Site icon ExamBaaz

DRDO Recruitment Last Date Reminder: 630 साइंटिस्ट बी के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 

DRDO Recruitment 2022 Last Date Remider: रिक्रूटमेंट एंड एसेस्मेंट सेंटर यानि आरएसी द्वारा डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ओर्गेनाइज़ेशन (DRDO), डिपार्टमेंट ऑफ साइन्स एंड टेक्नोलॉजी (DST) एवं एरोनोटिकल डेवलपमेंट एजन्सि (ADA) में साइंटिस्ट ‘बी’ तथा इंजीनियर ‘बी’ के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कराये जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2022 है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आरएसी की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in के जरिये अपना आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें, इस प्रक्रिया के जरिये डीआरडीओ में साइंटिस्ट ‘बी’ के 579 पदों पर, डीएसटी में साइंटिस्ट ‘बी’ के 8 तथा एडीए में साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘बी’ के 43 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जाएगी। नियुक्तियों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य  संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन चेक करें। 

जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क 

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए किस वर्ग के अभ्यर्थी को कितना आवेदन शुल्क देना होगा, इसका विवरण नीचे दिया गया है- 

अनारक्षित (जनरल), ओबीसी तथा ईडबल्यूएस के पुरुष आवेदक – 100 रु. 

एससी, एसटी, विकलांगजन महिला आवेदक – कोई शुल्क नहीं 

अभ्यर्थी आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि जमा किया हुआ आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में रिफ़ंड या ट्रान्सफर नहीं किया  जाएगा।

किस पद पर आवेदन के लिए निर्धारित है कितनी आयुसीमा? यहाँ जानें 

DRDODSTADA
UR/EWS – अधिकतम 28 वर्ष OBC – अधिकतम 31 वर्ष SC/ST – अधिकतम 33 वर्ष UR/EWS – अधिकतम 35 वर्ष OBC – अधिकतम 38 वर्ष SC/ST – अधिकतम 40 वर्षUR/EWS – अधिकतम 30 वर्ष OBC – अधिकतम 33 वर्ष SC/ST – अधिकतम 35 वर्ष

इस प्रक्रिया से कर सकेंगे आवेदन 

अभ्यर्थी इन चरणों के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं- 

1. सबसे पहले आरएसी की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाएँ। 

2. यहाँ एडवरटाइज़मेंट सेक्शन में दिख रहे ‘ Advertisement No. 140 – Scientist ‘B’ Recruitment’ टैब पर क्लिक करें। 

3. यहाँ दिख रही ‘Recruitment of Scientists ‘B’ in DRDO/ADA/DST (579/43/8) vacancies’ टैब के अंदर दिख रही “Apply Online” की  लिंक पर क्लिक करें। 

4. नया पेज खुलेगा, यहाँ मोबाइल नं., ई-मेल आईडी तथा जन्मतिथि आदि दर्ज कर लॉगिन आईडी जनरेट करें। 

5. जनरेट किए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें। 

6. पूछी गई जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 

7. आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Read More:

UPSSSC PET 2022: इतिहास में मध्यकालीन भारत से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़े!

Exit mobile version