REET 2022: मनोविज्ञान की कुछ बेहद रोचक प्रश्न, जो रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

Psychology Practice Set for REET: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाने वाली लेवल वन और लेवल 2 की परीक्षा  के माध्यम से प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी आगामी माह में  46 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे.

 यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो यहां हम परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं आज इस आर्टिकल में हम मनोविज्ञान (Psychology Practice Set for REET) की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न, अभी पढ़े—Psychology Practice Set for REET Exam level 1 and 2 2022

1. समस्त शिक्षण सहयोगी समूहों में होना चाहिए। इसकी वकालत निम्नलिखित में से किस विचारधारा द्वारा की d?/All learning should take place in cooperative groups. It is advocated by which of the following schools of thought? 

(a) वैयक्तिक संरचनावाद / Individual Structuralism

(b) सामाजिक संरचनावाद / Social structuralism 

(c) समाज विरोधी संरचनावाद/ Anti-Social Structuralism

(d) मूलभूत संरचनावाद / Basic structuralism

Ans-b

2. “मनोविज्ञान के व्यवहारात्मक संप्रदाय” की नींव किसने रखी ? / Who laid the foundation of the “behavioral school of psychology”? 

(a) विलियम जेम्स / William James

(b) एडवर्ड लाइनर / Edward Liner 

(c) जॉन बी. वाटसन / John B. Watson 

(d) जॉन डी. वी./ John D.V.

Ans-c

3. अब्राहम मैस्लो से सम्बन्धित है-

(a) संज्ञानात्मक उपागम / Cognitive Maslow is related to Approach 

(b) मानवतावाद उपागम / Humanism Approach 

(c) व्यवहारवाद उपागम / Behavioralism above Approach 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ none of the above

Ans-b

4. मनोवैज्ञानिकों के कौन-से समूह ने महसूस करने योग्य व्यवहार पर अपना ध्यान केन्द्रित किया ?/Which psychologists group of focused their attention on feelable behavior?

(a) व्यवहारवादी / Behaviorist

(b) संरचनावादी / structuralist

(c) प्रकार्यवादी / functionalist

(d) समग्रवादी/ Holistic

Ans-a

5. विभेदक परीक्षण उपयोग मनोवैज्ञानिक ने भारतीय अनुकूलन के अनुसार किया है?/Which psychologist used the differential according to Indian adaptation?

(a) वुडवर्थ / Woodworth 

(b) हरबर्ट / Herbert

(c) जे.पी. गिलफोर्ड / J.P. Guilford

(d) जे. एम. ओझा/J.M. Ojha

Ans-d

6. मनोविज्ञान का एक ऐसा स्कूल है, जो दो प्रश्नः अर्थात् ‘व्यक्ति क्या करता है?’ तथा ‘वह क्यों उसे करता है?’ का क्रमबद्ध उत्तर देता है। इस स्कूल को कहा जाता है- / There is a school of psychology which gives systematic answers to two questions namely ‘What does a person do?’ and ‘Why does he do it? This school is called 

(a) संरचनावाद / structuralism

(b) प्रकार्यवाद / functionalism

(c) व्यवहारवाद / Behaviorism

(d) गेस्टॉल्टवाद/Gestaltism

Ans-b

7. “किसी अनुक्रिया के साथ प्रथम बार युग्मित होने पर ही उद्दीपक पैटर्न सम्पूर्ण साहचर्यात्मक शक्ति प्राप्त कर लेती है।” इस कथन का संबंध निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक से है? / It is only when paired for the first time with a response that the stimulus pattern acquires full associative power. With which of the following psychologists is this statement related? 

(a) थॉर्नडाइक / Thorndike

(b) गुथरी / Guthrie

(c) क्लार्क एल. हल / Clark L. Hal 

(d) बी.एफ. स्कीनर / B.F. Skinner

Ans-b

8. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म का चयन कीजिए / Select the mismatched pair from the following: 

(a) एडलर -वैयक्तिक मनोविज्ञान / Adler- Personal Psychology 

(b) युंग – विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान / Yung -Analytical Psychology

(c) सुलिभान – सामाजिक विश्लेषक /Sulibhan – Social Analyst

(d) फ्रायड- गत्यात्मक मनोविज्ञान / Freframe – Dynamic psychology

Ans-d

9. स्थिर चेतना के तत्त्वों का अध्ययन न करके मानसिक प्रक्रियाओं के अध्ययन पर किस स्कूल द्वारा बल डाला गया ? / Which school emphasized the study of mental processes rather than the study of the elements of fixed consciousness? 

(a) व्यवहारवाद द्वारा / Behaviorism 

(b) संरचनावाद द्वारा / structuralism

(c) प्रकार्यवाद द्वारा / functionalism 

(d) कोई नहीं/ none

Ans-c

10. वुण्ट के अनुसार चेतन अनुभूति के दो प्रमुख तत्व है -/According to Wundt, there main two elements of conscious cognition:

(a) संवेदन तथा भाव / Sensation and emotion

(b) संवेदन तथा प्रतिमा / sensation and image

(c) भाव तथा प्रतिमा / expressions and images

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ none of the above

Ans-a

11. मनोविज्ञान मे स्कीनर द्वारा अपनाए गए दृष्टिकोण को कहा जाता है- / The approach adopted by Skinner in psychology is called 

(a) रिक्त प्राणी उपागम / Vacant animal approach

(b) टाइप-एस उपागम / Type-S Approach

(c) प्रभाव दृष्टिकोण / Impact Approach 

(d) प्रकार्यात्मक उपागम / Functional Approach 

Ans-a

12. अचेतन अभिप्रेरणा का अध्ययन किस दृष्टिकोण के अनुसार अत्यन्त महत्त्वपूर्ण ?/According to which viewpoint is the study of unconscious motivation most important? 

(a) मनोविश्लेषणवाद / Psychoanalyticism 

(b) व्यवहारवाद / Behaviorism

(c) संरचनावाद / structuralism 

(d) प्रकार्यवाद / functionalism

Ans-a

13. उद्देश्यपूर्ण व्यवहारवाद का प्रतिपादन किया /Objective Behaviorism was propounded by

(a) एडवर्ड टॉलमैन / Edward Tolman 

(b) स्कीनर ने / Skinner

(c) मर्रे ने / Murray

(d) वाटसन ने/ Watson

Ans-a

14. “सम्पूर्णता अंशों के योग से बड़ा होता है।” यह कथन किससे संबंधित है?/”The whole is greater than the sum of the parts.” What is this statement related to? 

(a) संरचनावाद / structuralism 

(b) प्रकार्यवाद / functionalism SH

(c) मनोविश्लेषणवाद / Psychoanalyticism

(d) गेस्टॉल्टवाद / Gestaltism

Ans-d

15. आरंभिक यूनानी दर्शनिकों (अरस्तु) तथा प्लेटो ने मनोविज्ञान को कहा । / The early Greek philosophers Aristotle and Plato called psychology….

(a) मन का विज्ञान / Science of mind

(b) आत्मा का विज्ञान / Science of the soul

(c) चेतना का विज्ञान / Science of Consciousness

(d) व्यवहार का विज्ञान / Science of Behavior

Ans-b

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘गेस्टाल्टवाद’ और ‘स्किनर’ के सिद्धांत से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘जीन पियाजे’ और ‘अल्बर्ट बंडूरा’ के सिद्धांत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (Psychology Practice Set for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment