Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में 'समायोजन' से अक्सर पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘समायोजन’ से अक्सर पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

Question on Adjustment for REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से दो Shift में आयोजित की जाएगी, जिसमें शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे इस परीक्षा के आयोजन का समय अब धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है अभ्यर्थियों को चाहिए कि एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें ताकि बेहतर  अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. आपको बता दें कि इस पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को ही आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा, इस दृष्टि से REET एग्जाम को क्वालीफाई करना और भी आवश्यक हो जाता है.

यहां हम परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा मनोविज्ञान से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘समायोजन’ की कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जिनको परीक्षा में पूछे जाने की संभावना बेहद कम है इसलिए इन प्रश्नों का अभ्यास परीक्षा से पूर्व जरूर करें.

समायोजन से जुड़े ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े—education psychology question on adjustment for REET exam 2022 level 1 and 2

1. परस्पर विरोधी आवश्यकताओं को संतुलित करने की व्यवहार सम्बन्धित प्रक्रिया को कहते है.

(A) व्यक्तित्व 

(B) समायोजन

(C) अभिप्रेरणा

(D) बुद्धि

Ans- B

2.”समायोजन एक सतत् प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं और आवश्यकताओं की पूर्ति के मध्य सन्तुलन  स्थापित करता है”, कथन है

(A) स्कीनर

(B) गेट्स

(C) एडलर 

(D) बोरिंग तथा लैगफील्ड

Ans- D

3. निम्न में से कौन-सी समायोजन की विशेषता नहीं है –

(A) यह त्रि-आयामी प्रक्रिया है।

(B) यह एक गत्यात्मक प्रक्रिया है। 

(C) यह एक उपलब्धि प्रक्रिया है ।

(D) यह व्यक्ति एवम् वातावरण के मध्य संतुलन है।

Ans- A

4. निम्न में से कौन-सी समायोजन हेतु आवश्यक शर्त नहीं है –

(A) व्यक्ति की इच्छाएं, विचार, प्रेरणा एवम् लक्ष्य में संतुलन होना चाहिए 

(B) व्यक्ति की इच्छाएं, विचार, प्रेरणा एवम् लक्ष्य की पूर्ति होनी चाहिए

(C) व्यक्ति की इच्छाएं, विचार, प्रेरणा एवम् लक्ष्य को सामाजिक एवम् कानूनी मान्यता होनी चाहिए 

(D) व्यक्ति की इच्छाएं, विचार, प्रेरणा एवम् लक्ष्य की आदर्शवादी उपयोगिता होनी चाहिए

Ans- D

5.’कुसमायोजन व्यक्ति एवम् उसके वातावरण के मध्य असंतुलन का उल्लेख करता है”, कथन है –

(A) शेफर

(B) गेट्स 

(C) बोरिंग

(D) वेलेन्टीन

Ans- B

6. कुसमायोजन कौन-सी विशेषता को प्रकट नहीं करता है –

(A) यह अवास्तविक प्रक्रिया है ।

(B) यह मितव्ययी प्रक्रिया है ।

(C) यह केवल अचेतन एवम् अमूर्त प्रक्रिया है । 

(D) यह अत्यधिक उच्च और अत्यधिक निम्न जीवन लक्ष्य को प्रकट करता है ।

Ans- C

7. भग्नाशा / कुण्ठा (Frustration) है –

(A) व्यक्ति द्वारा महत्वपूर्ण समझी गयी आवश्यकता के अवरूद्ध होने की  प्रक्रिया।

(B) व्यक्ति में एक ही समय में दो विरोधी विचारों और भावनाओं की | उत्पत्ति । 

(C) प्रतिकूल परिस्थितियों की अम्भावना मात्र से उत्पन्न होने वाला संवेगात्मक खिंचाव 

(D) व्यक्ति में मस्तिष्क की क्षमता एवम् कार्यकुशलता में उत्पन्न होने वाली बाधा ।

Ans- A

8. किसी वस्तु, क्रिया, पदार्थ अथवा परिस्थिति से उत्पन्न होने वाला भय कहलाता है –

(A) भीषिका विकृति (Panic Disorder) 

