CTET EXAM 2022: ईवीएस NCERT के बेहद रोचक और अटपटे सवाल, जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

EVS Objective Question for CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आगामी दिसंबर माह में होने वाली है  जिसकी तैयारी देश के लाखों युवा शिक्षक बनने की चाहे लिए प्रतिवर्ष करते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है यह एक पात्रता परीक्षा मात्र है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को एक Score कार्ड प्रदान किया जाता है जिसकी वैलिडिटी आजीवन होती है यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम पर्यावरण अध्ययन (EVS) में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण और रोचक सवाल लेकर आए हैं. जो सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं,  इन सवालों का अध्ययन परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के लिए एक बार जरूर करें.

सीटेट में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न—EVS NCERT Objective Question for CTET exam 2022

Q. मिट्टी की परत के एक इंच के गठन में कितने साल लगते हैं?/How much years does formation of an inch of soil layer takes?

A. 10 से 20 वर्ष /10 to 20 years

B. 200 से 300 वर्ष/200 to 300 years 

C. 50 से 100 वर्ष/50 to 100 years

D. 100 से 1000 वर्ष /100 to 1000 years

Ans- D 

Q. भारत में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है?/In which state is the Lokpriya Gopinath Bordoloi International Airport located in India?

A. पटना

B. गुवाहाटी

C. हैदराबाद

D. भोपाल

Ans- B 

Q. निम्नलिखित में से कौन से रोग जन्मजात हैं?/ Which among the following diseases are the diseases by birth?

i. हीमोफीलिया/Haemophilia

ii. हैजा/Cholera

iii. वर्णान्धता/Colour blindness

iv. Dysentery

A. i, ii 

B. ii, iii

C. iii, iv

D. I, iii

Ans- D 

Q. पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते हैं। इसका कि-/The birds move their neck very often because –

A. उड़ सकते हैं। कारण है।/They can fly.

B. पक्षियों की आँखों की पुतली घूम नहीं सकती। /The birds eyes are fixed.

C. पक्षियों की आँखें छोटी होती है।/The birds have small eyes.

D. उनके कान पंखों से ढके होते हैं। /Their ears are covered with feathers.

Ans- A 

Q. It is necessary for our body but it is not a nutrient ————/ यह हमारे शरीर के लिए जरूरी है लेकिन पोषक तत्व नहीं है ————-/

A. Minerals

B. Water 

C. Fats

D. Roughage

Ans- B 

Q. रुबीना आम पसंद करती है । वह इन्हें जाड़े के लिए संरक्षित करना चाहती है। निम्नखित में से कौन सा तरीका संरक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?/Rubina loves mangoes. She wants to preserve these for winters. Which one of the following is a good way of preserving them ?

A. जूस तैयार करना और वायुरोधी डिब्बे में संचित करना।/Prepare juice and store in an airtight container.

B. प्लास्टिक के थैले में रखना/ Put in a plastic bag. 

C. रेफ्रिजरेटर में संचित करना ।/Store in a refrigerator.

D. अचार और ‘आम पापड़’ बनाना ।/Make ‘aam papad’ and pickle

Ans- D 

Q. हमारा पर्यावरण किससे निर्मित है -/Our environment is made up of –

A. भौतिक कारक/Physical factors 

B. जैविक कारक/Biological factors

C. सांस्कृतिक कारक /Cultural factors

D. उपरोक्त सभी/All of the above

Ans- D 

Q. पृथ्वी के ———- % भाग पर जल पाया जाता है। /Water is found on —————- % of earth.

A. 71% 

B. 33%

C. 45%

D. 55%

Ans- A 

Q. निम्न में से कौन सा प्राणी नम त्वचा की मदद से सांस लेता है?/ Which of the following creature breathe with the  help of moist skin?

A. केंचुआ /Earthworm

B. मछ्ली /Fishes

C. गौरैया/Sparrow

D. चूहा/Mouse

Ans-  A 

Q. इग्लू का उपयोग ध्रुवीय क्षेत्रों में रहने के लिए किया जाता है। क्योकि ——- वे के बने होते हैं /Igloos are used for living in polar areas as they are made of

A. ईंटें जो ऊष्मारोधी होती हैं/Bricks that are insulator of heat

B. ईटें जो ऊष्मा की संवाहक होती हैं /Bricks that are conductors of heat 

C. हिम खंड जो उष्मा के संवाहक हैं।/Snow blocks that are conductors of heat.

D. बर्फ के खण्ड जो ऊष्मारोधी होते हैं। /Snow blocks that are insulator of heat.

Ans- D 

Q. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?/ Which one of the pairs is not matched correctly? 

A. थायमाइन/Thiamine             –   बेरीबेरी/Beriberi

B. एस्कॉर्बिक एसिड/ Ascorbic acid  –   स्कर्वी /Scurvy

C. विटामिन A          –    रंग-अन्धता 

D. विटामिन K        –     रक्त का थक्का

Ans-  C 

Q. ओलंपिक के आदर्श वाक्य में ‘एल्टियस’ (Altius) शब्द का क्या अर्थ है?  What does the word ‘Attius’ Mean in the Olympic motto?

A. उच्च/Higher

B. तीव्र /Faster

C. मजबूत/Stronger 

D. कम/Low

E. उपरोक्त में से कोई नहीं/None of the above

Ans- A 

Q. प्रोटीन की आवश्यकता ………………के लिए होती है?/Protein is needed for?

A. मांसपेशियों की वृद्धि/ For growth of muscles

B. हृदय प्रक्रियाओं/For heart processes

C. अच्छी दृष्टि/For healthy eyesight

D. त्वरित ऊर्जा/For quick energy

Ans- A 

Q. आर.एच. व्हीटकर के अनुसार, निम्न में से कौन मोनेरा जगत से संबंधित है?/According to RH Whittaker which among the  following the kingdom Monera related with – 

A. फाइटोप्लैंकटन, जूप्लैंकटन /Phytoplankton, zooplankton

B. यीस्ट, फफूंद, मशरूम/Yeast, moulds, mushrooms

C. जीवाणु, नौली हरी शैवाल /Bacteria, blue green algae

D. इनमें से कोई नहीं/None of the above

Ans- C 

Q. निम्न में से कौन तीव्र गति से गर्म हो जाता है?Which one of the following gets heated faster?

A. भू-खंड/Land 

B. पानी/Water

C. वायुमंडल /atmosphere

D. उक्त में से कोई नहीं/None of the above

Ans- A 

CTET 2022 EVS Practice Set 5: दिसंबर में होने वाली CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो पर्यावरण अध्ययन (EVS) के इन सवालों को, रट लीजिए!

CTET EVS Pedagogy PYQ’s: पिछले वर्ष सीटेट परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से पूछे गए इन सवालों को हल कर, समझे परीक्षा का पैटर्न

यहां हमने पर्यावरण अध्ययन (EVS) से पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों (EVS Objective Question for CTET 2022) का अध्ययन किया जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment