विधि

(D) उपर्युक्त सभी

Ans- A 

19. शिक्षक स्वंय उद्योतन सामग्री होता है।’ इस कथन की सार्थकता है क्योंकि –

(A) शिक्षक अध्यापन कार्य में सहायक सामग्री का प्रयोग करता है

(B) शिक्षक मौखिक उदाहरण प्रस्तुत करने में सक्षम होता है।

(C) शिक्षक प्रोजेक्टर का प्रयोग करता है 

(D) शिक्षक ओवरहेड प्रोजेक्टर से पढ़ाता है

Ans- B

Read more;

CTET 2022 Hindi Pedagogy Mock Test: CTET परीक्षा में हिंदी पेडगॉजी से पूछे जाने वाली इन सवालों का सही जवाब देकर, जांचें! अपनी तैयारी

CTET 2022 Hindi Language Previous Year MCQ: पिछली सीटेट परीक्षा में पूछे गए ‘हिंदी भाषा’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें

यहां हमने सीटेट परीक्षा में ‘हिंदी भाषा’ से (CTET EXAM Hindi Important Questions) विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here 
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version