Site icon ExamBaaz

CTET December 2022 NCERT EVS: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले, बेहद बेसिक लेवल के सवाल क्या? आप जानते हैं, इनके सही जवाब!

CTET EVS Model Test Paper 2022: सीबीएसई के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों युवा शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होते हैं, यदि आप भी सीबीएसई के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए याद काम से आज हम यहां पर्यावरण अध्ययन में पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले कुछ बेहद रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नों (CTET EVS Model Test Paper 2022) को आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको उत्तम परिणाम दिलाने में सहायक होगा इसलिए नहीं किया जरूर पढ़ें.

पर्यावरण अध्ययन से परीक्षा में पूछे जाने वाले एनसीआरटी पर आधारित कुछ रोचक सवाल, यहां पढ़िए—CTET exam 2022 EVS NCERT based Model Test Paper 2022

1. कर्णम मल्लेश्वरी का सम्बन्ध है –

(a) बैडमिण्टन

(b) एथलेटिक्स

(c) वेट लिफ्टिंग 

(d) कुश्ती

Ans- c 

2. बांस या लकड़ी के घर प्रायः पाये जाते है –

(a) मिजोरम

(b) असम

(c) नागालैण्ड

(d) उड़िसा

Ans- b 

3. खतमबंद का प्रयोग किया जाता है –

(a) डोंगे 

(b) हाउसबोट

(c) टेन्ट

(d) इग्लू

Ans- b 

4. वेब के नाम से किस जीव का आश्रय जाना जाता है –

(a) मधुमक्खी

(b) मकड़ी

(c) साँप

(d) चींटी

Ans- b 

5. कौन-सी पक्षी दो पत्तों को आपस में सीलकर घोसले का निर्माण करती है –

(a) वीवर

(b) जुलाही

(c) दार्जिन

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- c 

6. जीव के आश्रय को प्रभावित करने वाला कारक है –

(a) जगह की भौगोलिक स्थिति

(b) जगह की जलवायु

(c) उपलब्ध वस्तुएँ

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

8. लाइकेन किसका प्राकृतिक सूचक है –

(a) जल प्रदुषण

(b) मृदा प्रदुषण

(c) वायु प्रदुषण

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- c 

9. इयास के नाम से किसका बच्चा जाना जाता है –

(a) बाज

(b) घोड़ा

(c) कंगारू

(d) कुत्ता

Ans- a 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव है जो चलता भी है और उड़ता भी है –

(a) मेढ़क

(b) कॉकरोच

(c) कंगारू

(d) बंदर

Ans- b 

11. जरायुज का उदाहरण है –

(a) मनुष्य

(b) कुत्ता

(c) गाय

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

12. कलिका द्वारा प्रजनन का कार्य करते है –

(a) गुलाब

(b) आलू

(c) गुड़हल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

13. छिपकली में श्वसन अंग है –

(a) त्वचा

(b) फेफड़े

(c) वातक

(d) गील

Ans- b 

14. बालकों में दुध के दाँत होते है –

(a) 12

(b)14

(c)16

(d) 20

Ans- d 

15. दो से चार घण्टे निम्नलिखित में से कौन सोता है –

(a) स्लॉथ 

(b) गधा

(c) हॉथी

(d) जिराफ

Ans- c

Read more:

CTET 2022 EVS Pedagogy: पर्यावरण शिक्षण के बेहद रोचक सवाल, जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर अंक दिलाएंगे, अभी पढ़े

CTET EVS NCERT Question: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण और बेहद रोचक सवाल, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version