UPSSSC PET CURRENT AFFAIRS 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ,करंट अफेयर, के इन जरूरी सवालों को, जरूर पढ़ ले

Spread the love

UPSSSC PET Exam Current Affairs: अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह शनिवार और रविवार यानि 15 व 16 तारीख को उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जिसमे लगभग 37 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बात दे यह एक पात्रता परीक्षा के रूप में है, उत्तर प्रदेश में ग्रुप वी व सी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की पात्रता को जांचने के लिए उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक अहर्तापरीक्षा आयोजित कराई जा रही है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हो तो  इस लेख में हमने समसामयिकी से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किए है जिनकी सहायता से आप परीक्षा में उच्चतम अंकों के साथ बेहतर परिणाम हासिल कर सकेंगे। इन सवालों का परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ ले।

PET परीक्षा में अपना Score बेहतर करने के लिए करंट अफेयर्स इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—current affairs model test paper for UPSSSC PET exam 2022

1. फॉर्चून 500 की रिपोर्ट के अनुसार कौन दुनिया के सर्वाधिक वेतन पाने वाले CEO की सूची में शीर्ष पर हैं / Who has topped the list of world’s highest paid CEOs according to Fortune 500 report ?

(a) एलन मस्क / Elon Musk

(b) टिम कुक / Tim Cook

(c) सत्य नडेला / Satya Nadella

(d) सुंदर पिचाई / Sundar Pichai

Ans- a

2. भारत द्वारा किस नाम से मेड इन इंडिया टीवी संक्रमण त्वचा परीक्षण पेश किए जाने की घोषणा की गई है ?

By which name India has announced to introduce ‘Made in India’ TB infection skin test?

(a) r-TB

(b) c-TB

(c) Bharat – TB

(d) o – TB

Ans- b 

3. भारत का पहला तथा एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय लिक्विड मिरर टेलिस्कोप का अनावरण किस राज्य में किया गया है /  India’s first and Asia’s largest international liquid mirror telescope has been unveiled in which state? 

(a) उत्तराखंड / Uttarakhand

(b) पंजाब / Punjab 

(c) असम / Assam

(d) कर्नाटक / Karnataka

Ans- a

4. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र का महानिदेशक किस नियुक्त किया गया है / Who has been appointed as the Director General of National Informatics Center?

(a) अजय कुमार सूद / Ajay Kumar Sood 

(b) राजेश गेरा / Rajesh Gera

(c) निधि छिब्बर / Nidhi Chhibber

(d) एम. जगदीश कुमार / M. Jagdish Kumar

Ans- b 

5. टाइम्स हायर एजुकेशन अवार्ड्स 2022 की ‘आउटस्टैंडिंग सपोर्ट फॉर स्टूडेंट्स’ श्रेणी के तहत किस भारतीय संस्थान को अत्यधिक सराहना मिली है / Which Indian institution has been highly appreciated under the ‘Outstanding Support for Students’ category of the Times Higher Education Awards 2022? 

(a) एमिटी यूनिवर्सिटी / Amity University 

(b) शूलिनी यूनिवर्सिटी / Shoolini University  

(c) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी / Chandigarh University

(d) सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी / Savitri Bai Phule University

Ans- b

6. वर्तमान में पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष कौन हैं / Who is the present Chairman of Power Finance Corporation Limited?

(a) गुरदीप सिंह / Gurdeep Singh

(b) अल्का मित्तल / Alka Mittal

(c) श्रीकांत माधव वैद्य / Shrikant Madhav Vaidya

(d) रविन्दर सिंह ढिल्लों / Ravinder Singh Dhillon

Ans- d

7. हाल ही में किस संगठन द्वारा ‘जैव विविधता नीति 2022’ जारी की गई है ?

Recently which organization has released ‘Biodiversity Policy 2022’? 

(a) NTPC

(b) ONGC

(c) SAIL

(d) BHEL

Ans- a 

8. नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के पहले सक्रिय अरबपति खिलाड़ी कौन बने हैं /  Who has become the first active billionaire player of the National Basketball Association?

(a) सटीफन करी / Stephen Curry 

(b) लेब्रोन जेम्स / LeBron James

(c) करीम अब्दुल जब्बार / Kareem Abdul Jabbar 

(d) लेरी वर्ड / Larry Word

Ans- b

9. विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता है ?

 When is ‘World Bicycle Day’ celebrated ? 

(a) 2 जून

(b) 20 जून

(c) 5 जून

(d) 3 जून

Ans- d

10. हाल ही में किस संतूर वादक जिन्हें किंग ऑफ स्ट्रिंग’ के नाम से जाना जाता था का निधन हो गया है / Which santoor player who was known as ‘King of String’ has passed away recently?

(a) रूस्तम सोपोरी / Rustom Sopory 

(b) शिवकुमार शर्मा / Shivkumar Sharma 

(c) वर्षा अग्रवाल / Varsha Agarwa

(d) पंडित भजन सोपोरी / Pandit Bhajan Sopori

Ans- d 

11. चुनाव आयोग ने दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए किस ECI स्टेट आइकन नियुक्त किया है / Which ECI state icon has been appointed by the Election Commission for the National Capital Region of Delhi?

(a) शिखर धवन / Shikhar Dhawan

(b) यश दुल / Yash Dul

(c) विराट कोहली / Virat Kohli

(d) मयंक अग्रवाल / Mayank Agarwal

Ans- b

12. हाल ही में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को किस पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है / With which portal Ayushman Bharat Digital Mission has been integrated recently?

(a) किसान सारथी पोर्टल / Kisan Sarathi Portal 

(b) ई. अमृत पोर्टल / E. Amrit Portal 

(c) ई. संजीवनी पोर्टल / E. Sanjeevani Portal 

(d) युक्तधार पोर्टल / Yuktdhar Portal

Ans-  c 

13. किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के साथ भारतीय वायु सेना द्वारा “प्रथम भारतीय वायु सेना विरासत केंद्र” स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए हैं / With which state/UT has been signed by the Indian Air Force to set up the “First Indian Air Force Heritage Centre “?  

(a) नई दिल्ली / New Delhi  

(b) चंडीगढ़ / Chandigarh 

(c) जम्मू कश्मीर / Jammu and Kashmir

(d) गोवा / Goa

Ans- b 

14. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा ‘SHRESHTA’ योजना की शुरुआत की गई है / Recently which ministry has launched ‘SHRESHTA’ scheme?

(a) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय / Ministry of Social Justice and Empowerment

(b) शिक्षा मंत्रालय / Ministry of Education 

(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय / Ministry of Women and Child Development

(d) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय / Ministry of Agriculture and Farmers Welfare

Ans- a

15. सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय उद्यानों व वन्य जीव अभयारण्यों के कितने किलोमीटर के दायरे में खनन और स्थायी संरचनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ?

Mining and permanent structures have been banned by the Supreme Court within how many kilometers of National Parks and Wildlife Sanctuaries?

(a) 1 किमी.

(b) 3 किमी.

(c) 5 किमी.

(d) 7 किमी.

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET CURRENT AFFAIRS 2022: करंट अफेयर के बेहद स्कोरिंग सवाल, जो आगामी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

UPSSSC PET 2022: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल प्रश्न, जहां से एक सवाल परीक्षा में जरूर पूछा जाएगा

इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘समसामयिकी घटनाक्रम’ से जुड़े (UPSSSC PET Exam Current Affairs) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।


Spread the love

Leave a Comment