Site icon ExamBaaz

CTET Notification 2022: क्या दिवाली बाद जारी हो सकता है सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन ? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

CTET July 2022 Notification Update

CTET December 2022 Notification Update

Spread the love

CTET Notification Update 2022-23: देशभर के लाखों अभ्यर्थी दिसंबर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा याने सीटेट के आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा कराया जाता है हाल ही में बोर्ड द्वारा शॉर्ट नोटिस

जारी कर सीटेट परीक्षा दिसंबर में ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित करने की जानकारी दी थी, परंतु अभी तक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने के चलते सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है। सीटेट परीक्षा के आयोजन तथा नोटिफिकेशन से जुड़ी तमाम नई अपडेट के लिए आर्टिकल को को अंत तक पढ़ें।

आपको बता दें कि हर वर्ष सीबीएससी के द्वारा सीटेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें देश भर के 30 से 35 लाख अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों की भर्ती के लिए ज़रूरी पात्रता मापदंडों को परखना होता है, यानी की केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सीटेट परीक्षा पास करना आवश्यक होता है।

कब तक जारी होगा सीटेट नोटिफिकेशन?

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा के 16 वे संस्करण यानी सीटेट 2022 का आयोजन दिसंबर 2022 में कराए जाने की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई थी. परंतु अक्टूबर माह आधा बीत चुका है। सीटेट 2022 के लिए अभी तक नोटिफिकेशन ना आने की वजह से अभ्यर्थियों को यह चिंता सताने लगी है कि सीटेट परीक्षा की तारीख कहीं आगे ना खिसक जाए।

गौरतलब है कि विगत वर्ष सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किया गया था लेकिन इसके लिए 20 सितंबर 2021 को ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या इतने कम समय में सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है क्योंकि नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया में लगभग 1 माह का समय लग जाएगा। ऐसे में तय समय पर सीटेट परीक्षा आयोजित करना सीबीएसई के लिए कड़ी चुनौती होगा। हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में दिसंबर माह में ही सीटेट परीक्षा आयोजित किए जाने की बात की जा रही है।

जानें कौन कर सकता है आवेदन– 

सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन हेतु ज़रूरी पात्रता मापदंडो में इस बार कुछ बदलाव किये गए है। पहले इस परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का डिग्री/डिप्लोमा कोर्स (B.ED/ D.ED/ BTC) में उत्तीर्ण होना आवश्यक था, किन्तु अब इस नियम को परिवर्तित कर दिया गया है। अब इस परीक्षा में वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो अर्हक डिग्री/डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले चुके हैं, चाहे वे प्रथम वर्ष के छात्र हों। अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें…

परीक्षा में आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा, अर्हक शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा की तिथियाँ तथा आवेदन प्रक्रिया से संबन्धित पूर्ण जानकारी बोर्ड द्वारा विस्तृत नोटिफ़िकेशन में दी जाएगी। नोटिफ़िकेशन जारी होते है अभ्यर्थी ये नोटिफ़िकेशन सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें-

CTET Math Pedagogy Question: गणित पेडागोजी के ऐसे सवाल जो सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या? आप जानते हैं इनके सही जवाब

CTET CDP Previous Year MCQ: सीटेट में विगत वर्षो में पूछे गए CDP के इन सवालों को हल कर, जाने! कितनी है आपकी तैयारी


Spread the love
Exit mobile version