Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET 2022: परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए 'शिक्षा मनोविज्ञान' के इन सवालों का निकाले हल, और जाने! अपना स्कोर

REET 2022: परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों का निकाले हल, और जाने! अपना स्कोर

Education Psychology Model Question: राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में  सफलता हासिल करने के लिए सिलेबस को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में लाखों युवा शामिल होंगे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा लेवल 1 और लेवल 2 दोनों परीक्षाएं दो पालीयों में ऑफलाइन माध्यम से कराई जाएंगी.

यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस रीट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम रीट परीक्षा के लिए उपयोगी ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक नजर परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ना चाहिए.

रीट परीक्षा में सफलता पाने के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें—education psychology model question for REET level 1 and 2 exam 2022

Q. सिद्धांत जिसमें किसी समस्या के तात्कालिक समाधान को प्रमुखता दी जाती है?

(1) सामीप्यता सिद्धांत

(2) अनुबंधन सिद्धांत

(3) सक्रिय अनुक्रिया अधिगम सिद्धांत

(4) सूझ का सिद्धांत

उत्तर – 4

Q. विलुप्त होना परिणाम है?

(1) अवरोध

(2) पुनर्बलन का अभाव

(3) तनाव

(4) दमन

उत्तर – 2

Q. एक विद्यार्थी अपने समकक्ष व्यक्तियों के समूह के प्रति आक्रमक व्यवहार करता है, और विद्यालय के मानदण्डों को नहीं मानता, इस विद्यार्थी को जिस सहायता की आवश्यकता वह है?

(1) मनोगत्यात्मक क्षेत्र

(2) भावात्मक क्षेत्र

(3) उच्चस्तरीय चिंतन कौशल 

(4) संज्ञानात्मक क्षेत्र

उत्तर – 2

Q. निम्न में से कौन सा मूलवृत्ति संबद्ध संवेग सुमेलित नहीं है?

(1) पलायन – भय

(2) संवेदना – आश्चर्य

(3) युद्धप्रियता-क्रोध

(4) अप्रियता-घृणा

उत्तर -2

Q. पियाजे के अधिगम के संज्ञानात्मक सिद्धांत के अनुसार वह प्रक्रिया जिसके द्वारा संज्ञानात्मक संरचना को संशोधित किया जाता है, कहलाती है?

(1) स्कीमा

(2) प्रत्यक्षण

(3) समायोजन

(4) समावेशन / परिपाक

उत्तर -1

Q. निम्नांकित में से कौन सी परीक्षण के द्वारा मूक एवं बधिरों की बुद्धिमता का परीक्षण होता है?

(1) मौखिक बुद्धिमता परीक्षण द्वारा 

(2) अमौखिक बुद्धिमता परीक्षण

(3) निष्पत्ति परीक्षण

(4) 2 अथवा 3

उत्तर – 4

Q. एक शिक्षक के रूप में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना  बेहद आवश्यक है, क्योंकि-

(1) इससे प्रत्येक शिक्षार्थी को अनुशासित करके के लिए शिक्षकों को बेहतर अवसर मिलते है

(2) ऐसा निर्धारित किया जाता है शिक्षण – प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 

(3) बच्चों के विकास की गति अलग होती है और वह अलग-अलग तरीकों से सीखते हैं

(4) विद्यार्थी हमेशा समूह में सही तरीके से सीखते हैं

उत्तर -3

Q. कोई भी बालक सीखना शुरू करता है?

(1) जब उसे विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाता है।

(2) जब वह बोलना शुरू करता है।

(3) जब वह घर से बाहर निकलता है।

(4) अपने जन्म से ही

उत्तर – 4

Q. प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक गैने के अनुसार अधिगम का उच्चतम स्तर निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(1) श्रृंखला अधिगम 

(2) शाब्दिक साहचर्य अधिगम 

(3) उद्दीपन-अनुक्रिया माध्यम

(4) समस्या समाधान अधिगम

उत्तर-  4

Q. सृजनात्मकता की विशेषता होती है?

(1) मौलिकता

(2) प्रवाहशीलता

(3) लचीलापन

(4) उपरोक्त सभी

उत्तर- 4

Q. मुख्य रूप से अनुदेशन के निर्मित वाद उपागम का तत्व निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है?

(1) अध्यापकों के प्रस्तुतीकरण हेतु विषय-वस्तु का स्पष्ट संगठन 

(2) चुनौतीपूर्ण अधिगम वातावरण तथा सुनिश्चित लक्ष्य 

(3) विद्यार्थी केन्द्रित अनुदेशन

(4) सामाजिक समझौता तथा साझी जिम्मेदारी

उत्तर -1

Read more:

REET 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 23 और 24 जुलाई को होगा आयोजित, पूछे जाएंगे ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के ऐसे सवाल

REET 2022: मनोविज्ञान की कुछ बेहद रोचक प्रश्न, जो रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ (Education Psychology Model Question) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version