CUET PG 2022: एनटीए ने सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख़ आगे बढ़ाई, अब इस डेट तक कर सकते है आवेदन 

Spread the love

CUET PG 2022: (CUET PG 2022 Last Date Reminder) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रैन्स टेस्ट यानि CUET (स्नातकोत्तर) के लिए आवेदन अभी जारी है। एनटीए ने आवेदन की अंतिम तारीख़ को बढ़ा कर 18 जुलाई (Till 5:00 pm) कर दिया है तथा आवेदन शुल्क भुगतान के लिए अंतिम तिथि 19 जुलाई तक बढ़ा दी है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंनें अब तक सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन नहीं किया है वे सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in

पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। 

साथ ही आपको ये भी बता दें, कि सीयूईटी (स्नातकोत्तर) 2022 के लिए आवेदन सुधार की अंतिम तारीख़ 20 जुलाई से बढ़ा कर 22 जुलाई कर दी है। ऐसे अभ्यर्थी जो अपने आवेदन में कोई सुधार या बदलाव करना चाहते हैं, 22 जुलाई 2022 तक सुधार कर सकते हैं। इसके बाद एनटीए द्वारा सुधार प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। सीयूईटी (स्नातकोत्तर) की परीक्षा एनटीए द्वारा जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित कराना निश्चित किया गया है, ये परीक्षा कम्प्युटर आधारित माध्यम में आयोजित होगी। 

CUET Exam 2022 Important Dates

EventLast DateTime
Submission of Application Form Online18-Jul-225:00 PM
Payment of Application Fee Online19-Jul-2211:50 PM
Correction in Application Form (Correction Window)July 20, 2022 – July 22, 202211:50 PM

जानें! कैसे कर सकते हैं आवेदन  

Step-1. सबसे पहले एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाइए। 

Step-2. ‘CUET PG 2022’ के एप्लिकेशन फॉर्म में नाम, मोबाइल नं. और ई-मेल एड्रैस दर्ज कीजिए। 

Step-3. ‘CUET PG 2022’ के पंजीकरण के लिए व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भर अपना पंजीयन कीजिए। 

Step-4. स्कैन किए गए फोटोग्राफ और हस्ताक्षर कि फोटो अपलोड कीजिए। 

Step-5. आवेदन शुल्क जमा कीजिए। 

Step-6. आवेदन के बाद पुष्टि के लिए फॉर्म को डाउन्लोड कीजिए व प्रिंट निकलवा लीजिए।

ये भी पढ़ें-


Spread the love

Leave a Comment