Kendriya Vidyalaya Bhopal: केन्द्रीय विद्यालय का समय हो सकता है परिवर्तित, बच्चों को पूरी नींद न मिल पाना है बड़ी बजह

Spread the love

Kendriya Vidyalaya Bhopal (M.P.): केन्द्रीय विद्यालय भोपाल द्वारा विद्यालय का समय परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। केवीएस के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इस संबंध में छात्रों के पालकों की राय मांगी गई है। विद्यालय द्वारा समय परिवर्तन का निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य तथा पर्याप्त नींद की कमी को देखते हुए लिया जा रहा है। इस संबंध में विद्यालय का अंतिम निर्णय क्या है, इसकी जानकारी जल्द ही कार्यालय द्वारा दी जाएगी। बता दें, भोपाल से संबन्धित प्रदेश के सभी विद्यालयों में ये सर्वे कराया जा रहा है। 

भोपाल समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, केन्द्रीय विद्यालय भोपाल द्वारा विद्यालय के समय परिवर्तन को लेकर विचार किया जा रहा है। वर्तमान में विद्यालय का समय प्रातः 7:30 बजे से है, लेकिन विद्यालय द्वारा यह समय प्रातः 9:00 बजे से किए जानें का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में केवीएस के क्षेत्रीय कार्यालय नें पालकों से भी उनकी राय मांगी है। बता दें, पालकों द्वारा उनकी व्यक्तिगत राय विद्यालय को दे दी गई है। अब विद्यालय समिति द्वारा पालकों की राय के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

Read More: Staff Shortage in Kendriya Vidyalayas: KVS में 12,044 शिक्षकों के पद है ख़ाली, साल 2019 से नही हुई है भर्ती, गेस्ट टीचर के भरोसे स्कूल

आपको बता दें, विद्यालय द्वारा समय परिवर्तन को लेकर तर्क दिया गया है, कि छात्रों को पर्याप्त नींद मिले। उनका कहना हैं, कि वर्तमान समय में मोबाइल फोन, टेलीविज़न, लैपटाप तथा विडियोगेम्स के चलते बच्चे प्रतिदिन देर रात तक जागते हैं। देर से सोने की वजह से छात्रों की नींद पूरी नहीं हो पाती तथा विद्यालय की समयावधि में वे पूरे ध्यान व एकाग्रता के साथ नहीं पढ़ पाते हैं। ऐसे में छात्रों के स्वास्थ्य तथा अकादमिक परिणाम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

अतः उपयुक्त कारणों से विद्यालय संगठन विद्यालय का समय परिवर्तित करने का विचार कर रहे हैं, जिससे छात्रों को पर्याप्त नींद मिल सके तथा वे स्वस्थ्य मन एवं पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई में ध्यान केन्द्रित कर पाएँ। इसके अतिरिक्त समय परिवर्तित होनें से पालकों को भी छात्रों का लंच तैयार करने में सरलता होगी। प्रातः अधिक समय होने से वे छात्रों को पोषक, संतुलित तथा ताज़ा आहार दे सकेंगे, जो उनके स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होगा। 

ये भी पढ़ें-

KVS PGT Syllabus and Exam Pattern 2022: जल्द जारी होगा केवीएस भर्ती का नोटिफ़िकेशन, यहाँ जानें पीजीटी परीक्षा का सिलेबस


Spread the love

Leave a Comment