Site icon ExamBaaz

CTET 2022 EVS PRACTICE SET-6: दिसंबर में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता पाने के लिए पर्यावरण अध्ययन के सवालों को, जरूर पढ़ें

Environment Study MCQ for CTET 2022: शिक्षण एक बेहतरीन कैरियर विकल्पों में से एक माना जाता है इसलिए  हर वर्ष लाखों युवा इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसका आयोजन प्रतिवर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा  किया जाता है जिसके माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है जो कि एक सबसे अच्छा जॉब प्रोफेशन है यदि आप भी शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन (EVS) से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको आने वाली परीक्षा के दृष्टिकोण से अभी से शुरू कर देना चाहिए, ताकि बेहतर अंक हासिल किए जा सके.

आगामी सीटेट परीक्षा में उत्तम अंक दिलाएंगे पर्यावरण अध्ययन से जुड़े, यह सवाल—CTET exam 2022 environment study practice MCQ

प्रश्न. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण की अवलोकन विधि का अर्थ है –

(a) बालक को पर्यटन पर ले जाकर अवलोकन कराना ।

(b) प्रयोगशाला में ले जाकर वस्तु का अवलोकन कराना । 

(c) कक्षा में ही वस्तु का अवलोकन कराना।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

Ans-  a 

प्रश्न. जल से संबंधित त्यौहारों को समुदायों द्वारा मनाने को  ज्ञात करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त युक्ति कौन-सी  है?

(a) सहपाठी द्वारा सीखना

(b) समुदायों के त्यौहारों के वीडियो देखना

(c) परिवार तथा समुदायों में बुजुर्गों से बातचीत करना 

(d) शिक्षक से चर्चा करना

Ans- c

प्रश्न. निम्न में से कौन सामाजिक – सांस्कृतिक वातावरण का उदाहरण है?

(a) जल

(b) जंगल

(c) स्मारक

(d) समुदाय

Ans- d

प्रश्न. पाठ योजना में EVS की विषय-वस्तु के विश्लेषण हेतु निम्न में से कौन-सा आवश्यक चरण है? 

(a) सामग्री के उद्देश्यों का गठन करना 

(b) सामग्री को सिखाने के संसाधनों की पहचान करना

(c) अनुदेशीय उद्देश्यों के आकलन की परियोजना बनाना 

(d) संकल्पना मानचित्र बनाना

Ans- d 

प्रश्न. पर्यावरण अध्ययन (NEP 2020 के अनुसार) में अनुभावात्मक सीखने में वृद्धि के लिए शिक्षण – शास्त्रीय अभ्यास का चुनाव कीजिए ?

1. पर्यावरण अध्ययन की चुनिंदा अवधारणाओं पर ध्यान केन्द्रित करना

2. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण में कला का एकीकरण करना

3. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण में कहानी कहने का एकीकरण करना

(a) केवल 1 

(b) केवल 2

(c) केवल 2 एवं 3

(d) केवल 1 एवं 2

Ans- c 

प्रश्न. रेशम का धागा किसका बना होता है?

(a) सेलुलो

(b) कैल्शियम कार्बोनेट

(c) प्रोटीन 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

प्रश्न. राष्ट्रीय जैविक खेती संस्थान निम्नलिखित में से किस  स्थान पर स्थित है? 

(a) Lucknow / लखनऊ 

(b) Ghaziabad / गाजियाबाद 

(c) Noida / नोएडा 

(d) Rohtak / रोहतक 

Ans- b

प्रश्न. शीला ने कक्षा-11 के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए उप-प्रकरण पशु लिया। निम्न में से कौन-से प्रकरण उनके अधिगम के विस्तार के लिए लाभदायी होंगे?

(a) किसी कविता से स्थानिक पशुओं के नामों का उच्चारण करना

(b) प्राणी उद्यान के पशुओं तथा स्थानिक पशुओं के चित्रों को देखना

(c) प्राणी उद्यान में पशुओं जानवरों को देखना

(d) पशुओं के चित्रों के कट-आउट देखना

Ans- c

प्रश्न. रेशम का धागा किसका बना होता है?

(a) सेलुलो

(b) कैल्शियम कार्बोनेट

(c) प्रोटीन 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

प्रश्न. राष्ट्रीय जैविक खेती संस्थान निम्नलिखित में से किस  स्थान पर स्थित है? 

(a) Lucknow / लखनऊ 

(b) Ghaziabad / गाजियाबाद 

(c) Noida / नोएडा 

(d) Rohtak / रोहतक 

Ans- b

प्रश्न. पर्यावरण अध्ययन की चुनिंदा अवधारणाओं पर ध्यान केन्द्रित करना

2. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण में कला का एकीकरण करना

3. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण में कहानी कहने का एकीकरण करना

(a) केवल 1 

(b) केवल 2

(c) केवल 2 एवं 3

(d) केवल 1 एवं 2

Ans- c 

प्रश्न. पर्यावरणीय अध्ययन में शैक्षणिक भ्रमण का मूल उद्देश्य है –

(a) बच्चों की ऊर्जा को विकसित करना 

(b) छात्रों के लिए प्रत्यक्ष अनुभव

(c) समाजीकरण को बढ़ावा देना

(d) टीम भावना बढ़ाना

Ans- b 

प्रश्न. समूह कार्य से पर्यावरण अध्ययन कर रहे बच्चों की सामाजिक  वैयक्तिक विशेषताओं के आकलन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण सर्वाधिक उपयुक्त होगा? 

(a) निर्धारण मापनियाँ

(b) दत्तकार्य

(c) कागज पेंसिल परीक्षण

(d) मौखिक प्रश्न

Ans- b 

प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन के लिए कौन-सी  विधि प्रभावशाली है?

(a) योजना विधि

(b) कहानी विधि

(c) व्याख्यान विधि

(d) वाद-विवाद

Ans- b  

प्रश्न. पर्यावरण अध्ययन विषय में रूचि उत्पन्न करने के लिए छोटी कक्षाओं में पढ़ाने का तरीका होना चाहिए?

(a) आगमन

(b) मनोरंजक एवं खेल संबंधी

(c) निगमन का 

(d) रटने का

Ans- b  

प्रश्न. विशिष्ट से सामान्य का सिद्धान्त निम्न में से किसमें प्रयोग होता है? 

(a) विश्लेषण विधि

(b) स्वतः शोध विधि

(c) संश्लेषण विधि 

(d) आगमन विधि

Ans- d 

प्रश्न.  निम्नलिखित जानवरों में से किस समूह में उत्कृष्ट दृष्टि है और मनुष्यों की तुलना में चीजों को चार गुना अधिक देख सकते हैं? 

(a) मधुमक्खियों, मच्छरों, तितलियों

(b) बाघ, तेंदुआ, बैल

(c) सांप, रेशम के कीड़े, छीपकली

(d) चील, बाज, गिद्ध

Ans- d 

Read more:

CTET EXAM 2022: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से जुड़े ऐसे ही सवाल बढ़ाएंगे CTET परीक्षा में आपका स्कोर, अभी पढ़े

CTET EXAM 2022: ईवीएस NCERT के बेहद रोचक और अटपटे सवाल, जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

यहां हमने पर्यावरण अध्ययन (EVS) से पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों (Environment Study MCQ for CTET 2022) का अध्ययन किया जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version