Environment Study Quiz for CTET 2022: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं का आयोजन अगले माह दिसंबर से शुरू होने वाला है सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड पर होगी. जिसके आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है यदि आप भी इस पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण ‘पर्यावरण अध्ययन’ पर आधारित सवालों की श्रंखला आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा. इसलिए इन्हें एक बार जरुर पढ़े.
सीटेट 2022 में उत्तम परिणाम पाने के लिए, पढ़िए! पर्यावरण अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण सवाल—quiz based on Environment study for CTET exam 2022
1. Slash and burn agriculture is known as Bewar in which state of India?
भारत के किस राज्य में काट एवं दाह कृषि को बेवर के नाम से जाना जाता है?
1) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश
2) Jharkhand / झारखंड
3) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
4) Rajasthan / राजस्थान
5) Orissa / ओडिशा
Ans- 3
2. ‘Chappan Maidan’ is related to-
छप्पन मैदान’ सम्बन्धित है-
1) To middle mahi basin / मध्य माही बेसिन से
2) To Hadoti plateau / हाड़ौती पठार से
3) To semi-arid regions / अर्दध-शुष्क से
4) To the eastern plains / पूर्वी मैदानों से
Ans- 1
3. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:
सूची-1 (झील) सूची-2 (राज्य)
1. पुलिकट झील a. उड़ीसा
2. वलर झील b. आंध्र प्रदेश
3. चिल्का झील c. मणिपुर
4. लोकटक झील d. जम्मू कश्मीर
1. 1-b, 2-c, 3-a, 4-d
2. 1-b, 2-d, 3-a, 4-c
3. 1-a, 2-d, 3-b, 4-c
4. 1-c, 2-a, 3-b, 4-d
Ans- 2
4. What is the way to avoid anemia in pregnancy?
गर्भावस्था में अरक्तता से बचने का उपाय है
1) Taking enough rest / पर्याप्त विश्राम करना
2) Drinking milk / दूध पीना
3) Taking rest everyday / प्रतिदिन विश्राम करना
4) Eating enough nutritious and balanced diet / पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक एवं संतुलित आहार ग्रहण करना
Ans- 4
5. Which of the following fibers is obtained from natural sources?
निम्न में से प्राकृतिक स्रोत से कौन-सा तन्तु प्राप्त किया जाता है?
1) Nylon / नायलॉन
2) Cotton / सूत
3) Polyester / पॉलिस्टर
4) Both ‘1’ and ‘2’ / ‘1’ और ‘2’ दोनों
Ans- 2
6. Infectious disease spread through
संक्रामक रोग ——————— द्वारा फैलता है।
1) Air / वायु
2) Water / जल
3) Living organisms / जीवित जंतुओं
4) All of these / ये सभी
Ans- 4
7. Newborn baby’s pulse rate per minute is
नवजात शिशु की प्रति मिनट स्पंद दर कितनी होती है?
1) 80 times / 80 बार
2) 150 times / 150 बार
3) 100 times / 100 बार
4) 120 times / 120 बार
Ans- 2
8. Newborn baby’s first food is
नवजात शिशु का प्रथम आहार होता है।
1) Honey / शहद
2) Water / जल
3) Mother’s milk / माँ का दूध
4) Cow’s milk / गाय का दूध
Ans- 3
9. Which type of fertilizer or manure is useful for gardening?
बागवानी के लिए किस प्रकार का उर्वरक या खाद उपयोगी है?
1) Urea / यूरिया
2) Sodium phosphate / सोडियम फॉस्फेट
3) DAP / डी. ए. पी.
4) Vermi Compost / वरमी कम्पोस्ट
5) None of these / इनमे से कोई नहीं
Ans- 4
10. Plantation agriculture is
वृक्षारोपण कृषि है
1) paddy / धान
2) wheat / गेहूं
3) jute / जूट
4) tea / चाय
5) wool / ऊन
Ans- 4
11. When is a thresher machine used in farming?
खेती में थ्रेशर मशीन का उपयोग कब किया जाता है?
1) before harvesting / कटाई से पहले
2) after harvesting / कटाई के बाद
3) during harvesting / कटाई के दौरान
4) during sowing / बुवाई के दौरान
5) during irrigation / सिंचाई के दौरान
Ans- 2
12. Red laterite soils in Tamil Nadu, Andhra Pradesh and Kerala are more suitable for crops like:
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में लाल लेटराइट मिट्टी फसलों के लिए अधिक उपयुक्त हैं जैसे:
1) cotton / कपास
2) rice / चावल
3) wheat / गेहूं
4) cashew-nut / काजू
5) orchard / बगीचे
Ans- 4
13. Where does ‘Zabo’, the way of doing rural farming, exist?
‘जाबो’, ग्रामीण खेती करने का तरीका, कहाँ विद्यमान है ?
1) Uttarakhand / उत्तराखंड
2) Nagaland / नागालैण्ड
3) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश
4) Mizoram / मिजोरम
5) Tamil Nadu / तमिलनाडू
Ans- 2
14. The state where Jim Corbett National Park is located
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
1) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
2) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
3) Uttarakhand / उत्तराखंड
4) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़
5) Goa / गोवा
Ans- 3
15. Night blindness is caused due to deficiency of
————– की कमी के कारण रतौंधी होती है।
1) Vitamin D / विटामिन D
2) Vitamin A / विटामिन A
3) Vitamin E / विटामिन E
4) Vitamin K / विटामिन K
Ans- 2
Read More:
CTET Exam 2022-23: पर्यावरण अध्ययन में रेलगाड़ी से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ (Environment Study Quiz for CTET 2022) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |