Most Important Current Affairs Questions (4 february 2019)
दोस्तो, जैसा की आप जानते है कि सभी प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) मे current affairs विषय से प्रश्न पूछे ही जाते है और यह विषय हमारे परीक्षा मे चयन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
आज सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे general awareness विषय मे पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता (Banking awareness) और स्टेटिक जागरूकता (Static awareness) के प्रश्न मुख्य रूप से current affairs पर आधारित होते है। और इसी को ध्यान मे रखते हुए हमे प्रति दिन इस विषय पर विशेष रूप से ध्यान देकर अध्यान करना आवश्यक हो जाता है।
इस पोस्ट मे हम 4 february 2019 current affairs One-liner के रूप मे अध्यान करेंगे। उम्मीद है कि यह daily current affairs के प्रश्न उत्तर आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) मे सहायक सिद्ध होंगे।
#Current Affairs One-liner Questions
• केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 में इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने लाख रुपए कर दिया है-5 लाख रुपए
• वह महिला क्रिकेटर जो 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर बनीं हैं –सना मीर
• देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हरियाणा में इस स्थान पर की जाएगी – रेवाड़ी
• सरकार द्वारा इन्हें हाल ही में सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया है – ऋषि कुमार शुक्ला
• वह स्थान जहां प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में 3000-4000 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित, लगभग 335 किमी लंबी इस ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया – लद्दाख
• अमेरिका और रूस ने हाल ही में जिस परमाणु संधि से स्वयं को अलग कर के संधि को स्थगित करने की घोषणा की है – INF
• बजट 2019 के भाषण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इतनी राशि आवंटित करने की घोषणा की गई है – 19 हज़ार करोड़ रुपये
• पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गये विज़न-2030 में निहित आयामों की संख्या है – 10
• इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर आईसीसी ने मेज़बान विंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर पर जितने टेस्ट का बैन लगाया है- एक टेस्ट
• नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 के विरोध में जिस मणिपुरी फिल्मकार ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है- अरिबम श्याम शर्मा
• आईसीसी की ताज़ा महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाकर जिस भारतीय ओपनर ने पहला स्थान हासिल कर लिया है- स्मृति मंधाना
• उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्ज़ियोयेव के आदेश पर देश में जिस विषय को पढ़ाने पर लगा बैन हटा लिया गया है- राजनीति शास्त्र
• विश्व कैंसर दिवस जिस दिन को मनाया जाता है – 04 फरवरी
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 06 फरवरी 2019 को देश के जाने माने जितने कलाकारों को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे- 42
• सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का राजकोषीय घाटा जितने लाख करोड़ रुपये रहा जो बजट में निर्धारित लक्ष्य का 112.4% है– 7.01 लाख करोड़ रुपये
• केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव कर महिलाओं को खदानों में ज़मीन के नीचे सुबह 6 बजे से शाम जितने बजे तक नौकरी करने की अनुमति दी है- 7 बजे तक
• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुसार, ‘वचन-पत्र’ के वादों पर अमल करते हुए उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पोषित उद्योगों में जितने प्रतिशत रोज़गार स्थानीय लोगों को देना अनिवार्य कर दिया है-70%
• कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राजनीतिक, आर्थिक व मानवीय संकट से ग्रस्त वेनेज़ुएला को जितने करोड़ रुपये की मदद का घोषणा किया है-286 करोड़ रुपये
• अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए यूरोपियन देशों ने ईरान के साथ व्यापार हेतु जिस नाम से पेमेंट चैनल का गठन किया है – INSTEX
• नासा की हबल दूरबीन द्वारा खोजी गई बौनी (Dwarf) आकाशगंगा का नाम है – बेदिन-1
• अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी की वह हिन्दू महिला उम्मीदवार जिसने वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है – तुलसी गेबार्ड
• केरल में किस कीटनाशक के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन को हाल ही में समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है – एंडोसल्फान
• पूरी दुनिया में विश्व आर्द्रभूमि दिवस जिस दिन मनाया जाता है – 02 फरवरी
• केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 में इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने लाख रुपए कर दिया है-5 लाख रुपए
• बजट 2019 में घर किराए से आय पर टीडीएस की सीमा को 1.8 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने लाख रुपए किया गया है-2.4 लाख रुपए
• वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 की अहम घोषणाओं में से एक पीएम किसान योजना है जिसके तहत सीमांत किसानों को जितने हजार रुपये प्रति वर्ष की सहायता राशि दी जाएगी-6000 रुपये
• बजट 2019 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन को बढ़ाकर जितने करोड़ रुपये कर दिया गया है-750 करोड़ रुपये
• वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए जितने हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किये गए है-19 हज़ार करोड़ रुपये
• बजट-2019 भाषण में गायों की सुरक्षा को लेकर जिस आयोग की स्थापना की घोषणा की गई है- राष्ट्रीय कामधेनु आयोग
• बजट-2019 में रक्षा बजट की घोषित राशि है – 3 लाख करोड़ रुपये
• बजट-2019 में जिस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है – प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना
Exambaaz.com पर आप प्रतिदिन कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित ( Top current affairs questions 2019 ) प्राप्त कर सकते है। देखा जाये तो daily current affairs के प्रति दिन सेकड़ों प्रश्न बन सकते है परंतु परीक्षा (competitive exam) मे सिर्फ कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्न ही पूछे जाते है और कुछ इसी तरह के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नो (daily current affairs) को आप यहा प्राप्त कर सकते है।
दोस्तो, आज हमने 4 february 2019 के महत्वपूर्ण current affairs Quiz questions को जाना है यदि हम प्रति दिन 10 से 12 Importent current affairs के प्रश्न उत्तर को याद करे प्रत्येक माह मे कम से कम 300 general knowledge questions with answers हम याद कर सकते है और इसके लिए हमे प्रति दिन मात्र 10 मिनट ही खर्च करना होगा चूकी हमे अन्य विषयो पर भी ध्यान देना आवश्यक हो जाता है अतः प्रतिदिन मात्र 10 मिनट देकर भी हम general awareness & current affairs questions को आसानी से तैयार कर सकते है । यदि आप current affairs quiz questions PDF प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दी गई link से आसानी से Download कर सकते है।
Related post:
Daily Top 10 most Important Current Affairs Quiz 31 january click here
most Important Current Affairs Quiz 1 फरवरी click here