Site icon ExamBaaz

CUET UG Admit Card 2022: परीक्षा में केवल 11 दिन बाकी, जानें कब जारी हो सकते हैं एड्मिट कार्ड, कैसे कर सकेंगे डाऊनलोड 

CUET UG Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा कॉमन यूनिवरसिटि एंट्रैन्स टेस्ट, स्नातक (CUET, UG) की परीक्षाएँ 15 जुलाई से आयोजित कराई जाएंगी। चूँकि परीक्षा में अब कुछ ही दिन बचे हैं, अभ्यर्थी लगातार परीक्षा के लिए एड्मिट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। संभावनाएँ हैं, कि इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड इस हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं। एड्मिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एड्मिट कार्ड डाऊनलोड कर सकेंगे। 

एनटीए द्वारा यह परीक्षा 15 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में अब केवल 11 दिन बचे हैं, अतः अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का जिला, परीक्षा की शिफ्ट आदि जानने के लिए उत्सुक हैं। उपर्युक्त जानकारी एनटीए द्वारा एड्मिट कार्ड के जरिये उपलब्ध कराई जाती है। अतः एनटीए द्वारा एड्मिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। ये एड्मिट कार्ड इस सप्ताह में जारी होना संभावित हैं। 

जानें क्या है सीयूईटी 

कॉमन यूनिवर्सिटी इंटेरेंस टेस्ट यानि सीयूईटी एक प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा केन्द्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश के तकरीबन 100 अलग-अलग विश्वविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्सेज़ में प्रवेश लेने के लिए आयोजित कराई जा रही है। आपको बता दें, पहले ही वर्ष इस प्रवेश परीक्षा नें अपने समकक्ष अन्य प्रवेश परीक्षाओं को पीछे छोड़ दिया है। 

दो शिफ्टों में आयोजित होगी परीक्षा 

एनटीए द्वारा सीयूईटी की परीक्षा 15 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक देश के 547 जिलों में बने परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी, पहले शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक तथा दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर पश्चात 3 बजे से शाम 6:45 बजे तक कराई जाएगी। आपको बता दें, कि एनटीए यह परीक्षा कम्प्युटर माध्यम से आयोजित कराएगा। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अभ्यर्थी नीचे बताएं ई न आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना एड्मिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं- 

1. सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही “CUET UG 2022 Admit Card” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. नया पेज ओपन होगा, यहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। 

4. एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

Exit mobile version