CUET (UG) Exam 2022: नीट से पहले हो सकती है सीयूईटी की परीक्षा, एनटीए ने दिये ये संकेत
CUET (UG) Exam 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंटरेंस टेस्ट यानि सीयूईटी की परीक्षा तिथियों को लेकर इंतज़ार खत्म होने वाला है। एनटीए ने जल्द ही इस परीक्षा की तिथि घोषित करने के संकेत दिये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये परीक्षा अगले माह में 10 से 15 जुलाई के बीच आयोजित कराये जाने की संभावना है। इस वर्ष ये परीक्षा देश के कुल 547 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई जाएगी, साथ ही 13 अन्य देशों में भी इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
बता दें, कि सीयूईटी (स्नातक) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अभी यह परीक्षा केवल स्नातक कोर्सेज़ में प्रवेश हेतु आयोजित कराई जा रही है। पहले ही वर्ष इस परीक्षा के लिए लगभग 1 करोड़, 20 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। स्नातकोत्तर कोर्सेज़ में प्रवेश हेतु सीयूईटी (स्नातकोत्तर) परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है, जिसमें आवेदन कि अंतिम तिथि 18 जून 2022 है।
ये भी पढ़ें- Common University Entrance Test 2022 Registration Started, Apply till 18 June 2022
इन कोर्सेज़ के लिए हुए हैं सबसे अधिक आवेदन
अभ्यर्थियों ने मशीन लर्निंग, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, कम्प्युटर साइंस और इन्फोर्मेशन टेकनोलोजी जैसे विषयों से बीएससी या बीटेक करने में सबसे अधिक रुचि दिखाई है। इन कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए लगभग 12 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा लगभग 6.6 लाख आवेदन मैनेजमेंट कोर्स बीबीए और पाँच वर्षीय एमबीए के लिए दर्ज किए गए हैं।
कुल 13 भाषाओं में होगी सीयूईटी प्रवेश परीक्षा
सीयूईटी प्रवेश परीक्षा कुल 13 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित कराई जाएगी। जिनमें अंग्रेज़ी, हिन्दी, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, ओड़िया, मराठी, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी और उर्दू शामिल है। यह प्रवेश परीक्षा 13 अलग-अलग विदेशी शहरों में भी आयोजित कराई जाएगी।
जानें क्या है CUET EXAM
कॉमन यूनिवर्सिटी इंटेरेंस टेस्ट (CUET) एक प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा केन्द्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश के करीब 100 अलग-अलग विश्वविद्यालयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए आयोजित कराई जा रही है। आपको बता दें, पहले ही वर्ष इस प्रवेश परीक्षा नें अपने समकक्ष अन्य प्रवेश परीक्षाओं को पीछे छोड़ दिया है। आवेदनों की संख्या के आधार पर ये जेईई को पीछे छोड़ देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई है।
केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा इन विश्वविद्यालयों के लिए भी कर सकते हैं आवेदन
सीयूईटी इस वर्ष पहली बार आयोजित कराई जा रही है। इससे पहले सीयूसीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जाता था, जिसमें कई बड़े केन्द्रीय विश्वविद्यालय भाग नहीं लेते थे। अब सीयूईटी की परीक्षा में सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों का भाग लेना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही इसमें जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय जैसे अन्य बड़े विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।
17 जुलाई को नीट की व माह के पहले सप्ताह में होनी है जेईई की परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानि जेईई के प्रथम चरण की परीक्षा जुलाई माह के पहले सप्ताह में तथा राष्ट्रिय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानि नीट की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को कराना निश्चित किया गया है। ऐसे में 10 से 15 जुलाई 2022 के बीच की तिथियाँ खाली है। अतः सीयूईटी की परीक्षा इन तिथियों में आयोजित किए जाने की संभावना है।
किन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न
इस परीक्षा में उन विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसे अभ्यर्थी नें कक्षा 12वीं में पढ़ा है। एनटीए द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में एनसीईआरटी के कक्षा 12वीं के सिलैबस से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थी सिलैबस से संबन्धित कोई भी अन्य जानकारी जारी किए गए इन्फॉर्मेशन बुलेटिन से प्राप्त करें।
CUET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।