Site icon ExamBaaz

UP PET Current Affairs 2022: यदि PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो करंट अफेयर के इन जरूरी सवालों को एक बार जरूर पढ़ कर जाए

Current Affairs Questions For UPSSSC PET: देश के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कई अलग अलग विषय पर आधारित प्रश्नों का समावेश रहता है। जिनमें से कुछ विषय तो ऐसे होते हैं, जो सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में संबंधित सवाल पूछे जाते है। इन्हीं में से एक करंट अफेयर टॉपिक आता है जो कि स्पोर्ट्स, मनोरंजन, राजनीति, सामाजिक आदि के अंतर्गत रहते है। इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न लगभग सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में  पूछे जाते हैं। यह सवाल हाल ही मे घटित घटनाओ पर आधारित रहते है, यह सवाल कुछ ही सप्ताह बाद आयोजित होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए इन्हें एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेवे.

वर्ष 2022 के समसामयिकी घटनाक्रम पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Current Affairs Questions For UPSSSC PET Exam 2022

Q.1 रूस ने अभी हाल ही में यूक्रेन के क्षेत्रों के विलय की घोषणा कर दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कौन हैं ?

Russia has just recently announced the annexation of the territories of Ukraine. Who is the President of Ukraine ? 

(a) वोल्दिमीर जेलेंस्की / Volodymyr Zelenskyy

(b) एंडर्स बोर्ग / Anders Borg

(c) जायर बोल्सोनारो / Jair Bolsonaro 

(d) इग्नाज़ियो कैसिस / Ignazio Cassis

Ans- a

Q.2 आसरा पेंशन निम्न में से किस राज्य की पेंशन योजना है?

Aasara Pension is the pension scheme of which of the following state? 

(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

(b) ओडिशा / Odisha

(c) तेलंगाना / Telangana

(d) गुजरात / Gujarat

Ans- c 

Q.3 अभी हाल में सुजॉय थाओसेन को निम्न में से किसका महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?

 Recently Sujoy Thaosen has been appointed as the Director General of which of the following?

(a) ITBP

(b) CRPF 

(c) BSF

(d) NDRF

Ans- b

Q.4 निम्न में से किसे इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन (IAF) के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया ? 

Who among the following has been appointed as the Vice President of the International Astronautical Federation (IAF) ? 

(a) आशुतोष शर्मा / Ashutosh Sharma 

(b) अनिल कुमार / Anil Kumar 

(c) सोनू वर्मा / Sonu Verma 

(d) आनंद पाल / Anand Pal

Ans- b 

Q.5 अभी हाल ही में किसने स्थिरता के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार जीता ?

Who recently won the prestigious Golden Peacock Award for Sustainability?

(a) एज़्योर पावर / Azure Power

(b) टाटा पावर / Tata Power 

(c) अडानी पावर / Adani Power

(d) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन / Power Finance Corporation

Ans- a

Q.6 अभी हाल ही में आस्था चौधरी ने राष्ट्रीय खेल में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। वे किस खेल से संबंधित हैं? More recently, Aastha Choudhary set a new record in the national sport. To which sport are they related? 

(a) तैराकी / Swimming

(b) टेबल टेनिस / Table Tennis

(c) खो खो / Kho Kho

(d) बैडमिंटन / Badminton

Ans- a

Q.7 निम्न में से किसके द्वारा राज्य की पहली महिला पीएसी बटालियन बनाई गयी ?

By which of the following the state’s first  women PAC battalion was formed?

(a) हरियाणा / Haryana

(b) उत्तराखण्ड / Uttrakhand

(c) ओडिशा / Odisha

(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

Ans- d 

Q.8 निम्न में से किसने एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सफाई के लिए शीर्ष स्थान प्राप्त किया? Which of the following topped for cleanliness in the category of cities with population above one lakh ?

(a) इंदौर / Indore

(b) सूरत / Surat 

(c) नवी / Navi Mumbai 

(d) भोपाल / Bhopal

Ans- a

Q.9 स्वांते पैबों को अभी हाल ही में चिकित्सा के नोबेल से सम्मानित किया गया है। वे किस देश से संबंधित हैं ? Svante Paibo has just recently been awarded the Nobel in Medicine. Which country do they belong to?

(a) स्वीडन / Sweden

(b) अमेरिका/ America

(c) रूस / Russia

(d) जर्मनी / Germany

Ans- a

Q.10 अभी हाल ही में किस राज्य को ‘आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार – 2022’ से सम्मानित किया गया ?

Which state was recently awarded with ‘Ayushman Excellence Award – 2022’ ?

(a) ओडिशा / Odisha

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(d) राजस्थान / Rajasthan

Ans- c

Q.11 अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा लेखक मार्गदर्शन योजना (युवा) का कौनसा संस्करण शुरू किया? 

Which version of Yuva Writer Guidance Scheme (YUVA) was launched by Prime Minister Narendra Modi recently?

(a) 2.0

(b) 3.0

(c) 4.0

(d) 5.0

Ans- a

Q.12 2 से 8 अक्टूबर तक कौनसा राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है ?

Which National Wildlife Week is  being celebrated from 2nd to 8th October ?

(a) 65 वां

(b) 66 वां

(c) 67 वां

(d) 68 वां

Ans- d

Read more:

UPSSSC PET CURRENT AFFAIRS 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ,करंट अफेयर, के इन जरूरी सवालों को, जरूर पढ़ ले

UPSSSC PET 2022: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल प्रश्न, जहां से एक सवाल परीक्षा में जरूर पूछा जाएगा

इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘समसामयिकी घटनाक्रम’ से जुड़े (Current Affairs Questions For UPSSSC PET) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।

Exit mobile version