(B) दुर्भीति विकृति (Pholic Disorder)

(C) मनोदशा विकृति (Mood Disorder)

(D) कायाप्रारूप विकृति (Sometoform Disorder)

Ans- B

9. मनोवैज्ञानिक मॉरिस के अनुसार निम्न में से कौनसा दबाव का प्रकार नहीं है –

(A) भौतिक दबाव

(B) मनोवैज्ञानिक दबाव 

(C) सामाजिक दबाव

(D) जैविक दबाव

Ans- D

10. कुर्त लेविन द्वारा प्रस्तुत अन्तर्द्वन्द्र के प्रकारों में कौन-सा प्रकार शामिल नहीं है-

 (A) पद्धति-पद्धति अन्तर्द्वन्द्व (Approach Approach Conflicts) 

(B) वर्जन-वर्जन अन्तर्द्वन्द्व (Avoidence Avoidence Conflicts) 

(C) पद्धति वर्जन अन्तर्द्वन्द्व (Approach Avoidence Conflicts) 

(D) आकर्षण – विकर्षण अन्तर्द्वन्द्ध (Attraction Approach Conflicts)

Ans- D

11. कुण्ठा के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में गलत विकल्प को अलग कीजिए –

(A) कुण्ठा आक्रमण परिकल्पना – क्रोधी, आक्रामक एवम् उत्तेजित व्यवहार

(B) कुण्ठा प्रतिगमन परिकल्पना – आत्महीनता एवम् पलायनवादी व्यवहार

(C) कुण्ठा स्थिरीकरण परिकलपना – एकांकीपन एवम् चिंताशील व्यवहार

(D) कुण्ठा रोग परिकल्पना – कुण्ठित एवम् आपराधिक व्यवहार

Ans- D

12. एक लड़की के समक्ष दो बेहद आकर्षक और नौकरीपेशा लड़कों के विवाह के प्रस्ताव आए है. लड़की दोनों ही लड़कों से प्रभावित हैं और यह तय नहीं कर पा रही है कि वह किससे विवाह करें। यह अन्तर्द्वन्द्व का कौन-सा प्रकार है। 

(A) उपागम-उपागम अन्तर्द्वन्द्व

(B) परिहार परिहार अन्तर्द्वन्द्र

(C) उपागम- परिहार अन्तर्द्वन्द्र 

(D) परिहार-उपागम अन्तर्द्वन्द्व

Ans- A

13. विच्छेदी विकृति (Dissociative Disorder) है

(A) व्यक्ति में सामाजिक सम्बन्धों के प्रति उत्पन्न होने वाला भय। 

(B) व्यक्ति में शारीरिक रोग एवं विकास उत्पन्न होने का भय।

(C) व्यक्ति द्वारा अपनी पहचान भूलकर नई पहचान को ग्रहण करना। 

(D) व्यक्ति में उत्पन्न एकांकीपन और पलायनवादी प्रवृति ।

Ans- C

14. एक बालिका को ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उसे पकड़ रखा है। अथवा कोई उसे देख रहा है या पीछ कर रहा है। बालिका मानसिक तनाव के किस लक्षण को प्रकट कर रही है

(A) अवसाद (Dipression ) 

(B) मनोदशा विकार (Mood Disorder)

(C) संभ्रांति (Paranoia)

(D) उन्माद (Hysteria)

Ans- C

15. निम्न में से कौनसा तनाव का सबसे महत्वपूर्ण कारण है

(A) शारीरिक दोष एवं समस्याएं 

(B) ईच्छाओं और आवश्यकताओं की पूर्ति में बाधा

(C) अपमान जनक व्यवहार

(D) निरन्तर प्राप्त असफलताएं

Ans- B

Read more:

REET 2022: व्यक्तित्व के इस टॉपिक से परीक्षा में पूछे जाते हैं कई सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

REET 2022: परीक्षा में पूछे जाते हैं कोलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत से जुड़े कई सवाल, यहां पढ़ें  संभावित प्रश्न

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘समायोजन‘ (Question on Adjustment for REET 2022) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version